Google Pay Credit Card: भारत के डिजिटल पेमेंट मामले में एक नया अध्याय जुड़ गया है। Google Pay ने अपना पहला क्रेडिट कार्ड पेश कर दिया है। इसे खास तौर पर भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। Axis Bank के साथ मिलकर लॉन्च किया गया यह को-ब्रांडेड कार्ड RuPay नेटवर्क पर आधारित है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे सीधे UPI से जोड़ा जा सकता है। यानी अब क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने के लिए कार्ड स्वाइप या टाइप करने की जरूरत नहीं, UPI के जरिए ही लेनदेन पूरा हो जाएगा।
डिजिटल पेमेंट में बड़ा बदलाव! Google Pay का नया क्रेडिट कार्ड UPI से जुड़ा है और हर ट्रांजैक्शन पर देता है तुरंत कैशबैक। जानिए पूरी डिटेल।
UPI के साथ क्रेडिट कार्ड का आसान इस्तेमाल
भारत में UPI पहले ही रोजमर्रा की जरूरत बन चुका है। इसी ट्रेंड को देखते हुए Google Pay ने अपने क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करने की सुविधा दी है। इससे यूजर्स दुकानों, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और व्यापारियों को उसी तरह भुगतान कर सकेंगे, जैसे वे सामान्य UPI ट्रांजैक्शन करते हैं। फर्क सिर्फ इतना होगा कि भुगतान सीधे बैंक बैलेंस से नहीं, बल्कि क्रेडिट लाइन से किया जाएगा।
रिवॉर्ड्स का तरीका बदला, तुंरत दिखेगा अकाउंट में
इस कार्ड की सबसे बड़ी खासियत इसका इंस्टेंट रिवॉर्ड सिस्टम है। आम तौर पर क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाला कैशबैक या रिवॉर्ड महीने के अंत में या तय सीमा पूरी होने पर मिलता है, लेकिन Google Pay ने इस अनुभव को सरल बना दिया है। हर ट्रांजैक्शन पर मिलने वाला रिवॉर्ड तुरंत यूजर के अकाउंट में दिखेगा, जिसे अगली खरीदारी में तुरंत इस्तेमाल किया जा सकेगा। Google के सीनियर डायरेक्टर शरथ बुलूसु ने बताया कि इस फीचर पर विशेषतौर पर काम किया गया है जिससे ग्राहकों को रिवॉर्ड रिडीम करने में ज्यादा परेशानी न हो।
READ MORE- iPhone के बाद अब भारत में Apple की नई तैयारी
बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच उठा डेग
भारत में RuPay क्रेडिट कार्ड और UPI का कॉम्बिनेशन पहले ही चर्चा में है। PhonePe, SBI Cards, HDFC और Paytm जैसे प्लेटफॉर्म इस दिशा में कदम बढ़ा चुके हैं। ऐसे में Google Pay की एंट्री यह साफ संकेत देती है कि कंपनी भारतीय फाइनेंशियल मार्केट में अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहती है। खास बात यह है कि फिलहाल Mastercard और Visa कार्ड्स को UPI से लिंक नहीं किया जा सकता, जिससे RuPay आधारित कार्ड्स को बढ़त मिल रही है।
READ MORE- AI और क्रिएटिव दुनिया: क्रिएटर्स ने बनाई नई Coalition, नियमों की मांग तेज
EMI विकल्प से बढ़ेगी क्रेडिट की पहुंच
Google Pay का यह क्रेडिट कार्ड सिर्फ भुगतान तक सीमित नहीं है। इसमें यूजर्स को अपने मासिक बिल को छह या नौ महीने की EMI में बदलने का विकल्प भी मिलता है। इससे बड़े खर्चों को आसान किस्तों में चुकाना संभव होगा। भारत में अभी भी बड़ी आबादी औपचारिक क्रेडिट सिस्टम से बाहर है, ऐसे में यह सुविधा नए यूजर्स को क्रेडिट की दुनिया से जोड़ने में मदद कर सकती है।
डिजिटल फाइनेंस के भविष्य की झलक
Google Pay का यह प्रयास नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च नहीं है, बल्कि UPI और क्रेडिट के मेल से डिजिटल पेमेंट के भविष्य की झलक दिखाता है। देता है। आने वाले समय में यह देखना होगा कि Google Pay का यह मॉडल भारतीय यूजर्स की भुगतान आदतों को किस हद तक बदल पाता है।
