कैसे खर्च कर सकेंगे JioCoin? जानें कैसे कमाएंगे इससे पैसे

4 mins read
157 views
Reliance Jio
February 18, 2025

JioCoin के लॉन्च होने के बाद JioCoin कमाने की होड़ मची है, लेकिन लोगों को अभी भी यह नहीं पता है कि JioCoin का इस्तेमाल कहां किया जा सकता है।

JioCoin: Jio ने कुछ दिन पहले ही JioCoin लॉन्च किया है, जिसके बाद से यह सुर्खियों में बना हुआ है। अधिकतर लोगों को अब पता चल गया है कि वह JioCoin से कैसे कमा सकते हैं। JioCoin को खर्च कैसे करना है इसके बारे में अभी तक किसी को नहीं पता है।

JioCoin कमाने के लिए यूजर JioSphere ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं। इस ब्राउजर पर एक्टिविटी के जरिए यूजर्स को JioCoin मिलता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि JioCoin कैसे खर्च कर सकते हैं, जिसके बाद आप कमाए गए JioCoin को आसानी से खर्च कर पाएंगे।

मार्केट में पहले से है Tata Tata NeuCoin

बता दें कि JioCoin को हाल ही में लॉन्च किया गया है, लेकिन Tata ने काफी समय पहले ही Tata NeuCoin को पेश कर दिया है। Tata NeuCoin को Big Basket और Tata के दूसरे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके कमाया जाता है। Tata NeuCoin एक तरह का रिवॉर्ड पॉइंट है, जो आपके बिल की कुल राशि को थोड़ा कम कर देता है।

क्या है Jio Coin

Jio ने JioCoin के बारे में अभी तक कुछ भी साफ नहीं किया है कि JioCoin क्रिप्टोकरेंसी या सिर्फ रिवॉर्ड पॉइंट। हालांकि, एक्सपर्ट का कहना है कि JioCoin  सिर्फ रिवॉर्ड पॉइंट होगा और यह Tata के NeuCoin की तरह ही काम करेगा। वहीं, Jio भी क्रिप्टोकरेंसी की तर्ज पर JioCoin को आगे ले जा सकता है, लेकिन इसके बारे में सही जानकारी आने वाले समय में ही मिल पाएगी।

कहां खर्च करेंगे JioCoin

Reliance Jio की ओर से अभी एक JioCoin की कीमत तय नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक JioCoin की कीमत करीब 43 रुपये हो सकती है। अगर JioCoin रिवॉर्ड पॉइंट की तरह काम करता है, तो आप इसका यूज Jio Mart, Jio Phone recharge या फिर दूसरे Jio प्लेटफॉर्म पर कर सकते हैं। वहीं, अगर यह क्रिप्टोकरेंसी की जगह ले लेता है तो आप इसे Bitcoin की तरह बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Grok 3
Previous Story

क्या है Grok 3 AI? यहां जानें हर सवाल का जवाब

OpenAI
Next Story

AI ChatBot से न करें ये बातें, सीक्रेट हो जाएंगे लीक!

Don't Miss