असली है या नकली? कैसे करें QR कोड की पहचान, यहां देखें

5 mins read
33 views
QR code
January 14, 2025

QR कोड स्कैन करके भुगतान करना आसान और सुविधाजनक है, लेकिन यह धोखाधड़ी का एक आम तरीका भी बन गया है। जालसाज नकली QR कोड का इस्तेमाल करके आपके पैसे चुरा सकते हैं।

Real Or Fake QR Code: QR कोड को स्कैन करके पेमेंट करना बहुत आसान तरीका है। आज के समय में QR कोड छोटी से छोटी दुकानों पर मौजूद होता है। हर छोटे-बड़े भुगतान के लिए QR कोड का यूज किया जाता है। इनमें PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे किसी भी UPI पेमेंट एप की मदद से ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है, लेकिन इसके कई नुकसान भी है। QR कोड को स्कैन करके पेमेंट करना आपके लिए खतरनाक भी हो सकता है।

कैसे करें असली-नकली में पहचान

नकली QR कोड को देखकर उनकी पहचान नहीं की जा सकती है क्योंकि हर QR कोड एक जैसा ही दिखता है। अगर कुछ बातों को लेकर सावधानी बरती जाए तो आप ऐसे धोखाधड़ी से बच सकते हैं।

साउंड बॉक्स का यूज करें

नकली QR कोड से बचने के लिए भुगतान रिसीवर और भुगतान करने वाले व्यक्ति दोनों को सतर्क रहना होगा। भुगतान रिसीवर को QR कोड के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने के लिए साउंड बॉक्स का यूज करना चाहिए, ताकि अगर कोई नकली QR कोड पर भुगतान करता है, तो उसे समय रहते पहचाना जा सके।

भुगतान करने से पहले वेरिफाई करें

यदि आप QR कोड स्कैन करके भुगतान कर रहे हैं, तो QR कोड स्कैन करने के बाद स्टोर या मालिक का नाम वेरिफाई करें। पेमेंट करने से पहले, यूजर्स को यह जांचना होगा कि भुगतान किस खाते में भेजा जाएगा, क्योंकि QR कोड को स्कैन करते समय उसके धारक का नाम दिखाई देता है। यदि स्टोर या व्यक्ति का नाम गलत है तो भुगतान नहीं किया जाना चाहिए।

गलत कोड की Google से करें पहचान

अगर आपको QR कोड स्कैनर संदिग्ध लगता है, तो आपको Google Lens से QR कोड को स्कैन करना चाहिए। इससे आपको पता चल जाएगा कि URL कहां रीडायरेक्ट हो रहा है।

पैसे लेने के लिए न करें स्कैन

पैसे प्राप्त करने के लिए QR कोड का यूज नहीं करना चाहिए। अगर आपको किसी से पैसे लेना है तो QR कोड को स्कैन करने की कोई जरूरत नहीं है। यह धोखाधड़ी का कारण बन सकता है। QR कोड को स्कैन करके UPI पिन डालते ही आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

PhonePe
Previous Story

Maha Kumbh 2025: PhonePe के इंश्योरेंस में यात्रियों को मिलेंगी कई सुविधाएं

Jio
Next Story

Jio ने सियाचिन ग्लेशियर पर इंस्टॉल किया 5G नेटवर्क, बना पहला ऑपरेटर

Latest from Cybersecurity

Supreme Court

SC की वॉर्निंग, यह वेबसाइट चुरा रहा आपका प्राइवेट डेटा

सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने एक फर्जी वेबसाइट के बारे में चेतावनी देते हुए पब्लिक नोटिस जारी किया है। यह वेबसाइट लोगों की प्राइवेट जानकारी

Don't Miss