स्कैमर्स को कैसे पता चलता है आपकी सारी डिटेल्स?

7 mins read
46 views
cyber crime
January 7, 2025

Cyber Crime: देश में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्कैमर्स लोगों को अलग-अलग तरीकों से ठग रहे हैं। इन सबके बीच एक सवाल सबके मन में आता है कि आखिर  स्कैमर्स आपकी सारी डिटेल्स कैसे  हासिल कर लेते हैं? आपके बैंक डिटेल से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक स्कैमर्स को सब कुछ कैसे पता चल जाता है, जिसकी मदद से आपको फंसाया जाता है। इन्हीं सब सवालों का जवाब आज आपको देने वाले हैं।

यूएस ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम ने हाल ही में इस पर एक एनालिसिस किया है, जिसमें ये पता चला है कि साइबर अपराधी अब एक प्रोफेशनल इंडस्ट्री की तरह काम कर रहे हैं। इनमें से ज्यादातर स्कैमर्स साउथ ईस्ट एशिया से हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, UNODC के क्षेत्रीय विश्लेषक जॉन वोजिक ने कहा कि ‘सर्व‍िस के रूप में अपराध’ का एक नया मॉडल सामने आया है। AI और क्रिप्टो का इस्तेमाल और अंडरग्राउंड ऑनलाइन मार्केट इसे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं।

स्कैमर्स तक कैसे पहुंचती है आपकी जानकारी

पहले स्कैमर्स सिर्फ रैंडम कॉल करते थे। कुछ मामलों में उन्होंने चोरी किए गए डेटाबेस का इस्तेमाल किया है, लेकिन आज स्कैमर्स सस्ते में नाम वाले फोन नंबर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए स्कैमर्स हर महीने एक छोटी राशि का भुगतान करके नामों या नंबरों की सूची की सदस्यता लेते हैं जिसे हर कुछ महीनों में अपडेट किया जाता है।

लोगों को यह जानने की जरूरत है कि उनकी डिटेल्स इंटरनेट पर आराम से उपलब्ध है और इसका इंडस्‍ट्र‍ियल लेवल पर इसका यूज किया जा रहा है। पहले जो जानकारी संवेदनशील थी, वह अब उतनी संवेदनशील नहीं रह गई है।

आपने खुद दी सहमति

वैसे भी, नाम, पता आदि वाली लिस्ट Facebook, Instagram आदि से आती हैं। ऐप्स के पास आपके फोन की ज्यादातर चीजों तक पहुंच होती है, जैसे नंबर, नाम, ईमेल, स्थान, आपके कैलेंडर में चीजें, आपकी संपर्क सूची, कौन से ऐप इंस्टॉल हैं, आदि सभी शामिल होते हैं। सोशल मीडिया सेवा प्रदाता डेटा को पैकेज करता है और इसे अन्य पार्टियों को बेचता है, जो डेटा को छांटते हैं, फिर से पैकेज करते हैं और बेचते हैं।

यही कारण है कि सोशल नेटवर्किंग का यूज करने वाले लोगों को स्कैमर्स से टेक्स्ट, कॉल और स्पैम कॉल मिलते हैं। जब आपने “मैं सहमत हूँ” पर टैप किया, तो आपने इस पर सहमति जताई। यानी की आपने स्वेच्छा से अपना फोन नंबर दिया और इसे इंटरनेट पर डॉक करने के लिए कहा।

कैसे बचें

इससे बचने के लिए आपको सोशल मीडिया से दूर रहने की जरूरत है। अपना फोन नंबर बदलें और जो नया नंबर आपको मिलेगा, उसे पहले किसी सोशल मीडिया यूजर के साथ शेयर नहीं किया जाना चाहिए। इसे जांचने के लिए अपना नाम या फोन नंबर Google करके शुरू करें। वहीं, ऐसा ही किसी ऐसे व्यक्ति के नाम या नंबर के साथ करें जिसे आप जानते हैं और जो सोशल मीडिया पर नहीं है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Technical News
Previous Story

Starlink पाकिस्तान में भी देगा सैटेलाइट इंटरनेट, करवाया रजिस्ट्रेशन

cyber crime
Next Story

भारत में क्यों बैन है ये डिवाइस? गलती से भी न करें इसका इस्तेमाल

Latest from Cybersecurity

Don't Miss