साइबर क्रिमिनल्स लोगों के संग कैसे करते हैं Ransomware Attack

5 mins read
87 views
Ransomware Attack
February 21, 2025

Ransomware Attack के कई मामले सामने आए हैं। इन दावों में अटैकर आतंकवादियों के शेयर वापस पाने के लिए पैसे मांगते हैं।

Ransomware Attack: साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए कई तरीके अपनाते हैं। इनमें से ही एक तरीका Ransomware Attack का है। क्रिमिनल्स इसमें आपके कंप्यूटर या सिस्टम को लॉक कर देते हैं, फिर उसे अनलॉक करने के लिए पैसे की डिमांड करते हैं। इससे सबसे ज्यादा खतरा कंपनियां, इंस्टीट्यूट और दूसरे संगठनों को है। इसके अलावा यह फ्रॉड किसी भी व्यक्ति के साथ भी हो सकता है। इससे जुड़े कई मामले भी सामने आ चुके हैं। ऐसे में आइए जानते हैं Ransomware Attack क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है।

कैसे होता है फ्रॉड

अपराधी मलेशियस सॉफ्टवेयर के माध्यम से किसी टारगेट सिस्टम में मैलवेयर को पहुंचाते हैं। यह मैलवेयर डिवाइस को लॉक कर सकता है या उसे इस्तेमाल करने लायक नहीं छोड़ेगा। यह डिवाइस से सारे डेटा चुरा सकता है, उसे डिलीट कर सकता है या एन्क्रिप्ट कर सकता है। यह मैलवेयर आपके डिवाइस से दूसरे लोगों या कंपनियों के डिवाइस पर भी हमला कर सकता है। इसके अलावा यह ऐसी सेवाओं की सदस्यता ले सकता है, जिसके लिए भारी शुल्क देना पड़ता है।

करते हैं पैसों की डिमांड

ऐसे हमलों के बाद अपराधी पैसों की डिमांड करते हैं। इसमें क्रिमिनल्स आमतौर पर cryptocurrency समेत कई दूसरी चीजों में पेमेंट करने के लिए कहते हैं, ताकि क्रिमिनल्स तक आप ना पहुंच सकें। ऐसे में अगर कोई पैसे भी देता है, तो इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि क्रिमिनल्स आपके डिवाइस को अनलॉक कर देंगे या डेटा नहीं चुराएंगे।

ऐसे करें बचाव

  • Ransomware Attacks से खुद को बचाने का दूसरा कोई तरीका नहीं है। इसमें बस लोगों को अलग-अलग स्तरों पर अलर्ट होनी की जरूरत होती है।
  • अनसेफ, फेक और संदिग्ध वेबसाइट पर जाने से बचें। इसके अलावा किसी अनजान या संदिग्ध व्यक्ति से प्राप्त कोई ईमेल या लिंक को न खोलें।
  • अपने डेटा और फाइलों का रेगुलर तरीके से बैकअप लेते रहें। पॉसिबल हो तो डेटा का ऑफसाइट बैकअप बनाएं।
  • अपने सिस्टम को रेगुलर अपडेट करते रहें। अगर कोई सिक्योरिटी फॉल्स दिखें तो उसे दूर करें।
  • अगर आप Ransomware Attack का शिकार हो गए हैं, तो संक्रमित डिवाइस को बाकी नेटवर्क से अलग कर दें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

PhonePe
Previous Story

भारतीय शेयर मार्केट में अब PhonePe भी होगी लिस्ट

Google product
Next Story

भारत में Google खोलने जा रहा स्टोर, इन जगहों के नाम आएं सामने

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss