एक्सचेंज में रखे Bitcoin को किया जा सकता है जब्त

7 mins read
75 views
south korea supreme court bitcoin exchange seizure
January 9, 2026

South Korea Bitcoin Ruling: साउथ कोरिया की सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि एक्सचेंज में रखे गए Bitcoin को Criminal Procedure Act के तहत कानूनी रूप से जब्त किया जा सकता है। यह फैसला एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़ा है, जिसमें Mr. A नामक व्यक्ति के पास 55.6 बिटकॉइन एक वर्चुअल एसेट एक्सचेंज में रखे थे।

SC का फैसला: अब एक्सचेंज में रखे Bitcoin भी मनी लॉन्ड्रिंग या कानूनी मामलों में जब्त किए जा सकते हैं। सरकार क्रिप्टो नियमों को कड़ा कर रही है।

कोर्ट का फैसला और तर्क

कोर्ट ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी भले ही डिजिटल हों, लेकिन इनमें वास्तविक आर्थिक मूल्य होता है इसलिए इन्हें जब्त किया जा सकता है। मामला 2020 में शुरू हुआ था, जब अधिकारियों ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के दौरान Mr. A के बिटकॉइन जब्त किए थे।

Mr. A का तर्क था कि एक्सचेंज में रखे कोइन्स ‘भौतिक वस्तु’ नहीं हैं इसलिए इन्हें जब्त नहीं किया जा सकता, लेकिन सियोल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों ने उनके तर्क को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि Criminal Procedure Act के तहत जब्ती में भौतिक वस्तुएं और इलेक्ट्रॉनिक जानकारी दोनों शामिल हैं।

डिजिटल एसेट्स को लेकर कोर्ट की स्पष्टता

कोर्ट ने यह भी बताया कि एक्सचेंज में बिटकॉइन प्राइवेट कीज के जरिए होल्डर के नियंत्रण में रहते हैं इसलिए क्रिप्टोकरेंसी केवल रिकॉर्ड नहीं हैं, बल्कि संपत्ति का अधिकार हैं और इन्हें कानूनी रूप से जब्त किया जा सकता है। 2018 और 2021 में भी कोर्ट ने बिटकॉइन को संपत्ति मान्यता दी थी, लेकिन यह नया फैसला विशेष रूप से एक्सचेंज में रखे कोइन्स पर लागू होता है।

एक विशेषज्ञ वकील ने कहा कि यह निर्णय एक्सचेंज में रखे कोइन्स की कानूनी स्थिति को स्पष्ट करता है और बताता है कि जांच के दौरान इन्हें कानूनी रूप से जब्त किया जा सकता है। इससे एक्सचेंज संबंधी विवाद कम होंगे।

READ MORE: Apple की क्रिप्टोकरेंसी iToken में इन्वेस्ट करने से पहले जानें सच्चाई

साउथ कोरिया में क्रिप्टो नियमों का परिप्रेक्ष्य

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अलावा, साउथ कोरिया Phase Two Virtual Asset Law भी लागू करने की तैयारी कर रहा है। इसका उद्देश्य है कि बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज पर अत्यधिक नियंत्रण वाले हिस्सेदारों की हिस्सेदारी सीमित की जाए। Financial Services Commission ने 11 मिलियन से अधिक यूजर्स वाले एक्सचेंज को कोर इन्फ्रास्ट्रक्चर के रूप में वर्गीकृत करने का प्रस्ताव रखा है।

READ MORE: उत्तर कोरियाई हैकर्स ने 2025 में क्रिप्टोकरेंसी से रिकॉर्ड $2 Billion चोरी किए

पिछले महीने, Financial Intelligence Unit (FIU) ने Korbit एक्सचेंज पर 2.73 बिलियन KRW का जुर्माना लगाया। जांच में पाया गया है कि एक्सचेंज ने लगभग 22,000 जोखिम भरे लेन-देन की अनुमति दी और उच्च-जोखिम वाले यूज़र्स को सही तरीके से वेरिफाई नहीं किया।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

AI की रेस में Nvidia का बड़ा दांव, पहली बार CMO की नियुक्ति
Previous Story

AI की रेस में Nvidia का बड़ा दांव, पहली बार CMO की नियुक्ति

2025 में स्टेबलकॉइन ट्रांसफर ने बनाया रिकॉर्ड
Next Story

2025 में स्टेबलकॉइन ट्रांसफर ने बनाया रिकॉर्ड

Latest from Bitcoin

दक्षिण कोरिया में 150 अरब वॉन की क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

दक्षिण कोरिया में 150 अरब वॉन की क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

South Korea Crypto Crime: दक्षिण कोरिया की कस्टम एजेंसी Korea Customs Service ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग गिरोह का पर्दाफाश किया है।

Don't Miss