Solana का मीमकॉइन Pippin में 1000% से ज्यादा उछाल

8 mins read
9 views
Solana का मीमकॉइन Pippin में 1000% से ज्यादा उछाल
December 16, 2025

Solana Memecoin News: Solana Blockchain पर बना मीमकॉइन Pippin इस समय क्रिप्टो बाजार में सबसे ज्यादा चर्चा में है। पिछले एक महीने में इस टोकन ने 1000% से ज्यादा की तेजी दिखाई है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल Pippin की कीमत 0.4606 डॉलर है और इसका 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम 82.8 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में इसमें 29% और पिछले 7 दिनों में 155% की बढ़त दर्ज की गई है।

Solana का Memecoin Pippin एक महीने में 1000% से ज्यादा बढ़ा, जानिए इसकी कीमत, ट्रेडिंग वॉल्यूम, मुनाफे और निवेश में जोखिम।

ऑल-टाइम हाई तक पहुंचा Pippin

जनवरी में Pippin की कीमत 0.3255 डॉलर तक गई थी, जब ऑटोनॉमस एजेंट्स से जुड़ा हाइप बना था। अब यह टोकन 0.4756 डॉलर के ऑल-टाइम हाई तक पहुंच चुका है। इतनी तेजी ने इसे Solana के सबसे चर्चित मीमकॉइन्स में शामिल कर दिया है।

गिरते बाजार में अलग चमक

Pippin जहां ऊपर जा रहा है, वहीं पूरा क्रिप्टो बाजार दबाव में नजर आ रहा है। कुल क्रिप्टो मार्केट कैप घटकर 2.93 ट्रिलियन डॉलर रह गया है, जो 24 घंटे में 4.18% की गिरावट दिखाता है। हालांकि, इसी दौरान कुल ट्रेडिंग वॉल्यूम 29.78% से बढ़कर 120.95 बिलियन डॉलर हो गया है। यह बताता है कि बाजार में हलचल तो है, लेकिन भरोसा कमजोर है।

एक ट्रेडर ने बनाया करोड़ों का मुनाफा

इस उतार-चढ़ाव के बीच एक ट्रेडर की किस्मत पूरी तरह बदल गई। रिपोर्ट के अनुसार, BxNU5aturned नाम के एक ट्रेडर ने सिर्फ 180,000 डॉलर के निवेश से करीब 3.6 मिलियन डॉलर का मुनाफा कमा लिया है। इस ट्रेडर ने अक्टूबर के अंत में 8.16 मिलियन Pippin टोकन खरीदे थे और उन्हें होल्ड करके रखा।

वॉलेट डेटा क्या इशारा करता है?

Solscan के डेटा से पता चलता है कि इस ट्रेडर के वॉलेट की कुल वैल्यू करीब 3.81 मिलियन डॉलर है, जिसमें लगभग पूरा हिस्सा Pippin का ही है। दिलचस्प बात यह है कि वॉलेट में सिर्फ 0.43 SOL मौजूद है। यह वॉलेट HTX एक्सचेंज के हॉट वॉलेट से फंड किया गया था। ट्रांजैक्शन में USDT और WSOL के बीच बार-बार स्वैप देखने को मिलते हैं।

READ MORE: Solana DEX Raydium ने 190 मिलियन डॉलर से ज्यादा के RAY टोकन खरीदे

क्या कीमत को मैनिपुलेट किया जा सकता है?

एनालिस्ट ने Pippin को लेकर चिंता जताई है। उनके मुताबिक, सिर्फ एक महीने में Pippin का मार्केट कैप 25 मिलियन डॉलर से बढ़कर 450 मिलियन डॉलर हो गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि टॉप 250 होल्डर्स के पास 97% टोकन हैं। इससे कीमत को ऊपर-नीचे करना आसान हो जाता है, खासकर कमजोर बाजार में। डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम करीब 26 मिलियन डॉलर है, लेकिन इसमें सिर्फ 1,200 ट्रेडर्स शामिल हैं। यह संकेत देता है कि मौजूदा तेजी पूरी तरह नैचुरल डिमांड से नहीं आई हो सकती।

READ MORE: हांगकांग में पहली Solana ETF को मंजूरी, क्रिप्टो बाजार में हलचल

कुछ एनालिस्ट क्यों देख रहे हैं उम्मीद?

एनालिस्ट का मानना है कि Pippin बिना ज्यादा शोर किए धीरे-धीरे अपनी जगह बना रहा है। उन्होंने कहा कि यह मीमकॉइन दिखावे की बजाय स्थिर मौजूदगी पर भरोसा करता है। शुरुआत में Pippin की फंडिंग रेट लगभग शून्य था। नवंबर के आखिर में फंडिंग रेट तेजी से नेगेटिव हुई, लेकिन इसके बावजूद कीमत 0.30 डॉलर से ऊपर बनी रही और बाद में 0.40 डॉलर के करीब पहुंच गई।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GPay-PhonePe को टक्कर देने आ गया SBI का नया सुपर ऐप...जानें खूबियां
Previous Story

GPay-PhonePe को टक्कर देने आ गया SBI का नया सुपर ऐप…जानें खूबियां

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss