SEC और CFTC ने क्रिप्टो नियमों पर मिलाया हाथ

5 mins read
34 views
SEC और CFTC ने क्रिप्टो नियमों पर मिलाया हाथ
October 1, 2025

Crypto regulatory updates: अमेरिका की सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमिशन (SEC) और कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग कमिशन (CFTC) ने सोमवार को अपने पहले संयुक्त राउंडटेबल की बैठक की, जो पिछले लगभग चौदह वर्षों में पहली थी। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य “क्रिप्टोकरेंसी के लिए नियामक सामंजस्य” पर चर्चा करना था, जो डिजिटल एसेट्स के क्षेत्र को सीधे प्रभावित कर सकता है। यह कदम डिजिटल एसेट्स के लिए नियमों और कानूनों को स्पष्ट करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

अमेरिकी नियामक SEC और CFTC ने क्रिप्टो नियमों पर सहयोग की पहल की है। यह डिजिटल एसेट्स के लिए भविष्य की दिशा तय कर सकती है।

CFTC की अधीक्षक कैरोलाइन फाम ने राउंडटेबल में कहा कि दोनों एजेंसियों के बीच सहयोग से क्रिप्टो उद्योग के लिए नियामक भविष्य को आकार देने में मदद मिलेगी। उन्होंने CFTC द्वारा अब तक किए गए कार्यों और कार्यवाही के आंकड़े साझा किए और डिजिटल एसेट्स पर एजेंसी की सक्रिय भूमिका को रेखांकित किया। फाम ने यह भी स्पष्ट किया कि CFTC क्रिप्टो को लेकर निष्क्रिय नहीं है और लगातार नियम बनाने और क्रिप्टो बाजार को सुरक्षित रखने के प्रयास कर रही है।

Read More: Crypto Market: Bitcoin, Ethereum और टॉप गेनर्स की जानकारी

SEC के चेयरपर्सन पॉल एटकिंस ने बैठक में बताया कि SEC और CFTC केवल सहयोग करेंगे, विलय नहीं। उन्होंने कहा कि दोनों एजेंसियों के बीच सहयोग से ही क्रिप्टो उद्योग के लिए एक मजबूत और सुसंगत नियामक ढांचा तैयार होगा। राउंडटेबल में क्रिप्टो कंपनियों के नेताओं ने भी भाग लिया और नए नियमों के प्रभाव और व्यावहारिक चुनौतियों पर अपने विचार साझा किए।

Read More: अमेरिका में आएंगे Litecoin, Hedera और Bitcoin Cash ETF, जानें कैसे

इस बैठक ने साफ कर दिया कि अमेरिकी क्रिप्टो बाजार अब नियामक दृष्टिकोण से अधिक स्पष्ट और संरचित दिशा में बढ़ रहा है। उद्योग और निवेशक दोनों के लिए यह एक सकारात्मक संकेत है कि भविष्य में डिजिटल एसेट्स के लिए नियम और सुरक्षा मजबूत होंगे।

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Opera ने लॉन्च किया Neon AI ब्राउजर, ब्राउजिंग होगी और स्मार्ट
Previous Story

Opera ने लॉन्च किया Neon AI ब्राउजर, ब्राउजिंग होगी और स्मार्ट

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss