MetaMask का नया ट्रेडिंग अपडेट: Hyperliquid इंटीग्रेशन से मिलेगा क्रिप्टो ट्रेडिंग में नया अनुभव

4 mins read
25 views
MetaMask का नया ट्रेडिंग अपडेट: Hyperliquid इंटीग्रेशन से मिलेगा क्रिप्टो ट्रेडिंग में नया अनुभव
September 30, 2025

MetaMask Trading: MetaMask ने Token 2049 सम्मेलन में अपने वॉलेट के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जो यूजर्स के लिए बड़ी बदलाव लेकर आ सकता है। अब Ethereum आधारित इस वॉलेट में एक इन-ऐप पर्पेचुअल फ्यूचर्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म आने वाला है, जिससे यूजर्स सीधे वॉलेट के अंदर ही ट्रेड कर सकेंगे।

MetaMask अब सिर्फ वॉलेट नहीं, बल्कि एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बनने जा रहा है। इसमें यूजर्स USDC डिपॉजिट कर 35x लीवरेज पर क्रिप्टो ट्रेडिंग और रिवॉर्ड्स का मजा ले सकते हैं।

Hyperliquid के साथ इंटीग्रेशन

यह नई सुविधा Hyperliquid के साथ बनाई गई है। इसमें यूजर्स USDC डिपॉजिट करके Bitcoin, HYPE जैसे क्रिप्टो एसेट्स को 35x तक लीवरेज पर ट्रेड कर सकेंगे। वॉलेट में लाइव चार्ट और ट्रेड मैनेजमेंट टूल होंगे, जिससे यूजर्स अपने ट्रेड की स्थिति को रीयल टाइम में देख और नियंत्रित कर पाएंगे।

रिवॉर्ड्स सिस्टम

MetaMask इस फीचर के साथ एक रिवॉर्ड्स सिस्टम भी ला रहा है। ट्रेडिंग और ऐप के उपयोग पर यूजर्स पॉइंट्स कमाएंगे, जिन्हें बैज, लेवल और सीजनल रिवॉर्ड्स में बदला जा सकेगा। यह फीचर ट्रेडिंग को और मजेदार और इंटरेक्टिव बनाएगा।

READ MORE: वॉशिंगटन में Memecoin ने दिखाया ट्रंप की सुनहरी मूर्ति, हाथ में Bitcoin

लॉन्च का समय

यह DEX अभी लाइव नहीं है, लेकिन Token 2049 में इसका डेमो दिखाया गया। जानकारी के मुताबिक, यह फीचर Q4 में यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

MetaMask की नई दिशा

पहले MetaMask मुख्य रूप से क्रिप्टो स्टोर और ट्रांसफर के लिए इस्तेमाल होता था। अब यह सीधे वॉलेट के अंदर ट्रेडिंग की सुविधा लेकर आ रहा है। लीवरेज ट्रेडिंग और रिवॉर्ड्स सिस्टम का संयोजन MetaMask के उपयोग के तरीके और ट्रेडिंग अनुभव को बदल सकता है।

READ MORE: Coinbase CEO का दावा, Bitcoin 2030 तक 1 मिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है

इस नए अपडेट से MetaMask न सिर्फ एक वॉलेट बल्कि एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बनने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है, जो क्रिप्टो ट्रेडिंग को और आसान और आकर्षक बना सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Trump -YouTube विवाद पर बड़ी डील, 24.5 मिलियन डॉलर में हुआ सेटलमेंट

अमेरिका सरकार बंद होने के कगार पर_ ट्रम्प और कांग्रेस में फंडिंग गतिरोध.
Next Story

अमेरिका सरकार बंद होने के कगार पर: ट्रम्प और कांग्रेस में फंडिंग गतिरोध

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss