क्रिप्टो यूजर्स सावधान! नया MetaMask फिशिंग स्कैम

7 mins read
29 views
क्रिप्टो यूजर्स सावधान! नया MetaMask फिशिंग स्कैम
January 5, 2026

MetaMask Scam: क्रिप्टो निवेशक अब एक नए MetaMask फिशिंग स्कैम का शिकार हो रहे हैं। साइबर अपराधी MetaMask के सुरक्षा अलर्ट्स की नकल करके यूजर्स को फर्जी दो फैक्टर ऑथेंटिकेशन पेज पर ले जाते हैं। इन फर्जी पेजों पर यूजर्स से उनका वॉलेट सीड फ्रेज मांगा जाता है। अगर यूजर इसे डाल देता है, तो अपराधी तुरंत वॉलेट का पूरा नियंत्रण ले लेते हैं और फंड खाली कर देते हैं।

क्रिप्टो यूजर्स सावधान! MetaMask का नया फिशिंग स्कैम वॉलेट के सीड फ्रेज चुराने के लिए फैल रहा है। संदिग्ध लिंक और फर्जी 2FA से बचें और केवल आधिकारिक ऐप का इस्तेमाल करें।

फिशिंग स्कैम का तरीका

इस स्कैम की शुरुआत एक नकली सुरक्षा चेतावनी से होती है, जो दिखने में बिल्कुल MetaMask जैसी होती है। इसके बाद यूजर को फर्जी 2FA पेज दिखाया जाता है, कई बार टाइमर के साथ दिखाया जाता है। यूजर से कहा जाता है कि उनका अकाउंट सुरक्षित करने के लिए सीड फ्रेज डालें। जब यूजर फ्रेज दर्ज करता है, तो अपराधी तुरंत फंड चुरा लेते हैं। हाल ही में एक घटना में एक यूजर ने 10 सेकंड में 50,000 डॉलर खो दिए।

क्रिप्टो प्लेटफॉर्म पर फिशिंग का खतरा

फिशिंग अब क्रिप्टो में सबसे बड़ी हानि का कारण बन गया है। अपराधी नकली वॉलेट, एक्सचेंज या क्रिप्टो प्रोजेक्ट का बहाना बनाकर यूजर्स को उनकी निजी कुंजी देने के लिए धोखा देते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि Enter seed phrase to fix/sync/claim हमेशा स्कैम होता है।

READ MORE:  Javed Habib पर लगा क्रिप्टो स्कैम का आरोप, किया करोड़ों का घोटाला!

सोशल इंजीनियरिंग और कॉल फ्रॉड

फिशिंग के अलावा सोशल इंजीनियरिंग अटैक भी बढ़ रहे हैं। कनाडाई स्कैमर्स ने Coinbase सपोर्ट बनकर 2 मिलियन डॉलर से अधिक की चोरी की। इसी तरह, X पर MetaMask बॉट्स के नकली अकाउंट्स के कारण जुलाई 2023 में 70,000 डॉलर की हानि हुई।

फिजिकल थ्रेट्स

क्रिप्टो फ्रॉड केवल ऑनलाइन तक सीमित नहीं है। Wrench अटैक में अपराधी शारीरिक धमकी देकर या हमला करके क्रिप्टो चुराते हैं। बीते साल नवंबर में San Francisco में 11 मिलियन डॉलर का Ethereum चोरी हुआ। Texas में दो भाइयों को 8 मिलियन डॉलर की चोरी और अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

READ MORE: दुबई में क्रिप्टो स्कैमर रोमन नोवाक और उनकी पत्नी की दर्दनाक हत्या

क्रिप्टो यूजर्स के लिए सुरक्षा टिप्स

  • सीड फ्रेज किसी भी पॉप-अप, लिंक या कॉल में न दें।
  • केवल आधिकारिक ऐप और वेबसाइट का इस्तेमाल करें।
  • संदिग्ध लिंक और मैसेज को तुरंत इग्नोर करें।
  • फिशिंग या फ्रॉड की जानकारी सरकारी पोर्टल या हेल्पलाइन पर रिपोर्ट करें।

यह स्कैम हमें याद दिलाता है कि क्रिप्टो में सतर्क रहना बेहद जरूरी है। ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए हमेशा सावधानी बरतें और केवल भरोसेमंद माध्यमों का उपयोग करें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

WhatsApp Web डिसाइड करेगा आपकी चैट टाइमिंग

Samsung की AI मास्टरप्लान: 80 करोड़ डिवाइसों से Apple-OpenAI को सीधी चुनौती
Next Story

Samsung की AI मास्टरप्लान: 80 करोड़ डिवाइसों से Apple-OpenAI को सीधी चुनौती

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss