कजाखस्तान ने 130 अवैध क्रिप्टो एक्सचेंज बंद किए, 16.7 मिलियन डॉलर की संपत्ति जब्त

5 mins read
33 views
कजाखस्तान ने 130 अवैध क्रिप्टो एक्सचेंज बंद किए, 16.7 मिलियन डॉलर की संपत्ति जब्त
October 9, 2025

Kazakhstan Crypto Crackdown: कजाखस्तान में क्रिप्टो और डिजिटल मुद्रा के गैरकानूनी कारोबार पर कड़ी कार्रवाई हुई है। देश की वित्तीय निगरानी संस्था ने 130 बिना लाइसेंस वाले क्रिप्टो एक्सचेंज बंद कर दिए हैं और करीब 16.7 मिलियन डॉलर की डिजिटल संपत्ति जब्त की है। यह कदम मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध वित्तीय लेन-देन रोकने के लिए उठाया गया है।

क्रिप्टो सुरक्षा में बड़ा बदलाव: कजाखस्तान ने अवैध एक्सचेंजों पर कार्रवाई की, 130 प्लेटफॉर्म बंद किए और 16.7 मिलियन डॉलर जब्त किए, साथ ही स्थानीय बैंक सहयोग और कड़े नियम लागू किए।

नए नियम और कड़े कानून

अब कजाखस्तान में केवल उन्हीं क्रिप्टो एक्सचेंज को काम करने की अनुमति होगी, जिन्हें अस्ता वित्तीय सेवा प्राधिकरण ने मंजूरी दी हो और जो स्थानीय बैंकों से जुड़े हों। बिना लाइसेंस वाले प्लेटफॉर्म पर सख्त दंड और कानूनी कार्रवाई होगी।

READ MORE: जानें कैसे Bitcoin और Blockchain की हुई थी शुरुआत

गैरकानूनी नेटवर्क का पर्दाफाश

वित्तीय निगरानी एजेंसी के उपाध्यक्ष कैरात बिजानोव ने बताया कि जब्त किए गए एक्सचेंजों का संबंध अपराध से जुड़ी फंडिंग से था। इसके अलावा, 81 भूमिगत नेटवर्क पाए गए जो क्रिप्टो को नकद में बदलने में मदद करते थे। इन नेटवर्क्स के माध्यम से 24 बिलियन KZT का लेन-देन हुआ।

कैश निकासी पर नियंत्रण

2024 में कजाखस्तान में 13.2 ट्रिलियन KZT कैश निकाले गए जो पिछले साल की तुलना में एक ट्रिलियन अधिक है। इनमें से कई लेन-देन नकली नामों से पंजीकृत बैंक कार्ड के जरिए किए गए, जिससे ट्रांजैक्शन ट्रेस करना मुश्किल हो गया।

READ MORE: Base Blockchain 33 मिनट तक रहा फेल, सामने आई बड़ी वजह

भविष्य की योजना

कजाखस्तान अब क्रिप्टो और Blockchain क्षेत्र में निवेश बढ़ा रहा है। राष्ट्रीय बैंक एक सहायक संस्था के जरिए राज्य क्रिप्टो रिजर्व स्थापित करेगा। इसमें जब्त की गई या राज्य द्वारा खनन की गई डिजिटल मुद्राओं का उपयोग होगा। साथ ही, कैश निकासी के लिए बायोमेट्रिक पहचान और पहचान संख्या जैसी सुरक्षा प्रक्रियाएं लागू की जाएंगी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google करेगा भारत में बड़ा निवेश, विशाखापत्तनम में बनेगा डेटा सेंटर
Previous Story

Google करेगा भारत में बड़ा निवेश, विशाखापत्तनम में बनेगा डेटा सेंटर

Next Story

India Mobile Congress 2025: सैटकॉम बनेगा डिजिटल भारत की रीढ़: जितेंद्र सिंह

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss