Hyper Foundation का बड़ा कदम, HYPE टोकन्स को बर्न करने का प्रस्ताव

6 mins read
1 views
Hyper Foundation का बड़ा कदम, HYPE टोकन्स को बर्न करने का प्रस्ताव
December 17, 2025

Hyper Foundation: Hyper Foundation ने हाल ही में एक नया गवर्नेंस प्रस्ताव पेश किया है। इसके तहत नेटवर्क वेलिडेटर्स से कहा गया है कि Hyperliquid Assistance Fund में रखे गए HYPE टोकन्स को औपचारिक रूप से बर्न किया जाए और इन्हें परिसंचारी और कुल आपूर्ति से हटा दिया जाए। यह प्रस्ताव 17 दिसंबर को फाउंडेशन के आधिकारिक चैनल और Hyperliquid गवर्नेंस फोरम पर प्रकाशित हुआ है। इसे Hyperliquid की टोकनोमिक्स बहस में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Hyper Foundation ने HYPE टोकन्स के बर्निंग के लिए गवर्नेंस वोटिंग शुरू की है। यह कदम 2026 में HyperEVM विस्तार की तैयारी और इकोसिस्टम में डिफ्लेशनरी संकेत देने के लिए अहम माना जा रहा है।

Assistance Fund के टोकन्स होंगे स्थायी रूप से बर्न

इस योजना के तहत लगभग 37.1 मिलियन HYPE टोकन्स को स्थायी रूप से बर्न माना जाएगा। Assistance Fund प्रोटोकॉल ट्रेडिंग फीस का एक हिस्सा अपने आप HYPE टोकन्स में बदलता है। ये टोकन्स फिलहाल एक सिस्टम एड्रेस में रखे गए हैं इसलिए ये टोकन्स पहले से ही एक्सेस नहीं किए जा सकते। फिर भी ये अभी Total Supply में शामिल हैं। अगर प्रस्ताव पास हो गया तो यह तय हो जाएगा कि भविष्य में कोई भी अपग्रेड इन टोकन्स को अनलॉक नहीं करेगा।

वोटिंग प्रक्रिया

प्रस्ताव पर वोटिंग स्टेक वेइटेड प्रक्रिया के जरिए होगी। वेलिडेटर्स को 21 दिसंबर तक अपनी सहमति या असहमति दिखानी होगी। इसके बाद टोकन होल्डर्स अपने स्टेक को उन वेलिडेटर्स को डेलीगेट कर सकते हैं जो प्रस्ताव के समर्थन में हैं। अंतिम नतीजा 24 दिसंबर को घोषित होगा।

READ MORE: SEC करेगी क्रिप्टो प्राइवेसी टूल्स पर राउंडटेबल, 15 दिसंबर को चर्चा

बाजार और HYPE टोकन्स पर असर

अगर प्रस्ताव पास हो जाता है तो Assistance Fund HYPE टोकन्स परिसंचारी और कुल आपूर्ति से हटा दिए जाएंगे। इससे Hyperliquid प्रोजेक्ट की Fully Diluted Valuation में कमी आ सकती है, जिससे संस्थागत निवेशकों को आकर्षित करना आसान हो जाएगा। वर्तमान में ये टोकन्स परिसंचारी सप्लाई का लगभग 13% हैं। HYPE का ट्रेडिंग मूल्य 26 डॉलर से 27 डॉलर प्रति टोकन के बीच था और इसका मार्केट कैप बहु अरब डॉलर में है।

READ MORE: Ripple को सिंगापुर में पेमेंट सेवाओं का विस्तार, MAS ने दी मंजूरी!

आने वाला कदम

प्रस्ताव पास होने पर Hyperliquid इकोसिस्टम के लिए यह डिफ्लेशनरी संकेत होगा। यह HyperEVM एक्सपेंशन, जो 2026 की शुरुआत में आने वाला है, की तैयारी के तौर पर देखा जा सकता है। इस कदम से HYPE की परिसंचारी और कुल आपूर्ति में वास्तविक कमी दिखाई देगी, हालांकि टोकन्स पहले से लॉक्ड हैं। इस प्रस्ताव से Hyperliquid समुदाय और निवेशकों दोनों को फायदा होगा क्योंकि इससे टोकन की आपूर्ति और मूल्य पर नियंत्रण और पारदर्शिता बढ़ेगी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

joseph gordon levitt creators ethical ai standards
Previous Story

AI और क्रिएटिव दुनिया: क्रिएटर्स ने बनाई नई Coalition, नियमों की मांग तेज

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss