Crypto ऐड कर के बुरे फंसे गौतम गंभीर, लोगों ने लगाई फटकार

5 mins read
42 views
Crypto ऐड कर के बुरे फंसे गौतम गंभीर, लोगों ने लगाई फटकार
August 7, 2025

गौतम गंभीर 2024 में CoinDCX नाम की Crypto कंपनी के ब्रांड एंबेसडर बने थे। हाल ही में उन्होंने X पर एक पोस्ट शेयर किया।

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर एक नई परेशानी में फंस गए हैं। गंभीर ने Crypto कंपनी का एक ऐड तो किया लेकिन यह नहीं बताया कि यह एक पेड ऐड था जिसके बाद लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई।

क्या है मामला?

गौतम गंभीर 2024 में CoinDCX नाम की Crypto कंपनी के ब्रांड एंबेसडर बने थे। हाल ही में उन्होंने X पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा था कि लोग कहते थे कि Crypto बस एक ट्रेंड है लेकिन दो करोड़ भारतीय इससे सहमत नहीं हैं। इसके साथ में उन्होंने CoinDCX को टैग किया और एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अखबार के एक बड़े विज्ञापन में इस Crypto कंपनी का प्रचार करते नजर आ रहे हैं।

लोगों ने क्यों किया विरोध?

दरअसल, बात यह थी कि गौतम गंभीर की इस पोस्ट में कहीं भी यह नहीं लिखा गया था कि यह एक पेड प्रमोशन ऐड है। इसी बात पर लोगों ने आपत्ति जताई है। वहीं, X पर यूजर्स ने उनकी पोस्ट पर एक कम्युनिटी नोट जोड़ा है जिसमें बताया गया कि गंभीर ने पैसे लेकर प्रचार किया है लेकिन इसकी जानकारी उन्होंने लोगों को नहीं दी। कुछ लोगों ने पुराने पोस्ट भी दिखाए जहां गंभीर ने CoinDCX का प्रचार किया था लेकिन तब भी कोई डिस्क्लेमर नहीं था।

लोगों की जताई नाराजगी

एक यूजर ने लिखा Crypto और बेटिंग का प्रचार करना जनता के भलाई के खिलाफ है। वहीं, दूसरे यूजर ने कहा CoinDCX को हाल ही में हैक किया गया था। हम आपसे जिम्मेदारी की उम्मीद करते हैं।

क्या कहता है नियम?

Advertising Standards Council of India का रूल है कि अगर कोई फेफस सेलेब्रिटी फाइनेंस, हेल्थ या Crypto से जुड़े प्रोडक्ट का ऐड करता है तो उसे बताना चाहिए कि यह पेड ऐड है या नहीं। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/politics/elon-musk-vs-pm-modi-clash-on-internet-freedom-in-india/

https://hindi.analyticsinsight.net/cryptocurrency/sec-crypto-team-begins-high-profile-meetings/

गंभीर और कंपनी दोनों चुप

फिलहाल इस मामले में अभी तक ना गंभीर की तरफ से कोई सफाई आई है और ना ही CoinDCX ने इस विवाद पर कुछ कहा है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

खुशखबरी! भारत में आया AI ट्रैफिक सिग्नल, जानें क्या होंगे इसके फायदें
Previous Story

खुशखबरी! भारत में आया AI ट्रैफिक सिग्नल, जानें क्या होंगे इसके फायदें

टिम कुक ने ट्रंप को क्यों दिया खास गिफ्ट, क्या है आपकी राय?
Next Story

टिम कुक ने ट्रंप को क्यों दिया खास गिफ्ट, क्या है आपकी राय?

Latest from Cryptocurrency