Fusaka अपग्रेड ने Ethereum को बनाया तेज और सस्ता

8 mins read
14 views
January 5, 2026

Fusaka Upgrade: Ethereum नेटवर्क में हाल ही में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। दिसंबर की शुरुआत में हुए Fusaka अपग्रेड के बाद Ethereum की नेटवर्क एक्टिविटी में तेजी आई है और नए होल्डर्स की संख्या भी काफी बढ़ गई है। हालांकि, इस समय ETH अपने महत्वपूर्ण तकनीकी स्तर के करीब है, जो कीमत के अगले मूव को तय कर सकता है।

Ethereum Fusaka अपग्रेड के बाद तेजी से बढ़ा, नए होल्डर्स की संख्या में 110% की बढ़ोतरी। ETH की कीमत, नेटवर्क एक्टिविटी और तकनीकी स्तर की पूरी पढ़ें।

Fusaka अपग्रेड ने Ethereum को बनाया तेज़ और सस्ता

Fusaka अपग्रेड बीते साल 3 दिसंबर को लॉन्च किया गया था। इसका मकसद Ethereum Layer-2 नेटवर्क की स्केलेबिलिटी बढ़ाना और ट्रांजैक्शन कॉस्ट कम करना था। Ethereum उपयोगकर्ताओं के लिए यह बदलाव महत्वपूर्ण है क्योंकि दूसरे स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती प्रतिस्पर्धा में ट्रांजैक्शन की लागत कम करना जरूरी हो गया है।

अपग्रेड के बाद ऑन-चेन डेटा से पता चलता है कि Ethereum नेटवर्क को रोजाना लगभग 292,000 नए वॉलेट एड्रेस मिल रहे हैं। ये नए वॉलेट्स ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक ETH के साथ कोई लेनदेन नहीं किया है। यह नए यूजर्स की बढ़ती संख्या और नेटवर्क के फैलाव का संकेत है।

नए होल्डर्स की संख्या में 110% की बढ़ोतरी

पिछले तीन हफ्तों में नए Ethereum होल्डर्स की संख्या में औसतन 110% की वृद्धि हुई है। इस तेजी का कारण Fusaka अपग्रेड के साथ-साथ साल के अंत में निवेशकों की गतिविधियां और पोर्टफोलियो रीबैलेंसिंग भी हो सकते हैं।

पहले भी Ethereum Merge और Dencun अपग्रेड के बाद नए एड्रेस बनाने में इसी तरह की तेजी देखने को मिली थी। हालांकि, हर नया एड्रेस लंबे समय तक उपयोग नहीं करेगा, लेकिन इससे नेटवर्क में लिक्विडिटी और स्थिरता आने की संभावना बढ़ जाती है।

होल्डर्स का व्यवहार और फोर्स्ड होल्डिंग

HODL Waves इंडिकेटर दिखाता है कि इस समय मिड-टर्म होल्डर्स की संख्या बढ़ रही है। ज्यादातर निवेशक जुलाई से अक्टूबर 2025 के बीच मार्केट में आए थे। कुछ पहले आए निवेशक प्रॉफिट में हैं, जबकि बाद में आए निवेशक अभी नुकसान में हैं।

इस वजह से ‘फोर्स्ड होल्डिंग’ की स्थिति बन रही है, यानी निवेशक तब तक ETH नहीं बेच रहे जब तक कीमत वापस नहीं आती। इससे शॉर्ट-टर्म में बेचने का दबाव कम होता है और कीमत थोड़ी स्थिर रहती है, लेकिन जैसे ही कीमत मिड-टर्म होल्डर्स के ब्रेक-ईवन स्तर तक पहुंचेगी, बिक्री बढ़ने का जोखिम भी है।

READ MORE: Tom Lee की BitMine ने फिर बढ़ाई Ethereum होल्डिंग्स

ETH की कीमत और तकनीकी स्तर

लेखन के समय Ethereum लगभग 3,173 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था, जो नवंबर से बने फॉलिंग वेज के पास है। तकनीकी रूप से, अगर ETH 3,287 डॉलर के रेसिस्टेंस को पार करता है, तो कीमत 3,400-3,450 डॉलर तक जा सकती है, लेकिन इसके लिए अधिक खरीदारी की जरूरत होगी। अगर ETH रेसिस्टेंस पार नहीं कर पाया, तो कीमत 3,000 डॉलर से नीचे जा सकती है और यदि 2,900 डॉलर तक गिरती है, तो रेंज-बाउंड ट्रेडिंग बढ़ सकती है।

READ MORE: Prysm बग से हिला Ethereum, 25% वैलिडेटर हुए ऑफलाइन

क्यों है यह महत्वपूर्ण

Ethereum नेटवर्क की बढ़ती एक्टिविटी और नए होल्डर्स की संख्या इस समय इसलिए अहम है क्योंकि 2026 में निवेशक नियमों की स्पष्टता और संस्थागत भागीदारी की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि, कीमत की दिशा अभी स्पष्ट नहीं है, नेटवर्क की बढ़ती अपनाने की प्रवृत्ति और तकनीकी स्तर की संकुचन Ethereum को महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा कर रही है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Samsung यूजर्स को झटका, Galaxy A56-A36 हुए महंगे
Previous Story

Samsung यूजर्स को झटका, Galaxy A56-A36 हुए महंगे

क्रिप्टो पर PwC का रुख क्यों बदला?
Next Story

क्रिप्टो पर PwC का रुख क्यों बदला?

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss