अमेरिकी सेंनेट ने पेश किया Cryptocurrency ड्राफ्ट बिल

9 mins read
32 views
November 11, 2025

US Senate Crypto Bill: अमेरिकी सेंनेट एग्रीकल्चर कमेटी ने एक लंबे समय से प्रतीक्षित ड्राफ्ट बिल पेश किया है जो देश में Cryptocurrency के नियमों को बदल सकता है। यह बिल Bitcoin, Ether और अन्य डिजिटल एसेट्स के लिए स्पष्ट संघीय नियमावली बनाने की दिशा में अहम कदम है। ड्राफ्ट सोमवार को रिपब्लिकन सीनेटर जॉन बोमन और डेमोक्रेट सीनेटर कॉरी बुकर ने पेश किया।

अमेरिकी Senate ने क्रिप्टोकरेंसी के लिए नया ड्राफ्ट बिल पेश किया, इसमें CFTC को अधिक अधिकार मिलेंगे और उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए नियम तय किए जाएंगे।

CFTC को अधिक अधिकार मिलेंगे

इस ड्राफ्ट के अनुसार, कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग कमीशन (CFTC) को डिजिटल कमोडिटी ट्रेडिंग पर अधिक अधिकार मिलेंगे। इसका मतलब है कि अब क्रिप्टोकरेंसी के कुछ हिस्से उसी संस्था के तहत आएंगे जो परंपरागत कमोडिटी मार्केट को नियंत्रित करती है। इसका उद्देश्य यह स्पष्ट करना है कि क्रिप्टोकरेंसी को सिक्योरिटीज माना जाए या कमोडिटी।

सीनेटर बोमन ने कहा कि CFTC सही संस्था है जो स्पॉट डिजिटल कमोडिटी ट्रेडिंग को नियंत्रित कर सकती है। हमें नए मार्केट के लिए स्पष्ट नियम बनाने की जरूरत है और साथ ही उपभोक्ताओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने आगे कहा कि अधिक अमेरिकियों द्वारा डिजिटल फाइनेंशियल टूल्स का उपयोग किया जा रहा है। इसलिए धोखाधड़ी और दुरुपयोग को रोकना जरूरी है, लेकिन नवाचार को रोकना नहीं चाहिए।

उपभोक्ता सुरक्षा और नियमावली

ड्राफ्ट में उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए कई प्रावधान हैं। इनमें ग्राहक के फंड अलग रखना, हितों के टकराव रोकना, स्पष्ट जानकारी देना और कुछ रिलेटेड-पार्टी ट्रेडिंग पर सीमा शामिल है।

इसके अलावा, ड्राफ्ट बाजार को तरल और मजबूत बनाने के नियम भी रखता है, जिससे रिटेल निवेशकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। CFTC और SEC के बीच समन्वय को बढ़ावा देना, सेल्फ-कस्टडी और नई तकनीक को समर्थन देना भी शामिल है।

अपूर्ण काम और समन्वय की जरूरत

यह ड्राफ्ट बिल अभी पूर्ण कानून नहीं है। डिजिटल सिक्योरिटीज के लिए Senate Banking Committee जिम्मेदार है। दोनों कमेटियों को मिलकर एक एकीकृत बिल तैयार करना होगा। कई सेक्शन अभी भी ब्रैकेट्स में हैं।

READ MORE: SEC और CFTC ने क्रिप्टो नियमों पर मिलाया हाथ

CFTC नेतृत्व और चुनौतियां

ड्राफ्ट में CFTC में नेतृत्व को लेकर भी चिंता जताई गई है। वर्तमान में CFTC में केवल एक सदस्य, एक्टिंग चेयर कैरोलाइन फाम हैं। राष्ट्रपति ने माइक सेलिग को चेयर के लिए नामित किया है, लेकिन अन्य कमिश्नरों को अभी नियुक्त नहीं किया गया। इससे CFTC के पास नए अधिकारों को संभालने के लिए पर्याप्त स्टाफ नहीं है।

ड्राफ्ट कहता है कि CFTC को हितों के टकराव की पहचान कम करना और समाधान करना होगा। यह नियम ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स और मार्केट-मेकिंग करने वालों के लिए बनाए जाएंगे। ये नियम 18 महीनों के भीतर तैयार होने होंगे। सीनेटर बुकर ने व्हाइट हाउस से आग्रह किया है कि दोनों पार्टियों से अधिक कमिश्नर नियुक्त किए जाएं ताकि नियंत्रण मजबूत रहे और हितों के टकराव रोके जा सकें। डेमोक्रेट्स ने ट्रम्प परिवार और उनकी क्रिप्टो गतिविधियों पर भी चिंता जताई है।

READ MORE: कैथी वुड की ARK Invest ने Securitize में बड़ा निवेश किया

भविष्य की राह

हालांकि, ड्राफ्ट अभी अंतिम नीति भाषा में नहीं है। यह संकेत देता है कि अमेरिकी संसद क्रिप्टो उद्योग के लिए स्पष्ट नियम बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। राजनीतिक मतभेद और कई अनसुलझी डिटेल्स के कारण, पूरी तरह से कानून बनने में कई महीने लग सकते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पैसे दें और ईमानदारी से इस्तेमाल करें… Wikipedia ने चेताया

Google के ‘AI ब्रेन’ से मशहूर नोआम शज़ीर फिर सुर्खियों में, बयान से मचा बवाल
Next Story

Google के ‘AI ब्रेन’ से मशहूर नोआम शज़ीर फिर सुर्खियों में, बयान से मचा बवाल

Latest from Cryptocurrency

फेड गवर्नर का दावा, Stablecoin बढ़ते तो ब्याज दरें हो सकती हैं कम

US Interest Rates: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के गवर्नर स्टीफन मिरान ने कहा है कि डॉलर-बैक्ड स्टेबलकॉइन्स की बढ़ती मांग भविष्य में अमेरिकी ब्याज दरों

Don't Miss