Coinbase पर जल्द आएगा BNB टोकन, क्रिप्टो में मची हलचल

5 mins read
34 views
October 16, 2025

Binance vs Coinbase: क्रिप्टो एक्सचेंज Coinbase ने घोषणा की है कि वह Binance के प्रमुख टोकन BNB को अपनी प्लेटफॉर्म पर लिस्ट करने जा रहा है। एक्सचेंज ने बताया कि ट्रेडिंग तब शुरू होगी जब मार्केट मेकिंग सपोर्ट और तकनीकी तैयारी पूरी हो जाएगी। यह पहली बार है जब Coinbase ने आधिकारिक रूप से BNB का समर्थन किया है।

Binance का BNB टोकन अब Coinbase पर आने वाला है। नई लिस्टिंग से क्रिप्टो ट्रेडिंग में क्रॉस-प्लेटफॉर्म अवसर बढ़ेंगे और निवेशकों को लाभ लेने के ज्यादा विकल्प मिलेंगे।

Coinbase Advanced और फ्यूचर्स

इससे पहले, Coinbase Advanced ने 3 अप्रैल को BNB के पर्पेचुअल फ्यूचर्स पेश किए थे। इन कॉन्ट्रैक्ट्स के जरिए ट्रेडर्स लंबे समय तक पोजीशन रख सकते हैं और उधार ली गई रकम के साथ लाभ या हानि बढ़ा सकते हैं। इस कदम से Coinbase के डेरिवेटिव प्रोडक्ट्स का विस्तार होगा और इसे Binance के साथ प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलेगा।

https://x.com/CoinbaseMarkets/status/1978502506025025557?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1978502506025025557%7Ctwgr%5E03d5e87871dcb258223fd3f36c33d0ae7674d242%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.cryptotimes.io%2F2025%2F10%2F16%2Fcoinbase-confirms-bnb-token-listing-amid-fee-dispute-among-exchanges%2F

Binance CEO की प्रतिक्रिया

Binance के CEO ने कहा कि तीसरा सबसे बड़ा मार्केट कैप वाले टोकन को लिस्ट करना समझदारी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह लिस्टिंग नहीं होती है तो Coinbase खुद नुकसान में रहेगा।

https://x.com/jessepollak/status/1978095944232026236?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1978095944232026236%7Ctwgr%5Eac47c7859d321f5a12ebbd0b8cf6883436d5639d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.cryptotimes.io%2F2025%2F10%2F16%2Fcoinbase-confirms-bnb-token-listing-amid-fee-dispute-among-exchanges%2F

BNB का मार्केट रिएक्शन

खबर लेखे जानें तक BNB लगभग 1,186 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। यह पिछले 24 घंटों में 0.73% कम और पिछले हफ्ते में 8.57% घट चुका था। CoinMarketCap के अनुसार, पिछले महीने BNB ने 27.8% की बढ़त दिखाई।

READ MORE: Binance में Gillian Lynch की एंट्री, Crypto में लेंगी बड़ा बदलाव!

नई डिजिटल एसेट्स की लिस्टिंग

Coinbase जल्द ही अन्य डिजिटल एसेट्स जैसे Bitcoin Hyper, Maxi Doge, PEPENODE और Snorter Bot को भी लिस्ट करेगा। Coinbase पर नई लिस्टिंग के पहले पांच दिनों में औसतन 91% तक का लाभ देखने को मिलता है।

READ MORE: Binance पर Altcoin ट्रेडिंग का रिकॉर्ड टूटा, 82.3% वॉल्यूम तक पहुंचा

Binance लिस्टिंग फीस विवाद

इस बीच Binance के लिस्टिंग नियमों पर बहस भी हो रही है। Limitless Labs के CEO का दावा है कि Binance लिस्टिंग के लिए फीस और डिपॉजिट मांगता है। हालांक, Binance ने इसे झूठा और भेदभावपूर्ण बताया और कहा कि आमतौर पर डिपॉजिट रिफंडेबल होते हैं और कोई फीस नहीं ली जाती।

😀
0
😍
0
😢
0
😡
0
👍
0
👎
0

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Paxos की गलती से 300 ट्रिलियन डॉलर PYUSD मिंट

अमेरिकी डॉलर सिक्के पर अब छपेगी Apple फाउंडर की तस्वीर
Next Story

अमेरिकी डॉलर सिक्के पर अब छपेगी Apple फाउंडर की तस्वीर

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss