ब्राजील ने लॉन्च की डिजिटल करेंसी Drex, उद्देश्य सिर्फ आसान लेन-देन

5 mins read
282 views
ब्राजील ने लॉन्च की डिजिटल करेंसी Drex, उद्देश्य सिर्फ आसान लेन-देन
October 1, 2025

Brazil digital currency Drex: ब्राजील के वित्त मंत्री फर्नांडो हद्दाद ने देश की आगामी सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC), Drex, और इसके वित्तीय सिस्टम में परिचय के उद्देश्यों पर अपने विचार साझा किए हैं। हाल ही में एक पॉडकास्ट में हद्दाद ने स्पष्ट किया कि इस नई डिजिटल मुद्रा का उद्देश्य जनता के वित्तीय लेन-देन को सुविधाजनक बनाना है, न कि उनके भुगतान की निगरानी करना।

ब्राजील ने अपनी नई डिजिटल करेंसी Drex लॉन्च की, जिसका उद्देश्य नागरिकों के लिए आसान और पारदर्शी लेन-देन सुनिश्चित करना है।

Read More: Bitcoin में भारी गिरावट, क्रिप्टो बाजार में बढ़ा डर

हद्दाद ने कहा, “इसमें पारदर्शिता है, इसमें नियंत्रण नहीं है, इसका उद्देश्य निगरानी नहीं है।” यह बयान कुछ नागरिकों और सांसदों, जैसे जूलिया ज़ानाटा, की चिंताओं का जवाब है, जिन्होंने डिजिटल रियल के व्यापक उपयोग और भौतिक मुद्रा के खत्म होने की संभावित समस्या को लेकर आलोचना की थी। हद्दाद ने इन आलोचनाओं की अनदेखी करते हुए कहा कि Drex व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं के लिए कर छूट जैसी प्रक्रियाओं को आसान और स्पष्ट बना सकता है।

इसके अलावा हद्दाद ने ब्राजील में उच्च लेन-देन लागत की समस्या पर भी ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा, “हमेशा कोई न कोई मध्यस्थ होता है, हमेशा एक शुल्क लगता है। हमने हाल ही में Big Tech की प्रतिस्पर्धा को नियंत्रित करने के लिए कानून पारित किया है, क्योंकि वे हर चीज़ पर टोल चार्ज करते हैं।”

Drex परियोजना को हाल ही में हुए Pix हैक और सेंट्रल बैंक की प्रतिक्रिया के कारण कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में इसका पायलट चरण चल रहा है और इसे 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इस दौरान इसे ब्राजील के नागरिकों के लिए अधिक से अधिक सुलभ बनाने और ब्लॉकचेन घटक सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित करने पर ध्यान दिया जाएगा।

Read More: Coinbase CEO का दावा, Bitcoin 2030 तक 1 मिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है

पूरा कार्यान्वयन 2030 तक संभव माना जा रहा है। Drex के माध्यम से ब्राजील में डिजिटल भुगतान प्रणाली को सुरक्षित, पारदर्शी और नागरिकों के लिए आसान बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

OpenAI ने लॉन्च किया Sora 2, टेक्स्ट से वीडियो बनाने की नई क्रांति

Spotify के फाउडंर देंगे CEO पद से इस्तीफा, दो नए को-CEO होंगे नियुक्त
Next Story

Spotify के फाउडंर देंगे CEO पद से इस्तीफा, दो नए को-CEO होंगे नियुक्त

Latest from Cryptocurrency

WLFI विवाद में फंसे जस्टिन सन, फ्रीज टोकन से 60 मिलियन डॉलर का नुकसान

WLFI विवाद में फंसे जस्टिन सन, फ्रीज टोकन से 60 मिलियन डॉलर का नुकसान

Justin Sun WLFI: क्रिप्टो इंडस्ट्री के बड़े नाम और TRON के संस्थापक जस्टिन सन एक विवाद में फंसे हुए हैं। यह विवाद World Liberty Financial नाम के DeFi प्रोजेक्ट से जुड़ा है, जिसका संबंध अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार से बताया जाता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिन सन के फ्रीज किए गए WLFI टोकनों की वैल्यू करीब 60 मिलियन डॉलर गिर चुकी है। हैरानी की बात यह है कि WLFI के सबसे बड़े निवेशकों में शामिल होने के बावजूद जस्टिन सन पिछले 3 महीने से ज्यादा समय से ब्लैकलिस्टेड हैं और उनके टोकन अब भी लॉक हैं।  WLFI टोकन फ्रीज होने के बाद जस्टिन सन की मुश्किलें बढ़ गई हैं, जानिए कैसे ट्रंप से जुड़े इस क्रिप्टो प्रोजेक्ट में उनका करोड़ों डॉलर का निवेश फंसा हुआ है।   कैसे हुई विवाद की शुरुआत  यह पूरा मामला सितंबर में WLFI के टोकन जेनरेशन इवेंट के बाद शुरू हुआ है। 2 सितंबर को जस्टिन सन ने बताया था कि उन्होंने 200 मिलियन डॉलर के WLFI टोकन क्लेम किए हैं और उनके पास कुल 600 मिलियन टोकन मौजूद हैं। उस समय ब्लॉकचेन डेटा के अनुसार, उनकी कुल WLFI होल्डिंग्स की कीमत लगभग 900 मिलियन डॉलर थी। उस समय जस्टिन सन ने साफ कहा था कि वह टोकन बेचने वाले नहीं हैं और इस प्रोजेक्ट के लंबे समय तक सपोर्टर बने रहेंगे।’  Justin Sun is still blacklisted by WLFI in 3 months, his locked tokens dropped $60m in

Don't Miss