Bitcoin को लेकर नई रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

5 mins read
39 views
Bitcoin को लेकर नई रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
July 9, 2025

Bitcoin अभी भी अपनी ऐतिहासिक बुल मार्केट कीमतों के मुकाबले ‘डिस्काउंट’ पर है और यह आने वाले समय में बड़ी तेजी का संकेत दे सकता है।

Bitcoin: Bitcoin इस समय करीब 1,08,000 डॉलर (लगभग 90 लाख रुपये) के आसपास ट्रेड कर रहा है। पिछले एक साल में इसकी कीमत में करीब 90% की जबरदस्त बढ़त हुई है। ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि Bitcoin अभी भी सस्ता है। उनका कहना है कि आने वाले समय में इसमें और तेजी आ सकती है। ऐसे में यह निवेशकों के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है।

किसने किया है ये दावा

यह दावा ऑनचेन एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म CryptoQuant से जुड़े एक्सपर्ट Axel Adler Jr. ने किया है। उन्होंने Bitcoin की वैल्यू का विश्लेषण Mayer Multiple नाम की एक क्लासिक मेट्रिक के जरिए किया है। इस मेट्रिक से पता चलता है कि Bitcoin अभी भी सस्ता है और आगे बढ़ सकता है।

READ MORE-: https://hindi.analyticsinsight.net/youtube/youtube-update-ai-clickbait-content-face-monetization-ban/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/india-gets-first-private-satellite-anant-tech-internet-service/

क्या है Mayer Multiple?

Mayer Multiple एक ऐसा इंडिकेटर है, जो Bitcoin की मौजूदा कीमत की तुलना उसके 200-दिन के सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) से करता है। इसे देखकर अंदाजा लगाया जाता है कि Bitcoin इस समय ज्यादा महंगा है या सस्ता। Axel Adler के अनुसार, फिलहाल Mayer Multiple 1.1x है, जो 0.8x से 1.5x के ‘न्यूट्रल जोन’ में आता है। यह 1.5x के ओवरबॉट लेवल से काफी नीचे है।

इसका मतलब है Bitcoin अभी भी अपनी ऐतिहासिक बुल मार्केट कीमतों के मुकाबले ‘डिस्काउंट’ पर है और यह आने वाले समय में बड़ी तेजी का संकेत दे सकता है।

PHOTO 1

बुल मार्केट खत्म होने में अभी समय

CryptoQuant के अलावा CoinGlass जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी यही संकेत मिल रहे हैं कि Bitcoin की मौजूदा तेजी अभी खत्म नहीं हुई है। CoinGlass ने ऑनचेन डेटा के आधार पर 30 संकेतकों की एक लिस्ट जारी की है, जो यह दिखाते हैं कि फिलहाल Bitcoin को होल्ड करना चाहिए। यानी, अभी बिकवाली का समय नहीं है।

PHOTO 2

हालांकि कुछ क्रिप्टो एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस तेजी का टॉप यानी ऊपरी स्तर अक्टूबर 2025 तक आ सकता है। यह अनुमान पिछले बिटकॉइन Halving साइकल्स के आधार पर लगाया गया है, जिसमें भी ऐसा ही पैटर्न देखा गया था।

कुछ एक्सपर्ट्स का अलग मत

कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि धीमे प्राइस मूवमेंट की वजह से यह साइकल 2026 तक खिंच सकता है, जो कि आमतौर पर Bear Market का साल होता है, लेकिन ज्यादातर डेटा अभी भी यही बता रहा है कि 2025 के अंत तक यह तेजी अपने चरम पर पहुंच सकती है। अब सबकी नजर 2025 के अक्टूबर पर टिकी है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

भारत में लॉन्च हुए देशी स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमतें
Previous Story

भारत में लॉन्च हुए देशी स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमतें

Latest from Bitcoin

Don't Miss