क्रिप्टो मार्केट में तेजी की वापसी, Bitcoin 91,528 डॉलर पहुंचा

7 mins read
252 views
November 27, 2025

Crypto Market Rebound: क्रिप्टो मार्केट एक बार फिर तेजी से ऊपर उठ रहा है। पिछले 24 घंटों में Bitcoin और Ethereum दोनों में अच्छी बढ़त देखने को मिली है। Bitcoin 5% चढ़कर 91,528 डॉलर पर पहुंच गया है, जबकि Ethereum 4% बढ़कर 3,028 डॉलर हो गया है। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप में 4.04% की बढ़त दर्ज हुई है और यह 3.12 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। मार्केट वॉल्यूम भी लगभग 11% बढ़कर 147.74 बिलियन डॉलर हो गया है।

डेटा के अनुसार, Bitcoin का 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम 73 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जो मार्केट में बढ़ती गतिविधि और निवेशकों की दिलचस्पी को दिखाता है।

Bitcoin और Ethereum की तेजी के साथ क्रिप्टो मार्केट में नई ऊर्जा लौटी, मार्केट डेटा, वोलैटिलिटी, लिक्विडेशन और निवेशकों के बारे में जानें।

Altcoins की धीरे-धीरे रिकवरी

Bitcoin और Ethereum के साथ Altcoins भी मूवमेंट दिखा रहे हैं। हालांकि, प्रदर्शन मिला-जुला रहा है।

  • XRP: 2.18, 0.89% डॉलर की गिरावट
  • BNB: 892.29 डॉलर हल्की गिरावट लेकिन पिछले 7 दिनों में 4.31% की बढ़त
  • Solana (SOL): 141.73 डॉलर, 0.72% की गिरावट, लेकिन साप्ताहिक आधार पर 3.61% ऊपर

ये आंकड़े बताते हैं कि भले ही दैनिक उतार-चढ़ाव है, लेकिन Altcoins धीरे-धीरे रिकवरी मोड की ओर लौट रहे हैं।

लिक्विडेशन से बढ़ी घबराहट

पिछले सप्ताह मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। 5 नवंबर को जब Bitcoin की कीमत 100K डॉलर से नीचे गई, तो भारी लिक्विडेशन हुआ और लगभग 2 बिलियन डॉलर बाजार से साफ हो गए। इससे निवेशकों में डर बढ़ा, लेकिन अभी की तेजी इसे कुछ हद तक कम कर रही है। Altcoin Season Index 22 पर है, यानी फिलहाल Bitcoin की पकड़ Altcoins से काफी ज्यादा मजबूत है।

READ MORE: Ethereum की कीमतों में तेज गिरावट, निवेशकों में बढ़ी बेचैनी

मार्केट शेयर और वोलैटिलिटी की स्थिति

मार्केट की वर्तमान हिस्सेदारी ऐसी है।

  • Bitcoin: 58.6%
  • Ethereum: 11.7%
  • Altcoins: 29.6%

फ्यूचर्स मार्केट में निवेशकों के पैसे का बड़ा हिस्सा अभी भी लगा हुआ है।

  • परपेचुअल फ्यूचर्स: 836 बिलियन डॉलर
  • ट्रेडिशनल फ्यूचर्स: 4.27 बिलियन डॉलर

Bitcoin की वोलैटिलिटी 51.61 पर है, जिससे संकेत मिलता है कि इसकी कीमत में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं हो रहा। Ethereumकी वोलैटिलिटी 74.08 है, यानी इसमें तेजी से ऊपर या नीचे जाने की संभावना अधिक है।

ETF में फिर बढ़ रहा निवेशकों का भरोसा

कई हफ्तों की अनिश्चितता के बाद मार्केट में स्टेबिलिटी लौटती दिख रही है। 26 नवंबर को क्रिप्टो ETFs में 81.9 मिलियन डॉलर का इनफ्लो आया है। यह निवेशकों के बढ़ते विश्वास और मार्केट की मजबूती का संकेत देता है।

READ MORE: Bit Digital और BitMine का बड़ा कदम, Ethereum में भारी निवेश

विशेषज्ञों का नजरिया

प्रसिद्ध क्रिप्टो विश्लेषक Michaël van de Poppe का कहना है कि यह बुल मार्केट का अंत नहीं, बल्कि Altcoins के बेयर मार्केट का अंत है। उनके अनुसार, ETFs ने Bitcoin के लिए नया मजबूत सपोर्ट तैयार किया है, जिससे आने वाले समय में और तेजी देखने को मिल सकती है।

क्रिप्टो विशेषज्ञ CrediBULL Crypto का कहना है कि जब मार्केट में लीवरेज कम होता है, तब बड़े स्तर की लिक्विडेशन की संभावना भी कम हो जाती है। उनके अनुसार, पिछले डी लीवरेजिंग के बाद मार्केट ने हमेशा रैली दिखाई है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

- कैथी वुड का दावा, AI और क्रिप्टो में जल्द आएगी तरलता की बहार, देखें VIDEO
Previous Story

कैथी वुड का दावा, AI और क्रिप्टो में जल्द आएगी तरलता की बहार, देखें VIDEO

iPhone 17 लवर्स लगेगा जोर का झटका! जानिए नई कीमत
Next Story

iPhone 17 लवर्स को लगेगा जोर का झटका! जानिए नई कीमत…

Latest from Bitcoin

ईरान की करेंसी क्रैश, Bitcoin फिर चर्चा में आया

ईरान की करेंसी क्रैश, Bitcoin फिर चर्चा में आया

Iran Rial Crash: ईरान इस समय गहरे आर्थिक संकट से गुजर रहा है। राजधानी तेहरान में इस हफ्ते बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिले, जिनकी मुख्य वजह देश की Rial का अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचना है। लगातार बढ़ती महंगाई, लोगों की बचत का खत्म होना और कमजोर आर्थिक नीतियों ने जनता का गुस्सा सड़कों पर ला दिया है।   ईरान में Rial की ऐतिहासिक गिरावट के बाद विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। महंगाई, बैंकिंग संकट और Bitcoin जैसे विकल्पों पर बढ़ती चर्चा के बारे में जानें   Rial की ऐतिहासिक गिरावट  रिपोर्ट्स के अनुसार, जून के बाद से ईरानी Rial की खरीदने की ताकत 40% से ज्यादा घट चुकी है। इसी दौरान इजरायल के साथ हुए सीमित लेकिन तीखे सैन्य टकराव ने भी देश की अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ाया। फिलहाल, स्थिति यह है कि 1 अमेरिकी डॉलर करीब 14 लाख Rial के बराबर पहुंच गया है, जो अब तक का सबसे निचला स्तर है।   Economic mismanagement — The story of the past, present, and future. Bitcoin is a new way for the

Don't Miss