Bitcoin और Ethereum में इन्वेस्टमेंट, Altcoins का बढ़ा भरोसा

4 mins read
44 views
July 14, 2025

ये दोनों कॉइन अब रेगुलेटेड Crypto एक्सपोजर का आधार बन चुके हैं, जिससे आने वाले समय में XRP, Solana, Cardano जैसे दूसरे Altcoins के ETF लॉन्च की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

Bitcoin And Ethereum Spot ETF: Cryptocurrency आधारित स्पॉट ETF में हाल ही में जबरदस्त इन्वेस्टमेंट देखा गया है। Bitcoin और Ethereum जैसे प्रमुख डिजिटल एसेट्स ने इन्वेस्टमेंट का ध्यान अपनी ओर खींचा है। ये दोनों कॉइन अब रेगुलेटेड Crypto एक्सपोजर का आधार बन चुके हैं, जिससे आने वाले समय में XRP, Solana, Cardano (ADA) जैसे दूसरे Altcoins के ETF लॉन्च की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, 11 जुलाई को समाप्त हफ्तें में Bitcoin स्पॉट ETF में 2.72 बिलियन डॉलर की नेट इनफ्लो दर्ज हुई है। यह आंकड़ा लगातार पांचवें हफ्ते तक बना हुआ है जो दर्शाता है कि निवेशकों का विश्वास लगातार बना हुआ है।

BlackRock का IBIT ETF सबसे आगे

BlackRock के IBIT ETF ने एक ही दिन में 953 मिलियन डॉलर की Inflow दर्ज की और अब इसकी कुल संपत्ति 84.20 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। Fidelity का FBTC ETF भी 12.61 बिलियन डॉलर के Inflow  के साथ मजबूत प्रदर्शन कर रहा है। वहीं, Grayscale का GBTC अभी भी घाटे में है, जिसमें इस सप्ताह 23.38 बिलियन डॉलर की आउटफ्लो रही।

Ethereum ETF भी मजबूत स्थिति में

Ethereum स्पॉट ETF ने भी इसी सप्ताह 908 मिलियन डॉलर की Inflow प्राप्त की है। खास बात यह है कि लगातार नौ हफ्तों से ETH ETF में केवल Inflow ही हो रहा है, किसी भी सप्ताह में आउटफ्लो दर्ज नहीं हुई। Bitcoin की कीमत लगभग 1.22 लाख डॉलर और Ethereum की कीमत 3,034 डॉलर के आसपास बनी हुई है। इससे साफ है कि रेगुलेटेड Crypto ETF में निवेशकों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/cryptocurrency/europe-investigation-agency-4160-crores-defrauded-in-crypto-scam-5-arrested/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/cryptocurrency/jio-entry-in-cryptocurrency-jio-coins-see-full-details/

यह ट्रेंड दर्शाता है कि अब निवेशक Cryptocurrency को लॉन्ग टर्म और सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में अपनाने लगे हैं और जल्द ही XRP, SOL जैसे Coin भी ETF की सूची में शामिल हो सकते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मेरे हाथ में होता तो कब का…. xAI में निवेश पर बोले Elon Musk

Next Story

BGMI 3.9 Update: 16 जुलाई से ट्रांसफॉर्मर्स इवेंट, नए जोन और Hoverboards का धमाका

Latest from Bitcoin

Don't Miss