Chainlink ने Bermuda में लॉन्च किया स्टेबलकॉइन पायलट

7 mins read
21 views
November 6, 2025

Chainlink Stablecoin : Chainlink और Apex Group ने Bermuda में एक महत्वपूर्ण पायलट प्रोजेक्ट पूरा किया है, जिसमें Institutional Grade Stablecoin Infrastructure तैयार किया गया है। यह पहल Bermuda Monetary Authority के Innovation Hub के तहत की गई है। इसका मकसद डिजिटल एसेट क्षेत्र में निगरानी प्रणाली को मॉडर्न बनाना है।

Chainlink और Apex Group का Bermuda पायलट Stablecoin के लिए रियल टाइम, नियम अनुरूप निगरानी फ्रेमवर्क तैयार करता है। यह डिजिटल एसेट सेक्टर में पारदर्शिता और सुरक्षा बढ़ाता है।

इस सहयोग का उद्देश्य एक संपूर्ण, नियमों के अनुरूप और संस्थागत तैयार स्टेबलकॉइन फ्रेमवर्क बनाना है जो BMA की Embedded Supervision Initiative को सपोर्ट करेगा। Embedded supervision का मॉडल यह सुनिश्चित करता है कि नियम और रिपोर्टिंग सिस्टम सीधे प्रोटोकॉल में शामिल हों। इससे मैनुअल मॉनिटरिंग कम होगी और स्टेबलकॉइन के कोलेटरल और सर्कुलेशन पर लगातार नजर रखी जा सकेगी।

BMA Bermuda के वित्तीय क्षेत्र को कंट्रोल करती है और 1,200 से अधिक रजिस्टर्ड इंश्योरेंस कंपनियों सहित प्रमुख संस्थानों की निगरानी करती है। Authority ने Chainlink Labs, Hacken, Bluprynt और Apex के साथ मिलकर Embedded Supervision Pilot लॉन्च किया है। इसका लक्ष्य कानूनी, तकनीकी और ऑपरेशनल स्तर पर रियल टाइम निगरानी सुनिश्चित करना है।

Chainlink की भूमिका

इस नई इन्फ्रास्ट्रक्चर का परीक्षण नेटवर्क पर संचालन हो रहा है और यह Chainlink के Oracle प्लेटफॉर्म पर काम करता है। इसमें Chainlink की कई सेवाओं और मानकों का इस्तेमाल किया गया है।

  • क्रॉस-चेन इंटरऑपरेबिलिटी प्रोटोकॉल (CCIP)
  • स्वचालित अनुपालन इंजन (ACE)
  • रिजर्व का प्रमाण (PoR)

Bluprynt और Hacken ने भी इस फ्रेमवर्क में अपना योगदान दिया है। इस सिस्टम से रेगुलेटेड एसेट इश्यूअर को संपार्श्विक पारदर्शिता मिलती है। Chainlink PoR के जरिए स्टेबलकॉइन के बैकिंग एसेट्स की ऑन चेन रियल टाइम निगरानी संभव है। साथ ही जारी करने का नियंत्रण फीचर यह सुनिश्चित करता है कि टोकन का सर्कुलेशन वास्तविक रिजर्व से अधिक न हो।

Bermuda के ऑपरेशनल और रेगुलेटरी नियम Automated Compliance Engine (ACE) के जरिए ऑन चेन लागू होते हैं। Cross-Chain Token (CCT) Standard की मदद से स्टेबलकॉइन को अलग-अलग ब्लॉकचेन पर बिना किसी परेशानी के मूव किया जा सकता है।

READ MORE: फ्रांस के बैंक ODDO BHF ने लॉन्च किया EUROD स्टेबलकॉइन

Apex Group और अन्य इंटीग्रेशन

Apex Group ऑन चेन डेटा को एसेट सर्विसिंग के लिए रिले करता है।  सुरक्षा के लिए Hacken Extractor लगातार स्टेबलकॉइन रिस्क, संदिग्ध वॉलेट एक्टिविटी और अन्य समस्याओं की अलर्ट भेजता है। Bluprynt का Know Your Issuer (KYI) समाधान प्रमाणित संस्थाओं को उनके मिंटिंग वॉलेट्स से जोड़ता है, जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रहती है।

READ MORE: लिफ्ट-ऑफ से स्प्लैशडाउन तक: ISRO का Gaganyaan एयर-ड्रॉप टेस्ट

एक्सपर्ट की प्रतिक्रिया

Chainlink के Co-Founder Sergey Nazarov ने कहा कि BMA के साथ हमारा Embedded Supervision समाधान Bermuda में Institutional Grade स्टेबलकॉइन को सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Apex Group के CEO ने कहा कि BMA और Chainlink के साथ साझेदारी से हमने एक ऐसा स्टेबलकॉइन फ्रेमवर्क तैयार किया है जो रियल टाइम कंप्लायंस और कोलेटरल असुरेंस के साथ काम करता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Snapchat पर जल्द मिलेगा Perplexity AI का भरोसेमंद जवाब

Next Story

अब Android पर भी चलेगा OpenAI का Sora App, मिनटों में बनेंगे शानदार AI वीडियो

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss