DeFi में अब बिना किसी बिचौलिए के यूज होगा Bitcoin

4 mins read
22 views
DeFi में अब बिना किसी बिचौलिए के यूज होगा Bitcoin
August 8, 2025

2024 में Babylon ने एक 5 बिलियन डॉलर का BTC Staking प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था जहां लोग अपने Bitcoin को स्टेक करके BABY टोकन कमा सकते हैं बिना अपनी BTC की कस्टडी छोड़े।

DeFi: Blockchain में एक बड़ा कदम उठाते हुए Babylon Labs ने Trustless Bitcoin Vaults की शुरुआत की है। यह कंपनी Stanford के रिसर्चर द्वारा शुरू की गई है जिसका मकसद Bitcoin को Decentralized Finance (DeFi) की दुनिया से जोड़ना है वो भी बिना किसी थर्ड पार्टी, ब्रिज या रैप्ड टोकन की जरूरत के।

क्यों है ये इतना खास?

अभी तक Bitcoin की कुल 2.28 ट्रिलियन डॉलर मार्केट वैल्यू का सिर्फ 1% हिस्सा ही DeFi में यूज होता है। ऐसे में Babylon का मानना है कि इससे बड़ा नुकसान हो रहा है क्योंकि इतनी बड़ी रकम DeFi के फायदों से दूर रह जाती है। Trustless Vaults के जरिए अब लोग अपने असली BTC का इस्तेमाल कर सकेंगे वो भी पूरी सुरक्षा के साथ।

यह टेक्नोलॉजी कैसे काम करती है?

Bitcoin का यह सिस्टम UTXO को खास क्रिप्टोग्राफिक तरीकों से लॉक करता है। जब भी कोई फंड्स एक्सेस करना चाहता है तो उसे Zero-Knowledge Proof देना होता है। Babylon का BitVM3 सिस्टम यह सुनिश्चित करता है कि BTC कभी भी अपने Blockchain से बाहर न जाए लेकिन फिर भी Ethereum या Cosmos जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म पर कोलैटरल के तौर पर यूज हो सके।

क्या मिलेगा यूजर्स को?

2024 में Babylon ने एक 5 बिलियन डॉलर का BTC Staking प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था जहां लोग अपने Bitcoin को स्टेक करके BABY टोकन कमा सकते हैं बिना अपनी BTC की कस्टडी छोड़े।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/cryptocurrency/market-bets-on-bearish-strategy-smst-etf-jumped-7/

https://hindi.analyticsinsight.net/cryptocurrency/sec-approves-in-kind-redemption-for-bitcoin-and-ethereum-etfs/

क्या है आगे की प्लानिंग

2026 तक कंपनी EVM सपोर्ट, मल्टी-स्टेकिंग और क्रॉस-चेन BTC लिक्विडिटी जैसे फीचर्स लाने वाली है जिससे Bitcoin एक और भी उपयोगी और सुरक्षित डिजिटल एसेट बन जाएगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google के पूर्व अधिकार की चेतावनी! 2027 से बढ़ेगी बेरोजगारी
Previous Story

Google के पूर्व अधिकार की चेतावनी! 2027 से बढ़ेगी बेरोजगारी

Elon Musk का Spicy Mode फीचर, सिर्फ 700 रुपए में बनेगा एडल्ट वीडियो
Next Story

Elon Musk का Spicy Mode फीचर, सिर्फ 700 रुपए में बनेगा एडल्ट वीडियो

Latest from Bitcoin

Don't Miss