Cryptocurrency Fraud: मुनाफे का लालच देकर ठगे 82 लाख रुपये

3 mins read
91 views
MicroStrategy
March 25, 2025

Google Maps : Google Maps आज के समय में नेविगेशन के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर और यूज किया जाने वाला ऐप है, लेकिन इसमें भी कभी-कभी परेशानियां आती रहती हैं। हाल ही में एक मामला सामने आया है, जिसमें यूजर्स की लोकेशन हिस्ट्री अचानक डिलीट हो गई। इस समस्या की पुष्टि खुद Google ने भी की है।

Google ने गलती से डिलीट किया Maps डेटा                                                                            

Google ने अपने बयान में कहा है कि यह एक टेक्नोलॉजी खराबी थी, जिसकी वजह से कुछ यूजर्स का टाइमलाइन डेटा डिलीट हो गया। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि इस गड़बड़ी से कितने यूजर्स प्रभावित हुए हैं। अगर आपका डेटा Google Cloud पर बैकअप था, तो इसे आसानी से रिकवर किया जा सकता है, लेकिन अगर आपने Cloud बैकअप ऑन नहीं किया था, तो आपका डेटा हमेशा के लिए डिलीट हो गया है और उसे वापस लाना संभव नहीं है।

कैसे जांचें कि आपका Map डेटा सुरक्षित है या नहीं?

  • Google Map ऐप खोलें
  • profile icon पर टैप करें।
  • Your Timeline ऑप्शन चुनें।
  • स्क्रीन पर cloud icon देखें – यह एनेबल या डिसेबल दिखाई देगा।
  • यदि डिसेबल है, तो बैकअप ऑप्शन पर टैप करें और इसे एनेबल करें।

Google आपके टाइमलाइन डेटा को एक सुरक्षित और एन्क्रिप्टेड फॉर्मेट में स्टोर करता है, लेकिन ध्यान रखें कि डेटा का बैकअप तभी लिया जाता है जब आपका डिवाइस WiFi से कनेक्ट हो, चार्जिंग पर लगा हो और उस वक्त आप उसका इस्तेमाल न कर रहे हों।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

cloud icon
Previous Story

Google Maps ने क्यों किया लोकेशन हिस्ट्री डिलीट?

Elon Musk के प्लेटफॉर्म से क्यों चिढ़ती हैं उनकी बेटी? यहां जानें
Next Story

Elon Musk के प्लेटफॉर्म से क्यों चिढ़ती हैं उनकी बेटी? यहां जानें

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss