Alphabet का रिकॉर्ड: YouTube और Google Cloud से रेवेन्यू में बढ़ोतरी

5 mins read
34 views
October 30, 2025

Alphabet Revenue Growth: Alphabet ने हाल ही में तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए है। इस तिमाही में कंपनी ने विज्ञापन और क्लाउड बिजनेस से उम्मीद से ज्यादा कमाई की है। साथ ही कंपनी ने घोषणा की है कि वह आने वाले समय में AI इंफ्रास्ट्रक्चर पर और भी ज्यादा पैसा खर्च करेगी।

Alphabet की तिमाही कमाई में छलांग: YouTube और Google Ads बढ़े, Google Cloud मजबूत, AI पर भारी निवेश जारी

Alphabet की कमाई 100 बिलियन डॉलर पार

Alphabet की कुल आय इस तिमाही में 16% बढ़कर 102.35 बिलियन डॉलर हो गई है। यह पहली बार है जब कंपनी की तिमाही कमाई 100 बिलियन डॉलर से ऊपर गई है। कंपनी का Earnings Per Share भी बढ़कर 2.87 रहा डॉलर, जबकि बाजार की उम्मीद सिर्फ 2.26 डॉलर की थी। इस परिणाम के बाद Alphabet के शेयर घंटे बाद ट्रेडिंग में बढ़ गए, जिससे निवेशकों में कंपनी को लेकर भरोसा बढ़ा।

Google Search और YouTube का प्रदर्शन

Alphabet का मुख्य बिजनेस विज्ञापन है और इस तिमाही में यह सेक्टर बहुत मजबूत रहा।

  • Google Search ने 56.57 बिलियन डॉलर की कमाई की, जो पिछले साल की तुलना में 14% ज्यादा है।
  • YouTube Ads ने 10.26 बिलियन डॉलर की कमाई की, 15% की बढ़ोतरी के साथ।

YouTube पिछले साल की धीमी गति से वापसी कर रहा है। विज्ञापनदाता अब भी Google और YouTube को अपने मार्केटिंग बजट का सबसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म मानते हैं।

READ MORE: Reliance और Meta ने मिलकर बनाई नई एंटरप्राइज AI कंपनी REIL

Google Cloud की तेजी

Google Cloud इस तिमाही में सबसे तेजी से बढ़ने वाला सेक्टर रहा।

  • इसकी कमाई 33.5% बढ़कर 15.16 बिलियन डॉलर हो गई।
  • कंपनियां AI और डेटा एनालिटिक्स टूल्स के लिए Google Cloud की सेवाओं को तेजी से अपना रही हैं।

इससे Google Cloud धीरे-धीरे Amazon AWS और Microsoft Azure के साथ मुकाबले में अपनी जगह मजबूत कर रहा है। Google के खास Tensor Processing Units AI प्रोसेसिंग के लिए अहम हैं।

READ MORE: MapmyIndia और Perplexity AI की संभावित साझेदारी पर चर्चा तेज

AI और डेटा सेंटर पर भारी निवेश

Alphabet ने बताया कि वह 2025 में 91 डॉलर से 93 बिलियन डॉलर खर्च करेगी, जो पहले 85 बिलियन डॉलर था। यह खर्च नए डेटा सेंटर बनाने पर, AI मॉडल ट्रेनिंग और कंप्यूटिंग क्षमता बढ़ाने पर मुख्य रूप से होगा। कंपनी के सभी प्रोडक्ट अब AI और मशीन लर्निंग का उपयोग कर रहे हैं। इस निवेश से सिस्टम और सर्विसेज की गुणवत्ता बढ़ेगी और कंपनी भविष्य में AI मार्केट में लीड बनाए रखेगी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Meta ने तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड, टैक्स बिल और AI बजट ने बढ़ाई चिंता

Next Story

SpaceX ने 281 Bitcoin किए ट्रांसफर, क्रिप्टो मार्केट में मची हलचल

Latest from Business

US टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था में मजबूती, एडीबी की रिपोर्ट

US टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था में मजबूती, एडीबी की रिपोर्ट

एशियन डेवलपमेंट बैंक के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था इस वित्तीय वर्ष में स्थिर विकास दिखा रही है। हालांकि, अमेरिकी टैरिफ से निर्यात प्रभावित होंगे,

Don't Miss