‘Nvidia की नई AI कार तकनीक से Tesla पर कोई दबाव नहीं’

5 mins read
11 views
NVIDIA
January 9, 2026

CES 2026: CES 2026 में Nvidia ने अपना नया ओपन सोर्स AI मॉडल Alpamayo पेश किया है। यह खासकर ऑटोमोटिव कंपनियों के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि रोबोटैक्सी और सेल्फ ड्राइविंग कारों को जल्दी और सुरक्षित तरीके से सड़क पर उतारा जा सके। Nvidia का कहना है कि Alpamayo जटिल ड्राइविंग परिस्थितियों को समझ सकता है और उन ‘लॉन्ग-टेल’ परिस्थितियों को संभाल सकता है जो ट्रेनिंग डेटा में दिखाई नहीं देती लेकिन सड़क पर महत्वपूर्ण होती हैं।

Mercedes Benz पहली कंपनी होगी जो Alpamayo को अपनाएगी। इसे अपने नए CLA सेडान में 2026 की शुरुआत में अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

CES 2026 में पेश हुआ नया AI मॉडल Alpamayo, सेल्फ-ड्राइविंग कारों को सुरक्षित और स्मार्ट बनाने में मदद करेगा। Mercedes-Benz इसे 2026 में लॉन्च करेगी।

Elon Musk ने क्या कहा

Tesla के CEO एलोन मस्क ने X पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि Nvidia के टूल्स तुरंत Tesla पर दबाव नहीं डालेंगे। मस्क ने बताया कि ऑटोमोबाइल कंपनियों को अपने सेल्फ ड्राइविंग सिस्टम को मानव ड्राइवर से सुरक्षित स्तर तक पहुंचाने में कई साल लगेंगे। साथ ही, फ्लीट्स में कैमरे और AI कंप्यूटर को स्केल पर इंस्टॉल करना भी समय लगेगा। मस्क ने अनुमान लगाया कि Alpamayo Tesla पर 5-6 साल बाद ही प्रतिस्पर्धात्मक दबाव डाल सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि Nvidia मददगार टूल्स दे रहा है, लेकिन ऑटो कंपनियां खुद बहुत कम काम कर रही हैं। Tesla इस साल तक Nvidia हार्डवेयर पर लगभग 10 बिलियन डॉलर खर्च कर चुका होगा। इसके साथ Tesla अपने AI4 चिप्स, 8 कैमरे और स्टियरिंग सिस्टम के साथ 2 मिलियन कारें प्रति साल बना रहा है।

READ MORE: AI चिप्स की जंग में Vera Rubin से Nvidia का पलटवार

Alpamayo क्या है और कैसे काम करेगा?

Alpamayo दुनिया का पहला ऐसा AI मॉडल है जो सोचने और निर्णय लेने की क्षमता रखता है। यह मॉडल ऑटोनॉमस वाहन को जटिल परिस्थितियों में सुरक्षित ड्राइव करने, दुर्लभ समस्याओं का समाधान करने और अपने निर्णय को समझाने में मदद करता है। Nvidia का कहना है कि Alpamayo का उद्देश्य ड्राइविंग को स्मार्ट, सुरक्षित और भरोसेमंद बनाना है।

READ MORE: Elon Musk की अमीरी हुई कम, नई नेट वर्थ जान हो जाएंगे हैरान

इस मॉडल का पहला प्रयोग Mercedes CLA में होगा और इसे अमेरिकी सड़कों पर 2026 में लॉन्च किया जाएगा। Elon Musk ने भी कहा कि Tesla पहले से ही इसी तरह के सिस्टम पर काम कर रहा है, लेकिन 99% काम पूरा करना आसान है, असामान्य परिस्थितियों को हल करना कठिन है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

oneplus turbo 6v specs launch
Previous Story

OnePlus का नया मॉडल…कम दाम में दमदार धमाका!

upexi
Next Story

Upexi बदल रही है अपनी Solana होल्डिंग की रणनीति

Latest from Automotive

Elon Musk net worth

Tesla को लेकर क्या बोले Elon Musk

Teslaके सीईओ एलन मस्क को उनके पद से हटाने की मांग उठ रही थी। इसी को देखते हुए मस्क अचानक Tesla के दफ्तर पहुंचे

Don't Miss