CES2026: नए साल की शुरुआत के साथ ही टेक की दुनिया की नजरें अमेरिका के लास वेगास पर टिक गई हैं। यहां कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो, CES 2026 का आयोजन होने जा रहा है। यह प्रतिष्ठित टेक इवेंट 6 जनवरी से 9 जनवरी 2026 तक चलेगा। जिसमें दुनिया भर की बड़ी टेक कंपनियां और स्टार्टअप्स अपने आने वाले इनोवेशन पेश करेंगे।
CES 2026 में AI, रोबोटिक्स और EV टेक्नोलॉजी का महाधमाका! जानिए कब और कहां होगा दुनिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो क्या है?
CES दुनिया का सबसे प्रभावशाली टेक प्लेटफॉर्म माना जाता है। यहां मोबाइल और लैपटॉप के अलावा स्मार्ट होम, ऑटोमोबाइल, हेल्थ-टेक, रोबोटिक्स और Artificial Intelligence से जुड़े प्रोडक्ट्स और कॉन्सेप्ट्स दिखाए जाते हैं। भविष्य की तकनीक को सबसे पहले देखने का मौका इसी मंच पर मिलता है।
कब से CES की सफर का हुआ शुरूआत?
1967 में न्यूयॉर्क से शुरू हुआ CES आज वैश्विक टेक इंडस्ट्री का सबसे बड़ा शो बन चुका है। यहीं से VCR, CD प्लेयर, DVD और Xbox जैसी क्रांतिकारी तकनीकों ने दुनिया में कदम रखा। मौजूदा दौर में यह शो 5G, स्मार्ट टीवी और जनरेटिव AI जैसे आधुनिक इनोवेशन का केंद्र बन गया है।
READ MORE- दिल्ली में होगा विश्वभर के टेक दिग्गजों का महासंगम, PM मोदी करेंगे नेतृत्व
कब और कहां होगा आयोजन?
CES 2026 का आयोजन अमेरिका के लास वेगास में किया जाएगा। आधिकारिक कार्यक्रम 6 से 9 जनवरी तक चलेगा। वहीं, 4 और 5 जनवरी को प्री-इवेंट्स और बड़ी कंपनियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस होंगी। लास वेगास कन्वेंशन सेंटर के साथ वेनेशियन एक्सपो और अन्य बड़े वेन्यू भी इसका हिस्सा होंगे।
कैसे देखें CES 2026?
जो लोग लास वेगास नहीं जा पा रहे हैं, वे CES को इसके आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे X, यूट्यूब और फेसबुक पर लाइव देख सकते हैं।
READ MORE- सिर्फ एक महीने में Jump Trading ने की बड़ी कमाई
CES 2026 में क्या होगा खास?
इस साल शो में AI आधारित गैजेट्स, स्मार्ट होम सिस्टम, रोबोटिक्स और हेल्थ-टेक पर खास फोकस रहेगा। NVIDIA और AMD अपने नए AI चिप्स पेश कर सकते हैं। वहीं Intel के 2nn एडवांस प्रोसेसर चर्चा में रहेंगे। सैमसंग का Ballie रोबोट, सोनी-होंडा की Afeela इलेक्ट्रिक कार और ट्रांसपेरेंट व रोलेबल टीवी जैसे प्रोडक्ट्स आकर्षण का केंद्र होंगे। साथ ही क्वांटम कंप्यूटिंग और स्टार्टअप इनोवेशन के लिए मशहूर Eureka Park भी टेक प्रेमियों को नई झलक दिखाएगा।
CES 2026 न सिर्फ नए गैजेट्स का मंच होगा, बल्कि यह बताएगा कि आने वाले सालों में टेक्नोलॉजी हमारी जिंदगी को किस दिशा में ले जाने वाली है।
