AI की रीढ़ बना विकिपीडिया! टेक दिग्गजों के साथ ऐतिहासिक डील!

6 mins read
13 views
January 16, 2026

Wikipedia AI Partnerships: 25 साल पूरे करने के साथ ही विकिमीडिया फाउंडेशन ने जबरदस्त दांव चला है। अपने इस कदम से Wikimedia ने यह साफ कर दिया है कि वह AI के दौर में सिर्फ दर्शक नहीं। अब सक्रिय भागीदार बनना चाहता है। इसी सोच के तहत विकिपीडिया ने Amazon, Meta, Microsoft, Perplexity जैसे दिग्गज टेक AI कंपनियों के साथ नई साझेदारियों की घोषणा की है। तो आइए जानते हैं इससे आनेवाले दिनों मे क्या परिवर्तन देखने को मिल सकता है।

25 साल पूरे होते ही विकिपीडिया का बड़ा ऐलान.  क्या AI कंपनियां अब कंटेंट नहीं, भरोसा खरीदेंगी। जानिए आगे का पूरा प्लान।

कंटेंट से कमाई की तैयारी

ये साझेदारियां विकिमीडिया के कमर्शियल प्लेटफॉर्म Wikimedia Enterprise के जरिए की गई हैं। इसका मकसद यह है कि बड़ी टेक कंपनियां विकिपीडिया की सामग्री का इस्तेमाल जिम्मेदारी और व्यवस्थित तरीके से करें। साथ ही, इसके बदले फाउंडेशन को आय भी मिले। यानी Wikimedia अब दर्शक नहीं हिस्सेदार की भूमिका में आ गई है।

READ MORE:  Nvidia H200 पर चीन का ‘नो एंट्री’ आदेश, टेक इंडस्ट्री में हलचल

AI कंपनियों की बढ़ती निर्भरता

आज ज्यादातर AI मॉडल्स तेज और सटीक जवाब देने के लिए विकिपीडिया के डेटा पर निर्भर हैं। ऐसे में ये डील्स यह सुनिश्चित करती हैं कि कंटेंट का इस्तेमाल सही मात्रा, सही गति और विश्वसनीय रूप में हो, न कि बिना नियंत्रण के। पहलीबार Wikimedia ने खुल बताया है कि पिछले एक साल में Amazon, Microsoft, Perplexity, Mistral AI,  Ecosia और Pleias, ProRata के साथ साझेदारी की घोषणा है. हालांकि, इसका जिक्र पहले भी हो चुका है। इससे पहले Google की साझेदारी की भी घोषणा हो चुकी है।

READ MORE: Meta की छंटनी से उठा Quest VR और Metaverse के भविष्य पर सवाल

मानवीय ज्ञान की अहमियत पर जोर

विकिमीडिया फाउंडेशन CPO Selena Deckelmann का कहना है कि AI चाहे जितना उन्नत हो जाए, ज्ञान की जड़ इंसान ही है। एआई की इस दौर में मानव निर्मित ज्ञान की बहुत आवश्यकता है। स्वयंसेवी संपादकों और वैश्विक समुदाय की मेहनत ही विकिपीडिया को दुनिया की सबसे भरोसेमंद वेबसाइट्स में शामिल करती है। यही वजह है कि आज दुनिया के टॉप 10 सबसे ज्यादा देखी जानेवाली वेबसाइट है। 300 से अधिक भाषाएं में करोड़ों मौजूद कंटेंट को अरबों बार पढ़ा जाता है।

25 साल का जश्न, भविष्य की तैयारी

इन घोषणाओं के साथ विकिमीडिया ने अपने 25वें जन्मदिन को खास बनाया है। डॉक्यूसीरीज़, टाइम कैप्सूल और लाइव इवेंट के जरिए। यह जश्न सिर्फ अतीत का नहीं, बल्कि उस भविष्य की तैयारी है जहां AI और मानव ज्ञान साथ-साथ आगे बढ़ेंगे।

Previous Story

Neuralink को टक्कर, बिना सर्जरी दिमाग से AI कंट्रोल की तैयारी

Anthropic ने इरीना घोष को बनाया भारत का MD
Next Story

Anthropic ने इरीना घोष को बनाया भारत का MD

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss