WhatsApp ने AI Meta में किया बड़ा बदलाव, देखें क्या है अपडेट

5 mins read
91 views
Meta
March 10, 2025

अगर आप WhatsApp यूजर हैं तो आपको नया फीचर अपडेट बहुत पसंद आएगा। इसमें आपको कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे जिससे आपको काफी फायदा होगा।

WhatsApp Meta AI : WhatsApp अपने AI को और अच्छा बनाने के लिए नए फीचर के साथ तैयार है। यह अपडेट Meta AI को ग्रुप चैट में इंटीग्रेट करेगा, जिससे ग्रुप चैट पहले से कई ज्यादा स्मार्ट और आसान हो जाएगी। बता दें कि पहले यह पर्सनल AI असिस्टेंट की तरह काम करता था, लेकिन अब यह आपको ग्रुप चैट में भी अच्छी चैटिंग और सवालों के जवाब देने में हेल्प करेगा।

WABetaInfo के मुताबिक, WhatsApp Android Beta अपडेट वर्जन 2.25.6.10 रोल आउट कर रहा है। यह ग्रुप चैट में AI-जेनरेटेड इमेज बना सकता है। हालांकि, यह सिर्फ ग्रुप चैट आइकन ही बना सकता है। इसके अलावा अब आप Meta AI चैट विजेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या है अपडेट

WhatsApp के नए फीचर में आप ग्रुप चैट के लिए AI आधारित प्रोफाइल पिक्चर बना सकते हैं। यह तब के लिए अच्छा है, जब आपको ग्रुप आइकन के लिए कुछ अच्छा नहीं मिल पा रहा हो। इसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से ग्रुप आइकन के लिए खास निर्देश शेयर कर सकते हैं। Meta AI ग्रुप चैट में ट्रिप भी प्लान कर सकता है। वहीं, यह आपकी प्रेजेंटेशन बनाने में भी मदद कर सकता है। chatbot केवल उन्हीं मैसेज को पढ़ेगा, जो फीड में हैं। इससे आपकी दूसरी चैट पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

ऐसे करें यूज

  • किसी भी ग्रुप का आइकन खोलें।
  • पेंसिल आइकन पर क्लिक करें।
  • Create AI Image का ऑप्शन दिखेगा। अब Meta AI प्रॉम्प्ट स्क्रीन खुलेगी।
  • यहां आप जिस आइकन को बनाना चाहते हैं उसका प्रॉम्प्ट डाल सकते हैं।
  • आप AI जनरेटेड फोटो में से कोई एक चुन सकते हैं।

क्या है AI विजेट

आप बिना WhatsApp के भी AI चैटबॉट का यूज कर सकते हैं। प्लेटफॉर्म ने 2.25.6.14 beta अपडेट में नया Meta AI विजेट जोड़ा है। इसे आप होम स्क्रीन पर जोड़ सकते हैं।

Meta AI विजेट कैसे करें यूज

आपको WhatsApp खोले बिना AI चैटबॉट से चैट करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है। विजेट में Ask Meta AI, कैमरा और वॉयस जैसे ऑप्शन मिल रहे हैं। आप टेक्स्ट, फोटो और ऑडियो के जरिए AI से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। जो लोग WhatsApp का स्टेबल वर्जन यूज कर रहे हैं, उन्हें WhatsApp खोलकर Meta AI फ्लोटिंग एक्शन बटन पर क्लिक करके Meta AI चैटबॉट तक पहुंचना होगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ICC Champions Trophy 2025
Previous Story

ICC Champions Trophy 2025: Google ने अलग अंदाज में भारत को दी बधाई

पूरी दूनिया में X हुआ डाउन, लोगों ने की शिकायत
Next Story

पूरी दूनिया में X हुआ डाउन, लोगों ने की शिकायत

Latest from Apps

Don't Miss