WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक नया और दिलचस्प फीचर पेश करने जा रहा है, जिससे चैटिंग का अनुभव और भी पर्सनल और खास हो जाएगा।
WhatsApp AI Feature: WhatsApp अब अपने यूजर्स के लिए एक और मजेदार फीचर लाने जा रहा है, जिससे चैटिंग का एक्सपीरियंस और भी पर्सनल और खास बन जाएगा। इस नए फीचर में Meta AI की मदद से आप अपने चैट वॉलपेपर खुद बना सकेंगे वो भी सिर्फ टेक्स्ट लिखकर। रिपोर्ट के मुताबिक, बस आप टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर AI वॉलपेपर बना पाएंगे। इन वॉलपेपर्स को आप अपनी पसंद की चैट में बैकग्राउंड के रूप में लगा सकेंगे।
कैसे होगा फायदा
अगर आप पुराने ग्रीन या डार्क बैकग्राउंड से बोर हो चुके हैं, तो अब आपको एकदम नया और यूनिक ऑप्शन मिलेगा। यह फीचर पूरी तरह आपकी पसंद के हिसाब से काम करेगा। चाहे रोमांटिक वाइब हो या नेचर का सुकून अब सबकुछ मुमकिन होगा एक छोटे से कमांड से। बता दें कि अभी यह फीचर टेस्टिंग स्टेज में है और आने वाले कुछ महीनों में Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर रोलआउट हो सकता है।
ऑल-इन-वन बनाना चाहता Meta AI
Meta AI अब सिर्फ एक टूल नहीं, बल्कि एक ऑल-इन-वन डिजिटल असिस्टेंट बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब यह एक अलग ऐप के रूप में उपलब्ध है, जहां आप सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं, बल्कि वॉयस के जरिए भी AI से बात कर सकते हैं ठीक वैसा ही जैसा ChatGPT 4o या Gemini Live में होता है।
WhatsApp में Meta AI की बड़ी एंट्री
WhatsApp पहले से ही दुनियाभर में सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। अब जब Meta AI के और भी स्मार्ट फीचर्स इसमें जुड़ेंगे, तो यूजर्स को न केवल चैट करने में मजा आएगा, बल्कि उन्हें एक पर्सनल असिस्टेंट जैसा एक्सपीरियंस भी मिलेगा। इसके अलावा Meta Apple AI जैसी प्राइवेट और सिक्योर AI टेक्नोलॉजी का यूज करके यूजर्स की प्राइवेसी का भी पूरा ख्याल रख रहा है।
WhatsApp के आने वाले नए फीचर्स
WhatsApp पर अब एक नया अपडेट आने वाला है, जिससे आप किसी को भी जोड़े बिना सीधे ग्रुप बना सकेंगे। यानी अब पहले से कॉन्टैक्ट में होने की जरूरत नहीं होगी। आप ग्रुप बनाकर उसका लिंक शेयर कर सकते हैं, और जिसे चाहें, उसे ग्रुप में इनवाइट कर सकते हैं।