OpenAI पर बनने जा रही फिल्म, कौन होगा डायरेक्टर?

7 mins read
636 views
CEO Sam Altman
June 4, 2025

यह फिल्म सिर्फ एक व्यक्ति की कहानी नहीं है, बल्कि यह दिखाएगी कि टेक्नोलॉजी कंपनियों में किस तरह के राजनीतिक और नैतिक संघर्ष होते हैं।

CEO Sam Altman: आपको याद होगा कि नवंबर 2023 में टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बड़ा बवाल मचा था, जब OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन को अचानक कंपनी से निकाल दिया गया था। यह फैसला इतना चौंकाने वाला था कि पूरी दुनिया इसे एक बड़े ड्रामे के तौर पर देखने लगी, लेकिन इस असली जिंदगी के ड्रामे पर अब एक फिल्म भी बनने जा रही है, जिसका नाम होगा ‘Artificial’।

किसने बनाई यह फिल्म?

यह फिल्म Amazon की कंपनी MGM Studios बना रही है और इसकी कहानी उन कुछ दिनों पर आधारित होगी, जब OpenAI के अंदर उथल-पुथल मची हुई थी। फिल्म दिखाएगी कि कैसे सैम ऑल्टमैन को हटाया गया। किस तरह कर्मचारी और निवेशक उनके समर्थन में खड़े हुए और अंत में कैसे उन्होंने पांच दिनों के अंदर ही CEO की कुर्सी वापस पा ली।

फिल्म का निर्देशन और लेखन

इस फिल्म की स्क्रिप्ट साइमन रिच ने लिखी है, जो मशहूर टीवी शो Saturday Night Live के राइटर रह चुके हैं। साइमन रिच अपने मजेदार और अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं, इसलिए इस गंभीर बोर्डरूम ड्रामा में भी एक हल्का-फुल्का और रोचक एंगल देखने को मिल सकता है।

डायरेक्टर और कास्टिंग

इस फिल्म का निर्देशन लूका गुआडाग्निनो कर सकते हैं, जिन्होंने Call Me By Your Name और Challengers जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। सैम ऑल्टमैन का किरदार निभाने के लिए मशहूर अभिनेता एंड्रयू गारफील्ड का नाम सामने आ रहा है। OpenAI की तत्कालीन CTO और कुछ समय के लिए CEO बनीं मीरा मूर्ति का रोल मोनिका बारबारो निभा सकती हैं। वहीं, OpenAI के को-फाउंडर इल्या सुतस्केवर का किरदार यूरा बोरिसोव निभा सकते हैं, जिन्होंने ऑल्टमैन को हटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

क्या हुआ था OpenAI में?

17 नवंबर 2023 को OpenAI के बोर्ड ने अचानक सैम ऑल्टमैन को CEO पद से हटा दिया। बोर्ड ने बयान दिया कि अब उन्हें ऑल्टमैन के नेतृत्व पर भरोसा नहीं रहा है। यह फैसला इतनी चुपचाप और तेजी से लिया गया कि न तो कर्मचारियों को और न ही निवेशकों को इसकी भनक लगी। इसके बाद OpenAI में अंदरूनी बगावत शुरू हो गई।

कर्मचारियों ने ऑल्टमैन की वापसी की मांग की और कई निवेशकों ने भी इस फैसले का विरोध किया। कंपनी के लगभग 700 में से 700 कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देने की धमकी दी। भारी दबाव के चलते, सिर्फ पांच दिनों बाद 22 नवंबर 2023 को सैम ऑल्टमैन को वापस CEO बना दिया गया।

क्यों खास है ये फिल्म?

यह फिल्म सिर्फ एक व्यक्ति की कहानी नहीं है, बल्कि यह दिखाएगी कि टेक्नोलॉजी कंपनियों में किस तरह के राजनीतिक और नैतिक संघर्ष होते हैं। साथ ही यह फिल्म बताएगी कि AI की दुनिया में नेतृत्व, भरोसा और शक्ति का क्या मतलब है।

जो कहानी कभी एक बिजनेस न्यूज की हेडलाइन थी। अब वह बड़े पर्दे पर एक दिलचस्प फिल्म के रूप में आने वाली है। AI की दुनिया में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह फिल्म एक यादगार अनुभव हो सकती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ChatGPT बना डिजिटल वकील, मकान मालिक से वसूले 35,000 रुपये
Previous Story

ChatGPT बना डिजिटल वकील, मकान मालिक से वसूले 35,000 रुपये

iPad
Next Story

iPhone और iPad पर बंद हुआ YouTube और WhatsApp, देखें लिस्ट

Latest from Artificial Intelligence

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Khan Academy AI: Google ने हाल ही में Khan Academy के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इसका उद्देश्य AI सहायता वाले लर्निंग टूल्स तैयार करना है, जो छात्रों और शिक्षकों दोनों की कक्षा में मदद करेंगे। इस साझेदारी की जानकारी इस साल ब्रिटिश Bett कॉन्फ्रेंस में दी गई है, जिसमें Google ने बताया है कि वह Gemini AI मॉडल्स को Khan Academy के लर्निंग प्लेटफॉर्म में शामिल करेगा।  Khan Academy में Google का Gemini AI शामिल, Writing और Reading Coach छात्रों की पढ़ाई को आसान और प्रभावी बनाएंगे।   शिक्षक की जगह नहीं, मदद के लिए AI  Google और Khan Academy का कहना है कि AI का मकसद शिक्षक की जगह लेना नहीं, बल्कि छात्रों की पढ़ाई में मदद करना है। इस साझेदारी का लक्ष्य खासतौर पर मिडल और हाई स्कूल के छात्रों की पढ़ाई और लेखन में कमियों को पूरा करना है।  छात्रों के सीखने के तरीके के अनुसार टूल्स  Google के अनुसार, प्रभावी AI लर्निंग साइंस पर बेस्ड होना चाहिए। Khan Academy के शिक्षकों का सालों का अनुभव AI टूल्स को छात्रों की वास्तविक जरूरतों के अनुसार तैयार करने में इस्तेमाल किया गया है। स्कूलों ने खासतौर पर साक्षरता को बड़ी चुनौती बताया है और यह साझेदारी उसी समस्या को हल करने के लिए बनाई गई है।  AI से मार्गदर्शन  Khan Academy ने अपना नया Writing Coach पेश किया है, जो Gemini AI द्वारा संचालित है। यह टूल छात्रों के लिए निबंध नहीं लिखता, बल्कि उन्हें आउटलाइन बनाने, लेखन और संपादन करने की प्रक्रिया में मार्गदर्शन करता है। इसका उद्देश्य छात्रों को सोचने और विचार व्यक्त करने की क्षमता देना है।  शिक्षक इसे पूर्ण इंटरएक्टिव मोड या केवल फीडबैक मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं। टूल अमेरिका में कक्षा 7 से 12 के छात्रों के लिए उपलब्ध है और बीटा वर्जन कक्षा 5 और 6 के छात्रों के लिए भी है। यह persuasive writing, expository

Don't Miss