चीन की सबसे खास बात यह है कि वहां की कंपनियां ऐसे स्मार्ट AI सिस्टम बना रही हैं जो इंसानी दिमाग की तरह सोचते और सीखते हैं।
Cyber Crime Alert: देशभर में इन दिनों Saiyaara मूवी का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस फिल्म ने रिकोर्ड तोड़ कमाई की है। इस बीच यूपी पुलिस ने फिल्मी अंदाज में लोगों को साइबर ठगी को लेकर अलर्ट किया है। यूपी पुलिस ने X पर एक पोस्ट किया है, जो अब काफी वायरल हो रहा है।
इस पोस्ट के जरिए पुलिस लोगों को जरूरी मैसेज दे रही है कि ऑनलाइन रिश्तों में सावधानी जरूरी है। प्यार और भरोसे की बात तक ठीक है। मगर OTP, बैंक डिटेल्स या पासवर्ड किसी के साथ भी शेयर न करें।
क्यों जरूरी है सतर्क रहना?
‘सैयारा’ से ‘स्कैम ना हो जाये यारा’
‘सैयारा’ देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं…
लेकिन असली बेहोशी तब होगी,
जब ‘I love you’ के बाद ‘OTP भेजो प्लीज़’ आएगा —
और अकाउंट का बैलेंस ₹0 दिखाएगा।❤️ दिल दें, OTP नहीं।#SaiyaaraSeSavdhaan#CyberSafeRaho #ThinkBeforeYouClick… pic.twitter.com/ewUqz0jiO2
— UP POLICE (@Uppolice) July 22, 2025
आजकल देश में साइबर ठगी के मामले लगातर बढ़ रहे हैं। क्रिमिनल्स फर्जी प्रोफाइल बनाकर सोशल मीडिया या डेटिंग ऐप्स पर लोगों से संपर्क करते हैं और उनसे कुछ दिनों तक प्यारी-प्यारी बातें करते हैं। कुछ दिनों बाद उन्हें प्यार के झूठे वादे कर उनसे OTP, UPI पिन या बैंक डिटेल्स मांगने लगते हैं। ऐसे में कई लोग भावनाओं में बहकर अपनी सारी इन्फोर्मेशन क्रिमिनल्स को दे देते हैं। बाद में जब उनके बैंक अकाउंट से सारा पैसा उड़ जाता है तो उन्हें खुद के साथ हुए स्कैम के बारे में पता चलता है।
READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/cybersecurity/know-these-things-before-booking-online/
अगर ठगी हो जाए तो क्या करें?
- नेशनल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत कॉल करें।
- भारत सरकार की वेबसाइट gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
- राज्य की साइबर क्राइम ब्रांच या UP में 112 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।