दिल दो, OTP नहीं! वर्ना… Saiyaara स्टाइल में यूपी पुलिस ने लोगों किया अलर्ट, पोस्ट वायरल

4 mins read
107 views
दिल दो, OTP नहीं! वर्ना... Saiyaara स्टाइल में यूपी पुलिस ने लोगों किया अलर्ट, पोस्ट वायरल
July 24, 2025

चीन की सबसे खास बात यह है कि वहां की कंपनियां ऐसे स्मार्ट AI सिस्टम बना रही हैं जो इंसानी दिमाग की तरह सोचते और सीखते हैं।

Cyber Crime Alert: देशभर में इन दिनों Saiyaara मूवी का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस फिल्म ने रिकोर्ड तोड़ कमाई की है। इस बीच यूपी पुलिस ने फिल्मी अंदाज में लोगों को साइबर ठगी को लेकर अलर्ट किया है। यूपी पुलिस ने X पर एक पोस्ट किया है, जो अब काफी वायरल हो रहा है।

इस पोस्ट के जरिए पुलिस लोगों को जरूरी मैसेज दे रही है कि ऑनलाइन रिश्तों में सावधानी जरूरी है। प्यार और भरोसे की बात तक ठीक है। मगर OTP, बैंक डिटेल्स या पासवर्ड किसी के साथ भी शेयर न करें।

क्यों जरूरी है सतर्क रहना?

आजकल देश में साइबर ठगी के मामले लगातर बढ़ रहे हैं। क्रिमिनल्स फर्जी प्रोफाइल बनाकर सोशल मीडिया या डेटिंग ऐप्स पर लोगों से संपर्क करते हैं और उनसे कुछ दिनों तक प्यारी-प्यारी बातें करते हैं। कुछ दिनों बाद उन्हें प्यार के झूठे वादे कर उनसे OTP, UPI पिन या बैंक डिटेल्स मांगने लगते हैं। ऐसे में कई लोग भावनाओं में बहकर अपनी सारी इन्फोर्मेशन क्रिमिनल्स को दे देते हैं। बाद में जब उनके बैंक अकाउंट से सारा पैसा उड़ जाता है तो उन्हें खुद के साथ हुए स्कैम के बारे में पता चलता है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/gaming/midnight-online-game-ban-in-tamil-nadu-madras-high-court-support/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/cybersecurity/know-these-things-before-booking-online/

अगर ठगी हो जाए तो क्या करें?

  • नेशनल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत कॉल करें।
  • भारत सरकार की वेबसाइट gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
  • राज्य की साइबर क्राइम ब्रांच या UP में 112 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ट्रंप के चहेते बन गए हैं Jensen Huang, जानें क्यों फीकी पड़ी Musk और Cook की डिमांड
Previous Story

ट्रंप के चहेते बन गए हैं Jensen Huang, जानें क्यों फीकी पड़ी Musk और Cook की डिमांड

AI वर्ल्ड में बादशाहत हासिल करने के लिए चीन इंसान और मशीन का कराएगा मेल
Next Story

AI वर्ल्ड में बादशाहत हासिल करने के लिए चीन इंसान और मशीन का कराएगा मेल

Latest from Artificial Intelligence

प्रणेत की Paraspeak डिवाइस से जो बोल नहीं पाते थे, अब कह पाएंगे अपने दिल की बातें

प्रणेत की Paraspeak डिवाइस से जो बोल नहीं पाते थे, अब कह पाएंगे अपने दिल की बातें

Paraspeak भारत का पहला ओपन-सोर्स ऑटोमैटिक स्पीच रिकग्निशन सिस्टम है। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो हिंदी बोलने में

Don't Miss