पूरे देश को FREE मिलेगा ChatGPT Plus सब्सक्रिप्शन, यहां जानें कैसे

5 mins read
105 views
UAE Government
May 27, 2025

दुनिया में एक ऐसा देश भी है, जहां की पूरी आबादी को जल्द ही 1700 रुपये की कीमत वाले प्रीमियम फीचर्स के साथ ChatGPT Plus का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

ChatGPT Plus Free: आज के दौर में AI तेजी से लोगों की जिंदगी का हिस्सा बनता जा रहा है। OpenAI का AI टूल ChatGPT अब दुनियाभर में लोगों की सोचने, काम करने और सवाल पूछने की आदत को बदल रहा है। इस टेक्नोलॉजी को लेकर अब एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सबको चौंका दिया है। दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जहां की सरकार अपने नागरिकों को ChatGPT का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन यानी ChatGPT Plus FREE में देने जा रही है।

क्या है ChatGPT Plus?

ChatGPT का FREE वर्जन तो हर कोई इस्तेमाल कर सकता है, लेकिन ChatGPT Plus सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को GPT-4 जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी, तेज रिस्पॉन्स टाइम और प्रायोरिटी एक्सेस जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इस प्रीमियम प्लान की कीमत करीब 20 डॉलर यानी करीब 1700 रुपये माह है।

UAE की ऐतिहासिक पहल

OpenAI और UAE सरकार के बीच हुई इस पार्टनरशिप का मकसद सिर्फ टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देना नहीं है, बल्कि AI को आम जनता के लिए सुलभ बनाना भी है। इस समझौते के तहत अबू धाबी में एक बड़ा AI डेटा सेंटर Stargate UAE  की स्थापना की जा रही है। यहां पर एक शक्तिशाली 1 गीगावाट AI कंप्यूटिंग क्लस्टर तैयार किया जाएगा, जिसका पहला चरण 2025 तक लगभग 200 मेगावाट की क्षमता के साथ पूरा होगा।

क्यों खास है यह समझौता?

यह पार्टनरशिप सिर्फ ChatGPT को FREE में देने की बात नहीं है, बल्कि एक व्यापक दृष्टिकोण का हिस्सा है। OpenAI का OpenAI for Countries नामक प्रोग्राम इस तरह की इंटरनेशनल पार्टनरशिप को बढ़ावा देता है, ताकि AI की सुविधाएं हर कोने तक पहुंच सकें। चाहे वह स्वास्थ्य सेवाएं हों, शिक्षा का आधुनिकीकरण हो या स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में कदम।

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने इस पार्टनरशिप को ‘एक बोल्ड विजन’ बताया है, जो टेक्नोलॉजी को सिर्फ एलीट तक सीमित न रखकर हर नागरिक के लिए सुलभ बनाना चाहता है।

कौन-कौन है इस मिशन का हिस्सा?

इस मेगा प्रोजेक्ट में OpenAI अकेली नहीं है। Oracle, Cisco, NVIDIA, SoftBank और G42 जैसी दिग्गज टेक कंपनियां भी इस प्रोजेक्ट में भाग ले रही हैं। इससे यह साफ हो जाता है कि यह केवल एक देश की पहल नहीं, बल्कि एक ग्लोबल प्रयास है, जो फ्यूचर की टेक्नोलॉजी को आम जनमानस तक पहुंचाना चाहता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

मोबाइल से डिलीट करने के बाद भी चोरी होता है आपका डेटा? ऐसे करें पता
Previous Story

मोबाइल से डिलीट करने के बाद भी चोरी होता है आपका डेटा? ऐसे करें पता

Smart Drone
Next Story

इंसानियत को हिला देंगी ये 5 खतरनाक टेक्नोलॉजी, यहां जानें कैसे

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss