आजकल AI की मदद से होने वाले घोटाले के मामले बढ़ गए हैं। स्कैमर्स AI तकनीक का इस्तेमाल करके लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं।
AI Scam: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की डिमांड इन दिनों काफी बढ़ गई है। ऐसे में स्कैमर्स भी इस टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल करके मासूम लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। दरअसल, इन दिनों ऐसे कई मामले आए हैं, जिनमें स्कैमर्स ने AI की मदद से लोगों को ठगा है। स्कैमर्स बड़ी चालाकी से AI का गलत यूज करते हैं और लोगों को ठगी लेते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही स्कैम और उनसे बचने के तरीकों के बारे में।
क्या होता है इस स्कैम में
स्कैमर्स AI की मदद से किसी भी व्यक्ति की आवाज का सैंपल क्लोन कर लेते हैं, जिसके बाद वह लोगों को कॉल करके क्लोन की गई आवाज सुनाते हैं। इनमें स्कैमर्स ज्यातार दुर्घटना जैसी आपातकालीन स्थिति का हवाला देकर उनसे पैसे ऐंठ लेते हैं। ऐसे में इससे बचने के लिए किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से आने वाले फोन कॉल पर भरोसा न करें। पैसे भेजने या कोई भी तरह की जानकारी देने से पहले उनकी पहचान वेरिफाई कर लें।
फेक जॉब पोस्टिंग
स्कैमर्स फर्जी जॉब पोस्टिंग बनाते हैं। स्कैमर्स कई बार AI वॉयस असिस्टेंट की मदद से कैंडिडेट का इंटरव्यू लेते हैं और इस दौरान ठग कैंडिडेट से संवेदनशील जानकारी या पैसे लेने की कोशिश करते हैं। अगर कोई कैंडिडेट उनके जाल में फंस जाता है तो उनका बड़ा नुकसान होना तय है। ऐसे स्कैम से बचने के लिए हमेशा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके अलावा हर जॉब पोस्टिंग को अलग-अलग सोर्स से वेरिफाई करने की कोशिश करें।
Deepfake वीडियो स्कैम
Deepfake में किसी फोटो या वीडियो पर दूसरे व्यक्ति का चेहरा लगाया जा सकता है। AI टेक्नोलॉजी की वजह से ये वीडियो इतने असली लगते हैं कि लोगों को असली और नकली में फर्क करना काफी मुश्किल हो जाता है। इस तरह के स्कैम में स्कैमर्स किसी बड़ी हस्ती का चेहरा लगाकर दूसरे लोगों से कॉन्टैक्ट करते हैं, जिसके बाद उन्हें कुछ गलत जानकारी देकर उनसे फटाफट पैसे या संवेदनशील जानकारी की मांग करते हैं। Deepfake वीडियो से बचने के लिए हमेशा वीडियो को ध्यान से देखें। इसके अलावा वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के हाव-भाव पर भी नजर रखें।