AI की मदद से हो रहा Fraud, ऐसे रहें सावधान

5 mins read
253 views
Artificial intelligence
January 20, 2025

आजकल AI की मदद से होने वाले घोटाले के मामले बढ़ गए हैं। स्कैमर्स AI तकनीक का इस्तेमाल करके लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं।

AI Scam: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की डिमांड इन दिनों काफी बढ़ गई है। ऐसे में स्कैमर्स भी इस टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल करके मासूम लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। दरअसल, इन दिनों ऐसे कई मामले आए हैं, जिनमें स्कैमर्स ने AI की मदद से लोगों को ठगा है। स्कैमर्स बड़ी चालाकी से AI का गलत यूज करते हैं और लोगों को ठगी लेते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही स्कैम और उनसे बचने के तरीकों के बारे में।

क्या होता है इस स्कैम में

स्कैमर्स AI की मदद से किसी भी व्यक्ति की आवाज का सैंपल क्लोन कर लेते हैं, जिसके बाद वह लोगों को कॉल करके क्लोन की गई आवाज सुनाते हैं। इनमें स्कैमर्स ज्यातार दुर्घटना जैसी आपातकालीन स्थिति का हवाला देकर उनसे पैसे ऐंठ लेते हैं। ऐसे में इससे बचने के लिए किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से आने वाले फोन कॉल पर भरोसा न करें। पैसे भेजने या कोई भी तरह की जानकारी देने से पहले उनकी पहचान वेरिफाई कर लें।

फेक जॉब पोस्टिंग

स्कैमर्स फर्जी जॉब पोस्टिंग बनाते हैं। स्कैमर्स कई बार AI वॉयस असिस्टेंट की मदद से कैंडिडेट का इंटरव्यू लेते हैं और इस दौरान ठग कैंडिडेट से संवेदनशील जानकारी या पैसे लेने की कोशिश करते हैं। अगर कोई कैंडिडेट उनके जाल में फंस जाता है तो उनका बड़ा नुकसान होना तय है। ऐसे स्कैम से बचने के लिए हमेशा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके अलावा हर जॉब पोस्टिंग को अलग-अलग सोर्स से वेरिफाई करने की कोशिश करें।

Deepfake वीडियो स्कैम

Deepfake में किसी फोटो या वीडियो पर दूसरे व्यक्ति का चेहरा लगाया जा सकता है। AI टेक्नोलॉजी की वजह से ये वीडियो इतने असली लगते हैं कि लोगों को असली और नकली में फर्क करना काफी मुश्किल हो जाता है। इस तरह के स्कैम में स्कैमर्स किसी बड़ी हस्ती का चेहरा लगाकर दूसरे लोगों से कॉन्टैक्ट करते हैं, जिसके बाद  उन्हें कुछ गलत जानकारी देकर उनसे फटाफट पैसे या संवेदनशील जानकारी की मांग करते हैं। Deepfake वीडियो से बचने के लिए हमेशा वीडियो को ध्यान से देखें। इसके अलावा वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के हाव-भाव पर भी नजर रखें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

TikTok
Previous Story

TikTok Restores In America: डोनाल्ड ट्रंप ने दोबारा क्यों शुरू किया TikTok

OpenAI
Next Story

OpenAI का ये नया AI Model बढ़ाएगा इंसानों की उम्र

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss