रूस का पहला AI रोबोट AIdol स्टेज पर गिरा, देखें VIDEO

7 mins read
26 views
November 14, 2025

AI Humanoid Robot: मॉस्को में रूस का पहला ह्यूमनॉइड रोबोट AIdol अपनी पहली सार्वजनिक प्रस्तुति के दौरान सीधे फर्श पर गिर गया। यह घटना 10 नवंबर को यारोवित हॉल कांग्रेस सेंटर में हुई है। रोबोट ने स्टेज पर प्रवेश करते ही ट्रायम्फेंट संगीत के बीच कुछ सेकंड में संतुलन खो दिया। दर्शक हैरान और हंसते हुए इस घटना को देख रहे थे। कर्मचारी तुरंत रोबोट की मदद करने स्टेज पर आए और टूटे हुए रोबोट को पर्दे के पीछे ले गए।

रूस के ह्यूमनॉइड रोबोट AIdol ने स्टेज पर पहली बार कदम रखा और गिर गया, जानिए रोबोट के फीचर्स, कंपनियों की प्रतिक्रिया और वैश्विक रोबोटिक्स में इसका महत्व।

तकनीकी प्रदर्शन में यह एक सीख है

AIdol की गिरावट को कंपनी के CEO व्लादिमीर विटामिन ने सामान्य प्रक्रिया बताया है। उनका कहना था कि रोबोट अभी परीक्षण के दौर में है और गिरावट शायद कैलिब्रेशन की समस्या के कारण हुई। इंजीनियरों ने तुरंत रोबोट को स्टेज से हटाकर उसके बैलेंस सिस्टम और कंट्रोल सॉफ्टवेयर की जांच की। इसके बावजूद, कंपनी का कहना है कि वह Embodied AI के विकास पर भरोसा बनाए रखती है।

AIdol में खासियतें

AIdol में 48-वोल्ट की बैटरी लगी है, जो छह घंटे तक चल सकती है। इसके 77% पार्ट्स रूस में बनाए गए हैं और भविष्य में इसे पूरी तरह स्थानीय बनाने की योजना है। रोबोट में 19 सर्वोमोटर्स लगे हैं, जो इसे मानव चेहरे जैसी माइक्रो एक्सप्रेशंस दिखाने में सक्षम बनाते हैं। सिलिकॉन स्किन के कारण रोबोट के चेहरे की भाव-भंगिमा असली इंसान जैसी दिखती है।

डेवलपर्स के अनुसार, AIdol चल सकता है, वस्तुएं संभाल सकता है और मनुष्यों के साथ बातचीत कर सकता है। इसका इस्तेमाल ऑटोमोबाइल निर्माण, वेयरहाउसिंग, चिकित्सा और मनोरंजन जैसे उद्योगों में किया जा सकता है।

READ MORE: प्यार और तकनीक की अनोखी ‘लव स्टोरी’, महिला ने AI से की शादी

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

रोबोट के गिरने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स और मजाकों की बाढ़ आ गई। कुछ यूजर्स ने AIdol की चाल को ऐसे देखा जैसे कोई व्यक्ति बहुत शराब पीकर गिर गया हो। वहीं, कुछ लोगों ने इसे पहले से अनुमानित घटना माना लेकिन कई लोगों ने रोबोट की रक्षा भी की और कहा कि शुरुआती परीक्षणों में असफलता सामान्य है। कई लोगों ने इसे Boston Dynamics के शुरुआती ब्लूपर्स के साथ भी जोड़ा और याद दिलाया कि तकनीकी नवाचार अक्सर शुरुआती असफलताओं से शुरू होता है।

READ MORE: Google ने पेश किया Private AI Compute, जानें इसकी खासियत

वैश्विक प्रतिस्पर्धा में रूस का कदम

AIdol का लॉन्च Tesla के Optimus रोबोट के प्रदर्शन के कुछ दिन बाद हुआ। हालांकि, रूस का रोबोट उतना नाटकीय नहीं था। इंजीनियरों का कहना है कि हर असफलता तकनीक को सुधारने की दिशा में एक कदम है। AIdol की पहली गिरावट दुनिया को यह सिखाती है कि चाहे इंसान हो या मशीन, सीखने की प्रक्रिया में पहली बार परफेक्ट प्रदर्शन होना मुश्किल होता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भारत का पहला स्वदेशी AI चैटबॉट के लांन्चिंग से हिला अमेरिका और चीन, जानिए खूबियां

Latest from Artificial Intelligence

PhonePe - OpenAI ने मिलाया हाथ, अब UPI ट्रांजैक्शन ही नहीं स्मार्ट इंटरैक्शन बनेगा

PhonePe – OpenAI ने मिलाया हाथ, अब UPI ट्रांजैक्शन ही नहीं स्मार्ट इंटरैक्शन बनेगा

PhonePe: भारत में डिजिटल पेमेंट अब सिर्फ एक ट्रांजैक्शन नहीं, बल्कि एक स्मार्ट इंटरैक्शन बनने की ओर अपना कदम बढ़ा दिया है। UPI प्लेटफॉर्म

Don't Miss