Study Mode को यूज करने के लिए आपको सबसे पहले ChatGPT ऐप या वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद Tools मेन्यू में जाएं और वहां से Study and Learn का ऑप्शन चुनें।
OpenAI Study Mode Feature: OpenAI ने अपने प्लेटफॉर्म ChatGPT में मंगलवार को Study Mode फीचर ऐड किया है। इस फीचर की खासियत यह है कि इसमें स्टूडेंट्स पढ़ाई से लेकर परीक्षा तक की तैयारी कर सकते हैं। इसके अलावा, यह फ्री इंटरएक्टिव और 11 इंडियन लैंग्वेज में मौजूद है।
क्या है Study Mode फीचर?
OpenAI का यह Study Mode फीचर स्टूडेंट्स की पढ़ाई को और मनोरंजक और समझने योग्य बनाता है। यह फीचर आपको सीधा जवाब नहीं देगा बल्कि आपके सोचने और समझने की आदत को डेवलप करेगा। इस तरीके को Socratic Method भी कह सकते हैं, जिसमें बातचीत और सवाल जवाब के जरिए सीखने की प्रक्रिया होती है।
कैसे करें इसका यूज?
Study Mode को यूज करने के लिए आपको सबसे पहले ChatGPT ऐप या वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद Tools मेन्यू में जाएं और वहां से Study and Learn का ऑप्शन चुनें। इसके बाद आप अपनी पसंद का कोई टॉपिक या सवाल पूछें। जैसे ही आप सवाल पूछेंगे ChatGPT आपको सवाल, क्विज और सुझावों के जरिए पढ़ाई करवाएगा। आप चाहें तो इस फीचर को कभी भी ON या OFF कर सकते हैं।
As ChatGPT becomes a go-to tool for students, we’re committed to ensuring it fosters deeper understanding and learning.
Introducing study mode in ChatGPT — a learning experience that helps you work through problems step-by-step instead of just getting an answer. pic.twitter.com/B8VbRYJH6r
— OpenAI (@OpenAI) July 29, 2025
कितना होगा भारतीय शिक्षा पर इसका प्रभाव
यह फीचर AI के गलत यूज की चिंता को दूर करता है। यह स्टूडेंट्स को खुद सोचकर सीखने के लिए प्रेरित करता है। इससे उनका कॉन्फिडेंस और कॉन्सेप्ट भी क्लियर होता है। इसके अलावा टीचरों ने भी इसके यूज के लिए एक सकारात्मक कदम माना है। बता दें कि OpenAI ने यह टूल भारत के एजुकेटर्स और स्टूडेंट्स के साथ मिलकर तैयार किया है।
क्या होगा इसका फ्यूचर प्लान्स
OpenAI आने वाले समय में Study Mode में और भी खूबियां जोड़ने की प्लानिंग कर रहा है।
- वॉइस-बेस्ड क्विज
- और अधिक पर्सनलाइजेशन
- गहराई से प्रगति को ट्रैक करना