OpenAI बदलेगा स्टूडेंट्स के पढ़ने का तरीका, Study Mode फीचर देगा क्लियरिटी

4 mins read
55 views
OpenAI बदलेगा स्टूडेंट्स के पढ़ने का तरीका, Study Mode फीचर देगा क्लियरिटी
July 30, 2025

Study Mode को यूज करने के लिए आपको सबसे पहले ChatGPT ऐप या वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद Tools मेन्यू में जाएं और वहां से Study and Learn का ऑप्शन चुनें।

OpenAI Study Mode Feature: OpenAI ने अपने प्लेटफॉर्म ChatGPT में मंगलवार को Study Mode फीचर ऐड किया है। इस फीचर की खासियत यह है कि इसमें स्टूडेंट्स पढ़ाई से लेकर परीक्षा तक की तैयारी कर सकते हैं। इसके अलावा, यह फ्री इंटरएक्टिव और 11 इंडियन लैंग्वेज में मौजूद है।

क्या है Study Mode फीचर?

OpenAI का यह Study Mode फीचर स्टूडेंट्स की पढ़ाई को और मनोरंजक और समझने योग्य बनाता है। यह फीचर आपको सीधा जवाब नहीं देगा बल्कि आपके सोचने और समझने की आदत को डेवलप करेगा। इस तरीके को Socratic Method भी कह सकते हैं, जिसमें बातचीत और सवाल जवाब के जरिए सीखने की प्रक्रिया होती है।

कैसे करें इसका यूज?

Study Mode को यूज करने के लिए आपको सबसे पहले ChatGPT ऐप या वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद Tools मेन्यू में जाएं और वहां से Study and Learn का ऑप्शन चुनें। इसके बाद आप अपनी पसंद का कोई टॉपिक या सवाल पूछें। जैसे ही आप सवाल पूछेंगे ChatGPT आपको सवाल, क्विज और सुझावों के जरिए पढ़ाई करवाएगा। आप चाहें तो इस फीचर को कभी भी ON या OFF कर सकते हैं।

कितना होगा भारतीय शिक्षा पर इसका प्रभाव

यह फीचर AI के गलत यूज की चिंता को दूर करता है। यह स्टूडेंट्स को खुद सोचकर सीखने के लिए प्रेरित करता है। इससे उनका कॉन्फिडेंस और कॉन्सेप्ट भी क्लियर होता है। इसके अलावा टीचरों ने भी इसके यूज के लिए एक सकारात्मक कदम माना है। बता दें कि OpenAI ने यह टूल भारत के एजुकेटर्स और स्टूडेंट्स के साथ मिलकर तैयार किया है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/chatgpt-docx-chatgpt-down-for-second-time-worldwide-openai-gave-clarification/

https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/chatgpt-plus-vs-gemini-ai-pro-who-is-best-for-you/

क्या होगा इसका फ्यूचर प्लान्स

OpenAI आने वाले समय में Study Mode में और भी खूबियां जोड़ने की प्लानिंग कर रहा है।

  • वॉइस-बेस्ड क्विज
  • और अधिक पर्सनलाइजेशन
  • गहराई से प्रगति को ट्रैक करना

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

अब Bitcoin और Ethereum ETF में होगी इन-काइंड रिडेम्पशन की सुविधा
Previous Story

अब Bitcoin और Ethereum ETF में होगी इन-काइंड रिडेम्पशन की सुविधा

ElevenLabs की नई सर्विस से मिलेगी प्राइवेसी की गारंटी
Next Story

ElevenLabs की नई सर्विस से मिलेगी प्राइवेसी की गारंटी

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss