OpenAI का नया AI मॉडल लॉन्च, तेज होगी कोडिंग

5 mins read
76 views
GPT 4.1 launched
April 15, 2025

GPT-4.1 सीरीज में एक बड़ी संदर्भ विंडो है, जो अब एक बार में 1 मिलियन टोकन तक की जानकारी को प्रोसेस कर सकती है।

GPT 4.1: OpenAI ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में एक और बड़ी छलांग लगाई है। कंपनी ने अपना नया मॉडल GPT-4.1 लॉन्च कर दिया है, जो पहले से भी ज्यादा स्मार्ट, पावरफुल और तेज है। इसके साथ ही GPT-4.1 Mini और GPT-4.1 Nano भी पेश किए गए हैं, जिन्हें खासतौर पर हल्की डिवाइसेज और ऐप्स के लिए डिजाइन किया गया है।

क्या है GPT-4.1 की खासियत?

OpenAI का कहना है कि GPT-4.1 अब पहले से कहीं ज्यादा बेहतर तरीके से टेक्स्ट को समझ और प्रोसेस कर सकता है। सबसे बड़ी खासियत है इसकी 1 मिलियन टोकन वाली कॉन्टेक्स्ट विंडो, यानी अब ये मॉडल एक बार में काफी लंबी जानकारी को प्रोसेस कर सकता है। इससे बड़ी रिपोर्ट्स, लंबे चैट और जटिल कोडिंग टास्क आसान हो जाएंगे।

कोडिंग में भी जबरदस्त सुधार

GPT-4.1 को कोडिंग के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है। ये जटिल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और लॉजिक को भी बेहतर तरीके से समझता है और उसका हल देता है। डेवलपर्स के लिए यह एक बहुत काम का टूल बन सकता है। नया मॉडल जून 2024 तक के डेटा के साथ आता है, यानी इसकी जानकारी पहले के मॉडल्स से ज्यादा अपडेटेड है। इसका मतलब है कि यूजर्स को ज्यादा सटीक और लेटेस्ट जवाब मिलेंगे।

GPT-4.1 vs GPT-4o: कौन है ज्यादा स्मार्ट?

OpenAI ने अपने नए मॉडल GPT-4.1 के साथ AI की दुनिया में फिर से हलचल मचा दी है। पुराने मॉडल GPT-4o की तुलना में GPT-4.1 को ज्यादा पावरफुल और स्मार्ट बताया जा रहा है, खासकर कोडिंग के मामले में। OpenAI के मुताबिक, GPT-4.1 में कोडिंग से जुड़े कई बड़े सुधार किए गए हैं। यह मॉडल अब जटिल कोडिंग प्रॉब्लम्स को खुद से सोचकर सॉल्व कर सकता है, फ्रंटएंड डेवेलपमेंट में ज्यादा सटीक आउटपुट देता है, कोड एडिटिंग में कम गलती करता है, अलग-अलग फॉर्मेट्स को अच्छे से फॉलो करता है।

GPT-4.5 को अलविदा!

OpenAI ने यह भी साफ कर दिया है कि GPT-4.5 Preview को 14 जुलाई 2025 से पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। GPT-4.5 को रिसर्च प्रीव्यू के तौर पर लाया गया था, ताकि यूजर्स से फीडबैक मिल सके। वो सभी फीचर्स और ज्यादा बेहतर रूप में GPT-4.1 में मौजूद हैं। चाहे वो क्रिएटिविटी हो या ह्यूमर।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

AI NEWS
Previous Story

GigaChat 2.0: चुटकियों में मिलेगा अब हर सवाल का जवाब

Google news
Next Story

फोन चोरी होने पर अपनाएं ये 3 ट्रिक

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss