OpenAI एक और Deep Research AI Agent लॉन्च कर रही है। इसको लेकर कंपनी का कहना है कि यह कठिन से कठिन मुद्दों पर विस्तृत रिसर्च कर सकता है।
Deep Research: अमेरिकी कंपनी OpenAI ने अपना एक और Deep Research AI Agent लॉन्च किया है। इस टूल की मदद से लोग ऑनलाइन रिसर्च कर सकेंगे। कंपनी ने इस मामले में बताया है कि इसे वित्त, नीति, विज्ञान और इंजीनियरिंग आदि क्षेत्रों में काम करने वालों के लिए बनाया गया है, जिन्हें गहन और भरोसेमंद रिसर्च की जरूरत होती है।
कैसे काम करेगा यह टूल
OpenAI o3 द्वारा संचालित यह टूल ChatGPT की हेल्प से डिटेल्ड रिसर्च करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह वेब ब्राउजिंग और पायथन विश्लेषण के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है। यह रीजनिंग का यूज करके इंटरनेट पर टेक्स्ट, इमेज और PDF को ब्राउज कर सकता है। OpenAI में इंजीनियरिंग के वाइस प्रेसिडेंट श्रीनिवास नारायणन ने कहा कि यह AI के उपयोग का एक नया तरीका है। यह एक विशेषज्ञ की सलाह की तरह है। इसे टास्क को कम करने और मानव समय को बचाने के उद्देश्य से लाया गया है।
कैसे करें यूज
Deep Research AI Agent की सर्विस पेड होगी और इसका इस्तेमाल ChatGPT के जरिए किया जाएगा। इसका यूज करने के लिए मैसेज कंपोजर में जाकर Deep Research को चुनें और अपना सवाल पूछें। यह विज्ञान से जुड़ा कोई भी कठिन सवाल हो सकता है और आप अपने लिए बाइक के सुझाव भी मांग सकते हैं। इसमें यूजर के पास फाइल अटैच करने का भी ऑप्शन होगा। सवाल सबमिट होने के बाद एक साइडबार खुलेगा, जहां यह दिखेगा कि यह टूल क्या कर रहा है और किन टूल से मदद ले रहा है।
AI Agent को लेकर क्या बोले Yoshua Bengio
OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इस मामले में कहा है कि AI Agent, AI के क्षेत्र में अगली बड़ी चीज है। हालांकि, AI के जनक Yoshua Bengio ने AI Agent के बारे में अलर्ट करते हुए कहा कि अगर ये एजेंट सुपरइंटेलिजेंस बन गए तो विनाशकारी चीजें हो सकती हैं। यह सबसे खतरनाक रास्ता है।