OpenAI AI Device: OpenAI अब सिर्फ AI सॉफ्टवेयर तक सीमित नहीं रहना चाहता। नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपने पहले कंज्यूमर हार्डवेयर प्रोडक्ट पर तेजी से काम कर रही है। पहले जिस AI पेन की चर्चा थी, अब माना जा रहा है कि OpenAI का पहला डिवाइस AI पावर्ड ऑडियो हेडसेट हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
AI की दुनिया में नया कदम रखते हुए OpenAI कंज्यूमर हार्डवेयर की तैयारी कर रहा है। AI पेन नहीं, बल्कि ऑडियो हेडसेट को पहला प्रोडक्ट बताया जा रहा है, लॉन्च को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
AI पेन की जगह ऑडियो हेडसेट क्यों?
ताइवान की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, OpenAI ने फिलहाल AI पेन को अपने पहले हार्डवेयर प्रोडक्ट के तौर पर लॉन्च न करने का फैसला किया है। हालांकि, AI पेन भविष्य की योजनाओं में शामिल रह सकता है। अभी कंपनी का फोकस एक ऐसे ऑडियो बेस्ड डिवाइस पर है, जो आवाज के जरिए AI से जुड़ने का नया और आसान तरीका देगा। यह बदलाव OpenAI की रणनीति में एक बड़ा संकेत माना जा रहा है।
मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्शन की स्थिति
रिपोर्ट में कहा गया है कि OpenAI इस समय अपने मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर और प्रोडक्शन लोकेशन को फाइनल कर रहा है। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, कंपनी बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू कर सकती है। खास बात यह है कि पहले ही साल में 40 से 50 मिलियन यूनिट्स भेजने का लक्ष्य रखा गया है। इतना बड़ा टारगेट बताता है कि OpenAI को अपने पहले हार्डवेयर से काफी उम्मीदें हैं।
READ MORE: OpenAI का बड़ा ऐलान, ChatGPT अब थर्ड-पार्टी ऐप्स की एंट्री
लॉन्च टाइमलाइन को लेकर क्या संकेत हैं?
हाल ही में OpenAI के चीफ ग्लोबल अफेयर्स ऑफिसर क्रिस लेहाने ने संकेत दिया था कि कंपनी का पहला AI डिवाइस इस साल के दूसरे हिस्से में पेश किया जा सकता है। हालांकि, इसका बाजार में बिक्री के लिए आना 2026 में भी मुश्किल माना जा रहा है।
इस प्रोजेक्ट से जुड़े मशहूर डिजाइनर जोनी आइव पहले ही कह चुके हैं कि 2027 तक यह डिवाइस आम लोगों तक पहुंच सकता है। वेंडर और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े कामों के कारण प्रोडक्शन 2026 के अंत तक टलने की भी संभावना है।
READ MORE: उम्मीदों पर खरा क्यों नहीं उतरा ChatGPT-5, क्या चूक गया OpenAI?
आधिकारिक जानकारी का इंतजार
फिलहाल, OpenAI ने अपने पहले हार्डवेयर डिवाइस के डिजाइन, फीचर्स या सटीक फॉर्म फैक्टर को लेकर कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि इस साल होने वाले ऑफिशियल अनवील के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी।
