Microsoft ने खोला AI कोडिंग का रास्ता

5 mins read
15 views
Microsoft ने खोला AI कोडिंग का रास्ता
January 23, 2026

Microsoft AI Coding: Microsoft ने एक नया प्रयोग शुरू किया है, जिससे अब नॉन टेक कर्मचारी भी AI की मदद से कोड लिख सकेंगे। इसका मकसद है आइडियाज को जल्दी हकीकत में बदलना। इसमें डिजाइनर, प्रोजेक्ट मैनेजर और अन्य नॉन-डेवलपर्स शामिल हैं। इसके लिए कंपनी Anthropic के Claude Code टूल का इस्तेमाल कर रही है। पहले किसी नए आइडिया को प्रोटोटाइप में बदलने के लिए इंजीनियरों का इंतजार करना पड़ता था, जिसमें कई हफ्ते लग जाते थे। अब AI की मदद से कर्मचारी खुद ही शुरुआती वर्जन बना सकते हैं।

Microsoft का नया प्रयोग: अब नॉन डेवलपर्स भी AI की मदद से कोड लिख सकते हैं, जानिए कैसे Claude Code से आइडियाज जल्दी प्रोटोटाइप में बदलेंगे।

नॉन-डेवलपर्स के लिए AI कोडिंग

Microsoft के Experiences + Devices जैसी टीमें, जो Windows, Outlook, Teams, Edge और Surface संभालती हैं, Claude Code टेस्ट कर रही हैं। इसके अलावा, CoreAI ग्रुप भी इस प्रयोग का हिस्सा है। कर्मचारियों को टूल इंस्टॉल करने और छोटे प्रोटोटाइप बनाने के लिए कहा गया है। यह कोई कंपनी-वाइड नियम नहीं है।

Microsoft का कहना है कि इसका मतलब इंजीनियरों की जगह लेना नहीं है। कंपनी अब भी डेवलपर्स और GitHub Copilot पर भरोसा करती है। इंजीनियर Copilot और Claude Code की तुलना कर रहे हैं और फीडबैक दे रहे हैं। Copilot अभी भी Microsoft का मुख्य प्रोडक्ट है।

READ MORE: Google और Anthropic की अरबों डॉलर की Cloud Deals

काम की रफ्तार बढ़ी

इस प्रयोग से असली बदलाव स्पीड का है। पहले एक डिजाइनर को आइडिया दिखाने के लिए इंजीनियरों का इंतजार करना पड़ता था। अब वही डिजाइनर AI की मदद से कुछ ही घंटों में शुरुआती वर्जन तैयार कर सकता है। भले ही यह परफेक्ट न हो, लेकिन आइडिया समझाने के लिए पर्याप्त है। इससे कंपनी के हफ्तों का समय बच सकता है। Microsoft कहता है कि वह अक्सर अन्य AI टूल्स को टेस्ट करता है, ताकि मार्केट को समझा जा सके। इस प्रयोग का OpenAI के साथ पार्टनरशिप पर कोई असर नहीं है।

READ MORE: Anthropic ने लॉन्च किया Claude Opus 4.5, बढ़ाई क्षमता और सुरक्षा

AI कोडिंग का बढ़ता चलन

AI से कोड लिखना अब आम हो रहा है। 2025 में CEO सत्या नडेला ने कहा कि Microsoft का 20 से 30% कोड AI से लिखा जाता है। Google में भी इसी तरह का बदलाव है। सुंदर पिचाई ने बताया कि Google में नए कोड का 30% AI से आता है। NVIDIA के CEO जेन्सन हुआंग मानते हैं कि AI रूटीन कोडिंग करे, ताकि इंसान मुश्किल समस्याओं पर ध्यान दे सके।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Farcaster को लेकर बड़ी राहत, प्रोटोकॉल रहेगा चालू
Previous Story

Farcaster को लेकर बड़ी राहत, प्रोटोकॉल रहेगा चालू

कॉल रिजेक्ट, फिर भी लाइव ऑडियो? Pixel यूजर्स अलर्ट!
Next Story

कॉल रिजेक्ट, फिर भी लाइव ऑडियो? Pixel यूजर्स अलर्ट!

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss