Microsoft ने गेमर्स के लिए लॉन्च किया Copilot, आसान होगा काम

4 mins read
47 views
Copilot
March 17, 2025

Microsoft का इस मामले में कहना है कि यह फीचर गेमर्स की उसी समय हेल्प करेगा जब उन्हें लगेगा कि इसकी जरूरत है।

Copilot for Gaming : Microsoft ने गेमिंग के लिए नया AI-असिस्टेंट Copilot for Gaming प्रस्तुत किया है। इसे Xbox गेमर्स को शानदार अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह AI-असिस्टेंट गेमर्स का समय बचाने, गेम ट्यूटोरियल खोजने, इन-गेम असिस्टेंट और गेम इंस्टॉल या अपडेट करने जैसे कार्यों को आसान बनाने में हेल्प करेगा।

खिलाड़ियों की पसंद के मुताबिक होगा एक्सपीरियंस

Xbox के गेमिंग AI डिवीजन की कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट फातिमा कारदार के मुताबिक, गेमिंग के लिए Copilot गेमर्स को गेम सेटअप करने, नए गेम की सलाह देने, इन-गेम सपोर्ट देने और सोशल कनेक्शन बनाने में हेल्प करेगा। यह फीचर खिलाड़ियों की गेमिंग आदतों और पसंद के हिसाब से कस्टमाइज्ड एक्सपीरिंयस प्रोवाइड करेगा।

कमांड देकर गेम इंस्टॉल करने की अनुमति

गेमिंग के लिए Copilot प्लेयर को नॉर्मल लैंग्वेज में कमांड देकर गेम इंस्टॉल करने की अनुमति देता है। जैसे की, अगर कोई कहता है ‘मैं फिर से Age of Empires खेलना चाहता हूं, क्या आप इसे इंस्टॉल कर सकते हैं?’ इसपर Copilot इसे Xbox पर डाउनलोड करने लगेगा। इसके अलावा, खिलाड़ी अपने गेम की प्रोग्रेस समरी और गेम अपडेट को चैक कर सकते हैं।

क्या कहना है Microsoft का

Microsoft का इस मामले में कहना है कि यह फीचर गेमर्स की उसी समय हेल्प करेगा जब उन्हें लगेगा कि इसकी जरूरत है। वहीं, फातिमा कारदार ने इसको लेकर कहा कि यह सिर्फ AI के मौजूद होने की बात नहीं है, बल्कि इसे सही समय पर सामने आना चाहिए। हम ऐसा एक्सपीरिंयस बनाना चाहते हैं. जो बाधा न बने, बल्कि हेल्पफुल साबित हो।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Mark Zuckerberg post
Previous Story

Zuckerberg की पोस्ट पत्नी संग शेयर करने पर फंसा Meta का कर्मचारी!

IT Professionals
Next Story

AI वर्ल्ड में भारत क्यों है जरूरी, इन 5 प्वाइंट्स में समझें

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss