AI का यह तकनीक इंसानों के लिए होगा खतरनाक, Microsoft AI Chief की वार्निंग

9 mins read
30 views
November 18, 2025

Mustafa Suleyman  पूरे विश्व में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की रफ्तार तेजगति से चल रही है। कई कंपनियां तो अब उस स्तर की तकनीक पर काम कर रही हैं, जिसे Superintelligence कहा जाता है यानी एआई से भी एक कदम आगे की तकनीक। कई लोग तो इसे सुनकर काफी जिज्ञासु बन बैठे हैं। इसकी खूब तारीफें कर रहे हैं। वहीं Microsoft AI Chief  मुस्तफा सुलेमान ने इसके प्रति गंभीर चेतावनी जारी की है। उनका कहना है कि सुपरइंटेलिजेंस इंसानी नियंत्रण से बाहर जा सकती है और यह दिशा इंसानियत के लिए सुरक्षित नहीं है। उनके मुताबिक यह ऐसा लक्ष्य है जिसे हासिल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसके नतीजे भविष्य में बेहद खतरनाक हो सकते हैं। उन्होंने ये बातें एक पॉडकास्ट में कही है।

जिस AI तकनीक के पीछे दुनियां भाग रही है वो हो सकती है बेहद खतरनाक, माइक्रोसॉफ्ट के एआई प्रमुख ने साफ-साफ शब्दों में दे दी है चेतावनी…

क्या सुपरइंटेलिजेंस और क्यों इसको लेकर चिताएं?

उन्होंने समझाया कि सुपरइंटेलिजेंस एक ऐसा एआई मॉडल होगा जो हर दिन स्वयं लक्ष्य को निर्धारित करेगा और बिना इंसान के मदद लिए काम करता रहेगा। मतलब साफ है कि जो स्वयं सीखता रहे, खुद को विकसित करे और अपने निर्णय खुद तय करे। अगर कोई मशीन ऐसा करने लगे तो जाहिर सी बात है कि इंसानों द्वारा बनाई गई नियम और सीमाएं द्वार उन्हें कंट्रोल नहीं किया जा सकता है। ऐसी तकनीक इंसानों के हितों और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकती है, इसलिए इसका पीछा करने से पहले दुनिया को बहुत सावधानी बरतनी चाहिए।

माइक्रोसॉफ्ट बनाएगा इंसानो के साथ रहनेवाला AI  

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि Artificial General Intelligence सुपरइंटेलिजेंस से बिल्कुल अलग है। एजीआई वह स्तर है जो इंसानो की तरह के काम कर सकता है। फिर भी वह इंसानी टीम का हिस्सा रहता है। माइक्रोसॉफ्ट का ध्यान इसी प्रकार की एआई बनाने पर है जो इंसानों की मदद करे, उनके साथ सहयोग करे और उनके लिए सहायक साथी की तरह काम करे। उनका कहना है कि भविष्य के पांच वर्षों में एजीआई के विकसित होने की संभावना काफी अधिक है। Google Deepmind के सीईओ demis hassabis ने इसके तेजी से आने की बात कह चुके हैं। इस दौरान एआई विभिन्न पेशों में इंसानों की बराबरी करने लगेगा और कई क्षेत्रों में उससे भी बेहतर काम कर सकेगा।

READ MORE: इस देश के वैज्ञानिकों ने किया कमाल! अब पतंग से तैयार होगा बिजली

पुरानी नौकरी होंगी खत्म, नए होंगे पैदा

बदलते तकनीकी माहौल में Mustafa Suleyman ने यह भी संकेत दिया कि एआई के विस्तार के साथ रोजगार के स्वरूप में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। कुछ पारंपरिक नौकरियां खत्म होंगी। वहीं दूसरी ओर कई नए अवसर भी पैदा होंगे। एआई प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, मार्केटिंग, एचआर जैसे कार्यों पर भी अपनी पकड़ मजबूत कर रही है ताकि मनुष्य ज्यादा रचनात्मक और उच्चस्तरीय कार्यों में जुड़ सकेंगे।  हो सकेंगे। एआई की मदद से उच्च गुणवत्ता वाली सलाह, कोडिंग, आइडिया, डिज़ाइन और क्रिएटिव सामग्री बनाना बहुत ही सरल हो जाएगा। इंटिलिजेंस सबके लिए सस्ती हो जाएगी।

READ MORE: कोई गुप्त डील नहीं हुई… 𝐂𝐙 पर माफी को लेकर नई बहस

सुलेमान ने दी चेतावनी

इन तमाम संभावनाओं के बावजूद सुलेमान ने चेतावनी दी है कि पूरे विश्व को जल्द से जल्द एआई के लिए उचित नियम तैयार करने होंगे। नहीं तो आनवाले दिनों में यह मानवता के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती है। इसलिए एआई को इस दिशा में विकसित किया जाना चाहिए कि वह केवल इंसानों के साथ मिलकर काम करे और कभी भी अपने मन से स्वायत्त रूप से न चले। सुपरइंटेलिजेंस के पीछे भागने की होड़ को रोकना आवश्यक है क्योंकि यह अंततः इंसानी हितों को नुकसान पहुंचा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

गजब का स्कीम है भाई, पहले फोन इस्तेमाल कीजिए…पसंद आए तो ही खरीदिए

Latest from Artificial Intelligence

गजब! अब फैक्ट्री में बनेंगा सर्जन, कठिन ऑपरेशन होगा सरल और सस्ती

गजब! अब फैक्ट्री में बनेंगा सर्जन, कठिन ऑपरेशन होगा सरल और सस्ती

Humanoid Robot: दुनिया के बेहतरीन सर्जन अब मेडिकल कॉलेजों से नहीं  बल्कि फैक्ट्रियों तैयार होकर निकलेंगे। कठिन से कठिन एवं नाजुक सर्जरी को बड़े

Don't Miss