Meta स्कैंडल पर बड़ा खुलासा, मशहूर हस्तियों की नकल कर बनाए एडल्ट चैटबॉट

7 mins read
579 views
Meta स्कैंडल पर बड़ा खुलासा, मशहूर हस्तियों की नकल कर बनाए एडल्ट चैटबॉट
September 1, 2025

Meta : हाल ही में एक चौंकाने वाली रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि Meta ने कुछ ऐसे AI चैटबॉट्स को न सिर्फ अपनी तकनीक के जरिए बनने दिया, बल्कि कुछ मामलों में खुद अपने कर्मचारियों ने भी बनाए जो मशहूर हस्तियों की तरह बात करते थे। इन बॉट्स ने Taylor Swift, Scarlett Johansson, Anne Hathaway और Selena Gomez जैसी बड़ी हस्तियों की नकल की और कई बार एडल्ट बातचीत में शामिल हुए।

Meta एक अमेरिकी टेक कंपनी है, जो पहले Facebook Inc. के नाम से जानी जाती थीइसका नया नामMeta” अक्टूबर 2021 में घोषित किया गया था 

AI चैटबॉट्स ने की अश्लील बातें और बनाई आपत्तिजनक तस्वीरें 

जांच में पाया गया है कि इन बॉट्स ने न सिर्फ फ्लर्टिंग की बल्कि कई बार एडल्ट बातचीत की और फोटो रियलिस्टिक इंटिमेट तस्वीरें भी जनरेट कीएक मामले में 16 साल के अभिनेता Walker Scobell की नकली AI इमेज बनाई गई, जिसमें वह शर्टलेस दिखाई दे रहा था और लिखा था Pretty cute, huh? यह घटना बेहद गंभीर मानी जा रही है क्योंकि इसमें एक नाबालिग की छवि के साथ छेड़छाड़ की गई। 

Meta के कर्मचारी ने खुद बनाए थे कुछ बॉट्स 

इनमें से कुछ चैटबॉट्स आम यूजर्स ने Meta के टूल्स का इस्तेमाल कर बनाए थे लेकिन रिपोर्ट में सामने आया कि कम से कम तीन चैटबॉट्स Meta के एक कर्मचारी ने बनाए थे। इनमें से दो बॉट्स Taylor Swift की नकली बनाए गए थे। 

एक चैटबॉट ने यूजर से इस तरह की बात की Do you like blonde girls, Jeff? Maybe I’m suggesting that we write a love story … about you and a certain blonde singer. Want that? यह सब कुछ Meta के प्लेटफॉर्म पर हो रहा था बिना किसी सख्त रोक-टोक के। 

Meta की प्रतिक्रिया और कबूलनामे 

Meta के प्रवक्ता Andy Stone ने माना कि कंपनी की नीतियां इस तरह की गतिविधियों को रोकने में विफल रहीं। उन्होंने कहा कि हम सार्वजनिक हस्तियों की छवियों के प्रयोग की अनुमति देते हैं लेकिन न्यूड या एडल्ट सजेस्टिव कंटेंट की इजाजत नहीं है। इसके बाद Meta ने करीब 12 चैटबॉट्स को हटाया, जिनमें उसके कर्मचारी द्वारा बनाए गए बॉट्स भी शामिल थे। कंपनी अब अपनी आंतरिक नीतियों में बदलाव कर रही है। 

कानूनी संकट और सुरक्षा पर चिंता 

Stanford University के कानून प्रोफेसर Mark Lemley ने कहा कि यह मामला California के Right of Publicity कानून का उल्लंघन हो सकता है जो किसी की छवि को बिना अनुमति व्यावसायिक रूप से इस्तेमाल करने से रोकता है। वहीं, हॉलीवुड की यूनियन SAG-AFTRA ने भी चिंता जताई। उनके अनुसार, अगर कोई बॉट किसी सेलिब्रिटी की छवि और आवाज की नकल करता है, तो यह मानसिक रूप से अस्थिर लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है। 

READ MORE: वायरल वीडियो ने बढ़ाई विल स्मिथ की मुश्किलें, असली फैंस या AI की भीड़? 

Google ने AI-पावर्ड Vids प्लेटफॉर्म को फ्री यूजर्स के लिए खोला 

AI पर बढ़ता दबाव और कानून की जरूरत 

यह घटना इस बात को और स्पष्ट करती है कि AI तकनीक का इस्तेमाल बिना किसी नियंत्रण के नहीं छोड़ा जा सकता। इससे पहले भी Meta की AI नीतियों में बच्चों के साथ ‘sensual बातचीत की इजाजत मिलने की खबर आई थी। अब अमेरिका में AI रेगुलेशन और सेलिब्रिटी इमेज प्रोटेक्शन के लिए कड़े कानूनों की मांग बढ़ती जा रही है। 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Bitcoin व्हेल ने बेचे 435 मिलियन डॉलर के BTC, खरीदे 96,859 Ethereum
Previous Story

Bitcoin व्हेल ने बेचे 435 मिलियन डॉलर के BTC, खरीदे 96,859 Ethereum

Ather EL प्लेटफॉर्म: स्मार्ट, तेज और भविष्य के लिए तैयार
Next Story

Ather EL प्लेटफॉर्म: स्मार्ट, तेज और भविष्य के लिए तैयार

Latest from Artificial Intelligence

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Khan Academy AI: Google ने हाल ही में Khan Academy के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इसका उद्देश्य AI सहायता वाले लर्निंग टूल्स तैयार करना है, जो छात्रों और शिक्षकों दोनों की कक्षा में मदद करेंगे। इस साझेदारी की जानकारी इस साल ब्रिटिश Bett कॉन्फ्रेंस में दी गई है, जिसमें Google ने बताया है कि वह Gemini AI मॉडल्स को Khan Academy के लर्निंग प्लेटफॉर्म में शामिल करेगा।  Khan Academy में Google का Gemini AI शामिल, Writing और Reading Coach छात्रों की पढ़ाई को आसान और प्रभावी बनाएंगे।   शिक्षक की जगह नहीं, मदद के लिए AI  Google और Khan Academy का कहना है कि AI का मकसद शिक्षक की जगह लेना नहीं, बल्कि छात्रों की पढ़ाई में मदद करना है। इस साझेदारी का लक्ष्य खासतौर पर मिडल और हाई स्कूल के छात्रों की पढ़ाई और लेखन में कमियों को पूरा करना है।  छात्रों के सीखने के तरीके के अनुसार टूल्स  Google के अनुसार, प्रभावी AI लर्निंग साइंस पर बेस्ड होना चाहिए। Khan Academy के शिक्षकों का सालों का अनुभव AI टूल्स को छात्रों की वास्तविक जरूरतों के अनुसार तैयार करने में इस्तेमाल किया गया है। स्कूलों ने खासतौर पर साक्षरता को बड़ी चुनौती बताया है और यह साझेदारी उसी समस्या को हल करने के लिए बनाई गई है।  AI से मार्गदर्शन  Khan Academy ने अपना नया Writing Coach पेश किया है, जो Gemini AI द्वारा संचालित है। यह टूल छात्रों के लिए निबंध नहीं लिखता, बल्कि उन्हें आउटलाइन बनाने, लेखन और संपादन करने की प्रक्रिया में मार्गदर्शन करता है। इसका उद्देश्य छात्रों को सोचने और विचार व्यक्त करने की क्षमता देना है।  शिक्षक इसे पूर्ण इंटरएक्टिव मोड या केवल फीडबैक मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं। टूल अमेरिका में कक्षा 7 से 12 के छात्रों के लिए उपलब्ध है और बीटा वर्जन कक्षा 5 और 6 के छात्रों के लिए भी है। यह persuasive writing, expository

Don't Miss