Meta ने ChatGPT को टक्कर देने के लिए अपनी कमर कस ली है। ऐसी खबरें हैं कि Meta AI को एक अलग ऐप के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।
Meta Standalone App: AI चैटबॉट ChatGPT को कड़ी टक्कर देने के लिए Meta ने बड़ी प्लानिंग कर ली है। दरअसल, Meta AI को standalone ऐप के तौर पर लॉन्च करेगी। Facebook और Instagram के बाद यह कंपनी का नया ऐप होगा। आइए जानते हैं लोगों को इस ऐप में क्या-क्या मिल सकता है।
OpenAI और Google के लिए कड़ा मुकाबला
2023 में Meta ने अपना AI चैटबॉट लॉन्च किया था। यह जनरेटिव AI-पावर्ड डिजिटल असिस्टेंट सवालों के जवाब दे सकता है और टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के आधार पर इमेज बना सकता है। कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में इसे Facebook, Instagram, WhatsApp और Messenger जैसे ऐप्स में इंटीग्रेट किया था। ऐसे में अब कंपनी इस चैटबॉट को नए ऐप के तौर पर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। दरअसल, मार्क जुकरबर्ग ने इस साल के अंत तक अपनी कंपनी को AI के क्षेत्र में सबसे आगे ले जाने की योजना बनाई है। इससे OpenAI और Google के लिए यह कॉम्पिटिटर हो सकती है।
नई ऐप ला रही कंपनी
ChatGPT और Perplexity जैसे प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले Meta के पास फिलहाल अपना कोई standalone ऐप नहीं है। फिलहाल, Meta AI को website, Facebook, Instagram और WhatsApp जैसे ऐप के जरिए ही एक्सेस किया जा सकता है। ऐसे में अगर ऐप आता है तो यूजर इससे बेहतर तरीके से बातचीत कर पाएंगे। पिछले महीने एक थ्रेड यूजर ने इसको लेकर लिखा था कि Meta को अपने डिजिटल असिस्टेंट के लिए एक अलग ऐप लॉन्च करना चाहिए। वहीं, मार्क जुकरबर्ग ने भी इस पर अपनी पब्लिकली सहमति जताई थी। खबरों के मुताबिक, कंपनी Meta AI के लिए पेड सब्सक्रिप्शन को भी लाने पर विचार कर रही है, जिसके बाद Meta AI के पावरफुल वर्जन को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को पैसे देने पड़ सकते हैं।