Metaverse Project: Meta अब अपने Metaverse प्रोजेक्ट को नई रफ्तार देने के लिए AI पर पूरा ध्यान दे रही है। कंपनी के Metaverse विभाग के वाइस प्रेसिडेंट विशाल शाह ने कर्मचारियों से कहा है कि वह अपनी प्रोडक्टिविटी को 5 गुना बढ़ाएं और इसके लिए हर काम में AI को अपनाएं। यह जानकारी हाल ही में 404 Media द्वारा लीक हुई आंतरिक रिपोर्ट से सामने आई है।
Meta ने अपने Metaverse प्रोजेक्ट को नई रफ्तार देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। कंपनी चाहती है कि उसके कर्मचारी AI की मदद से 5 गुना तेजी से काम करें और वर्चुअल वर्ल्ड को फिर से जीवन दें।
AI बनेगा Meta टीम का रोज़मर्रा का साथी
विशाल शाह ने अपने संदेश में कर्मचारियों से कहा कि सोचिए 5x, न कि 5 प्रतिशत। यानी केवल थोड़ा सुधार नहीं बल्कि पूरी तरह से बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा कि AI अब किसी नए प्रयोग की तरह नहीं बल्कि हर दिन के काम का हिस्सा होना चाहिए।
कंपनी का लक्ष्य है कि साल के अंत तक Metaverse टीम के 80% कर्मचारी अपने रोजमर्रा के कामों में AI का इस्तेमाल करें। यह निर्देश सिर्फ इंजीनियरों के लिए नहीं, बल्कि डिजाइनर और प्रोजेक्ट मैनेजर के लिए भी है। अब कर्मचारियों को AI टूल्स से प्रोटोटाइप बनाना, डीबगिंग करना और नए आइडिया पर तेजी से काम करना होगा।
Metaverse से AI इंटीग्रेशन की ओर बदलाव
Meta का Metaverse सपना 2021 में मार्क जुकरबर्ग की बड़ी घोषणा के साथ शुरू हुआ था। कंपनी ने वर्चुअल रियलिटी में करीब 50 अरब डॉलर का निवेश किया था लेकिन प्रोजेक्ट उम्मीद के मुताबिक सफल नहीं हो पाया। अब Meta इस प्रोजेक्ट को AI बेस्ड दक्षता और तेजी के जरिए फिर से मजबूत बनाना चाहती है। शाह ने आगे कहा कि 5 गुना प्रोडक्टिविटी हासिल करने का मतलब है काम करने, बनाने और सोचने के तरीकों को पूरी तरह बदलना।
कंपनी ने टीमों को आदेश दिया है कि वे अपने काम में लगने वाला समय घटाएं यानी फीडबैक और डेवलपमेंट साइकल को हफ्तों से घटाकर कुछ घंटों में पूरा करें।
READ MORE: अमित शाह का ने अपनाया ‘Zoho Mail’, जानें उनका नया ईमेल ID
Meta का बड़ा AI मिशन
Metaverse के साथ-साथ Meta अब पूरी दुनिया में AI रिसर्च और डेवलपमेंट पर भी ध्यान दे रही है। कंपनी अपने डेटा सेंटर्स का विस्तार कर रही है और OpenAI जैसी कंपनियों से टॉप टैलेंट को भर्ती कर रही है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि कर्मचारियों की दैनिक प्रोडक्टिविटी को बढ़ाना और AI को हर काम में शामिल करना। इससे पहले जुकरबर्ग ने भी कहा था कि आने वाले 12 से 18 महीनों में AI एजेंट्स Meta की कोडिंग का बड़ा हिस्सा संभालेंगे।
READ MORE: ऋषि सुनक ने थामा AI का हाथ, बनें Microsoft और Anthropic के वरिष्ठ सलाहकार
क्या फिर लौटेगा Metaverse का जलवा?
Meta को उम्मीद है कि AI की मदद से उसका Metaverse प्रोजेक्ट फिर से जीवित हो जाएगा। हालांकि, यह देखना बाकी है कि 5x प्रोडक्टिविटी योजना कितनी सफल रहती है लेकिन अब यह साफ है कि Meta का भविष्य AI और Metaverse दोनों पर साथ-साथ टिका है।