Meta अब AI से बदलेगा Metaverse का फ्यूचर, कर्मचारियों को मिला आदेश

7 mins read
444 views
October 13, 2025

Metaverse Project: Meta अब अपने Metaverse प्रोजेक्ट को नई रफ्तार देने के लिए AI पर पूरा ध्यान दे रही है। कंपनी के Metaverse विभाग के वाइस प्रेसिडेंट विशाल शाह ने कर्मचारियों से कहा है कि वह अपनी प्रोडक्टिविटी को 5 गुना बढ़ाएं और इसके लिए हर काम में AI को अपनाएं। यह जानकारी हाल ही में 404 Media द्वारा लीक हुई आंतरिक रिपोर्ट से सामने आई है।

Meta ने अपने Metaverse प्रोजेक्ट को नई रफ्तार देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। कंपनी चाहती है कि उसके कर्मचारी AI की मदद से 5 गुना तेजी से काम करें और वर्चुअल वर्ल्ड को फिर से जीवन दें।

AI बनेगा Meta टीम का रोज़मर्रा का साथी

विशाल शाह ने अपने संदेश में कर्मचारियों से कहा कि सोचिए 5x, न कि 5 प्रतिशत। यानी केवल थोड़ा सुधार नहीं बल्कि पूरी तरह से बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा कि AI अब किसी नए प्रयोग की तरह नहीं बल्कि हर दिन के काम का हिस्सा होना चाहिए।

कंपनी का लक्ष्य है कि साल के अंत तक Metaverse टीम के 80% कर्मचारी अपने रोजमर्रा के कामों में AI का इस्तेमाल करें। यह निर्देश सिर्फ इंजीनियरों के लिए नहीं, बल्कि डिजाइनर और प्रोजेक्ट मैनेजर के लिए भी है। अब कर्मचारियों को AI टूल्स से प्रोटोटाइप बनाना, डीबगिंग करना और नए आइडिया पर तेजी से काम करना होगा।

Metaverse से AI इंटीग्रेशन की ओर बदलाव

Meta का Metaverse सपना 2021 में मार्क जुकरबर्ग की बड़ी घोषणा के साथ शुरू हुआ था। कंपनी ने वर्चुअल रियलिटी में करीब 50 अरब डॉलर का निवेश किया था लेकिन प्रोजेक्ट उम्मीद के मुताबिक सफल नहीं हो पाया। अब Meta इस प्रोजेक्ट को AI बेस्ड दक्षता और तेजी के जरिए फिर से मजबूत बनाना चाहती है। शाह ने आगे कहा कि 5 गुना प्रोडक्टिविटी हासिल करने का मतलब है काम करने, बनाने और सोचने के तरीकों को पूरी तरह बदलना।

कंपनी ने टीमों को आदेश दिया है कि वे अपने काम में लगने वाला समय घटाएं  यानी फीडबैक और डेवलपमेंट साइकल को हफ्तों से घटाकर कुछ घंटों में पूरा करें।

READ MORE: अमित शाह का ने अपनाया ‘Zoho Mail’, जानें उनका नया ईमेल ID

Meta का बड़ा AI मिशन

Metaverse के साथ-साथ Meta अब पूरी दुनिया में AI रिसर्च और डेवलपमेंट पर भी ध्यान दे रही है। कंपनी अपने डेटा सेंटर्स का विस्तार कर रही है और OpenAI जैसी कंपनियों से टॉप टैलेंट को भर्ती कर रही है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि कर्मचारियों की दैनिक प्रोडक्टिविटी को बढ़ाना और AI को हर काम में शामिल करना। इससे पहले जुकरबर्ग ने भी कहा था कि आने वाले 12 से 18 महीनों में AI एजेंट्स Meta की कोडिंग का बड़ा हिस्सा संभालेंगे।

READ MORE: ऋषि सुनक ने थामा AI का हाथ, बनें Microsoft और Anthropic के वरिष्ठ सलाहकार

क्या फिर लौटेगा Metaverse का जलवा?

Meta को उम्मीद है कि AI की मदद से उसका Metaverse प्रोजेक्ट फिर से जीवित हो जाएगा। हालांकि, यह देखना बाकी है कि 5x प्रोडक्टिविटी योजना कितनी सफल रहती है लेकिन अब यह साफ है कि Meta का भविष्य AI और Metaverse दोनों पर साथ-साथ टिका है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Coinbase और Mastercard की BVNK पर 2 बिलियन डॉलर डील की तैयारी
Previous Story

Coinbase और Mastercard की BVNK पर 2 बिलियन डॉलर डील की तैयारी

Next Story

Milken इंस्टीट्यूट के चीफ की चेतावनी, AI बाजार की बढ़ती वैल्यूएशन खतरे में

Latest from Artificial Intelligence

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Khan Academy AI: Google ने हाल ही में Khan Academy के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इसका उद्देश्य AI सहायता वाले लर्निंग टूल्स तैयार करना है, जो छात्रों और शिक्षकों दोनों की कक्षा में मदद करेंगे। इस साझेदारी की जानकारी इस साल ब्रिटिश Bett कॉन्फ्रेंस में दी गई है, जिसमें Google ने बताया है कि वह Gemini AI मॉडल्स को Khan Academy के लर्निंग प्लेटफॉर्म में शामिल करेगा।  Khan Academy में Google का Gemini AI शामिल, Writing और Reading Coach छात्रों की पढ़ाई को आसान और प्रभावी बनाएंगे।   शिक्षक की जगह नहीं, मदद के लिए AI  Google और Khan Academy का कहना है कि AI का मकसद शिक्षक की जगह लेना नहीं, बल्कि छात्रों की पढ़ाई में मदद करना है। इस साझेदारी का लक्ष्य खासतौर पर मिडल और हाई स्कूल के छात्रों की पढ़ाई और लेखन में कमियों को पूरा करना है।  छात्रों के सीखने के तरीके के अनुसार टूल्स  Google के अनुसार, प्रभावी AI लर्निंग साइंस पर बेस्ड होना चाहिए। Khan Academy के शिक्षकों का सालों का अनुभव AI टूल्स को छात्रों की वास्तविक जरूरतों के अनुसार तैयार करने में इस्तेमाल किया गया है। स्कूलों ने खासतौर पर साक्षरता को बड़ी चुनौती बताया है और यह साझेदारी उसी समस्या को हल करने के लिए बनाई गई है।  AI से मार्गदर्शन  Khan Academy ने अपना नया Writing Coach पेश किया है, जो Gemini AI द्वारा संचालित है। यह टूल छात्रों के लिए निबंध नहीं लिखता, बल्कि उन्हें आउटलाइन बनाने, लेखन और संपादन करने की प्रक्रिया में मार्गदर्शन करता है। इसका उद्देश्य छात्रों को सोचने और विचार व्यक्त करने की क्षमता देना है।  शिक्षक इसे पूर्ण इंटरएक्टिव मोड या केवल फीडबैक मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं। टूल अमेरिका में कक्षा 7 से 12 के छात्रों के लिए उपलब्ध है और बीटा वर्जन कक्षा 5 और 6 के छात्रों के लिए भी है। यह persuasive writing, expository

Don't Miss