आर्टिफिशियल फिजियोलॉजी इन दिनों डिजाइन में बहुत चलन में है। भारत, अमेरिका और चीन अपने हॉट चैट पर काम कर रहे हैं।
India AI startups Salary: भारत के AI स्टार्टअप जैसे Krutrim, Sarvam AI, TurboML, Smallest.ai और Socket Labs में इन दिनों भर्तियां चल रही है। बता दें कि ये स्टार्टअप फ्रेशर्स से लेकर मिड-करियर एआई इंजीनियरों को स्टॉक ऑप्शन और लचीली कार्य व्यवस्था के साथ सालाना 40 लाख से 1.5 करोड़ रुपये के बीच सैलरी दे रहे हैं। कंपनियों के इस फैसले से यह समझना आसान होगा कि अब AI धीरे-धीरे बाजार में काफी डिमांडिंग हो रहा है।
AI टेक्नोलॉजी की बढ़ती डिमांड
TurboML इंजीनियरों और रिसर्चर को काम पर रख रहा है। वह 1 लाख रुपये मासिक इंटर्नशिप स्टाइपन और 80 लाख रुपये सालाना फुल टाइम सैलरी दे रहे हैं। Smallest.AI के संस्थापक 0-2 साल के अनुभव वाले फुल-स्टैक इंजीनियरों को 40 लाख रुपये सालाना सैलरी दे रहे हैं, जिसमें उन्होंने कॉलेज या किसी रिज्यूमे की मांग नहीं की है।
Fabric ने हाई क्वालिटी वाली AI प्रतिभा में भारत की शक्ति को प्रदर्शित करने के लिए 1,000 से अधिक AI/ML इंजीनियरों का डेटाबेस बनाया है।
कंपनियों के लिए नॉलेज करती है मैटर
सोशल मीडिया पर इन दिनों Smallest AI का हायरिंग मेथड वायरल हो रहा है। वहीं, कंपनी ने जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए रेगुलर सिस्टम को रेज्यूमे सिस्टम से अलग रखा है। लोगों को रेज्यूमे नहीं भेजना होगा, बल्कि उन्हें 100 शब्दों में अपना परिचय लिखकर भेजना होगा। इसके अलावा उन्हें अपने सबसे अच्छे काम का लिंक भी शेयर करना होगा। कंपनी के लिए स्कूल-कॉलेज की डिग्री मायने नहीं रखती।
AI से करें स्मार्ट वर्क कल्चर
AI कंपनियों के कैंडिडेट का अनुभव इम्पोर्टेंट है, लेकिन सिर्फ रिज्यूमे अपडेट करने के लिए नहीं, बल्कि उन्हें पता होना चाहिए कि मुश्किल सिचुएशन में कैसे काम करना है। वह नई चीजों के साथ प्रयोग करने में सक्षम हों। कम समय में अधिक काम करना जानते हों। पुरानी कार्य संस्कृति के बजाय स्मार्ट कार्य संस्कृति अपनानी चाहिए।