Google Gemini AI: JEE Main की तैयारी अब होगा आसान

5 mins read
18 views
Google Gemini AI: JEE Main की तैयारी अब होगा आसान
January 29, 2026

Google Gemini AI: Google ने भारत में शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों की मदद के लिए Gemini AI टूल्स लॉन्च किए हैं। ये खास तौर पर उन छात्रों के लिए हैं, जो JEE Main की तैयारी कर रहे हैं। अब विद्यार्थी Gemini चैटबॉट के जरिए मॉक टेस्ट ले सकते हैं और तुरंत अपने परिणाम देख सकते हैं।

Google ने Gemini AI लॉन्च किया है, जो JEE Main की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए मॉक टेस्ट, स्टडी प्लान और फीडबैक सुविधा देता है।

JEE Main की तैयारी अब Gemini के साथ

JEE Main भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों जैसे IIT, NIT, IIIT में प्रवेश के लिए जरूरी परीक्षा है। Google का मकसद है कि AI की मदद से परीक्षा की तैयारी सरल, व्यक्तिगत और ज्यादा इंटरैक्टिव हो।

इस नए अपडेट के तहत, विद्यार्थी बस Gemini में टाइप करें ‘I want to take a JEE Main mock test’ और टेस्ट शुरू हो जाएगा। टेस्ट खत्म होते ही Gemini तुरंत स्कोर, सही और गलत उत्तर और टेस्ट में लगने वाला समय दिखाता है। अब छात्रों को परिणाम का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

PhysicsWallah और Careers360 के साथ साझेदारी

Google ने यह सुनिश्चित किया है कि मॉक टेस्ट असली परीक्षा के अनुरूप हों। इसके लिए कंपनी ने PhysicsWallah और Careers360 जैसे प्लेटफॉर्म्स के साथ मिलकर सवालों और अध्ययन सामग्री की समीक्षा की है। इससे छात्रों को सही अभ्यास मिलेगा और तैयारी ज्यादा प्रभावी होगी।

READ MORE: Google Gemini AI का Deep Research हुआ और भी पावरफुल

स्टडी प्लान और मुश्किल टॉपिक में मदद

Gemini सिर्फ मॉक टेस्ट तक सीमित नहीं है। अगर कोई छात्र किसी कठिन टॉपिक में फंस जाए, तो Gemini उसे स्टेप-बाय-स्टेप समझाता है। साथ ही, विद्यार्थी अपनी गति और जरूरत के अनुसार स्टडी प्लान भी तैयार कर सकते हैं।

Canvas टूल और AI Mode

Google के AI Mode in Search में Canvas टूल भी शामिल है। छात्रों को अपने नोट्स अपलोड करने और AI से स्टडी गाइड, क्विज और रिवीजन सामग्री तैयार करवाने का मौका मिलता है। आप कठिनाई बदल सकते हैं, प्रश्नों के प्रकार बदल सकते हैं और Gemini की तरह फीडबैक भी ले सकते हैं।

READ MORE: Google Gemini पर आरोप, यूजर्स के पढ़ रहा प्राइवेट मैसेज

AI का शिक्षा में बढ़ता असर

ये कदम दिखाता है कि AI अब भारतीय शिक्षा में अहम भूमिका निभा रहा है। कुछ महीने पहले OpenAI ने IIT Madras के साथ Learning Accelerator लॉन्च किया था और 5 लाख USD निवेश किए थे। Google का Gemini अपडेट स्पष्ट करता है कि वह AI-पावर्ड परीक्षा तैयारी में भारत में अग्रणी बनना चाहता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Tesla AI और रोबोटिक्स में 20 बिलियन निवेश
Previous Story

Tesla AI और रोबोटिक्स में 20 बिलियन निवेश

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss