यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! Gemini 3 ने बदल दिया AI Overviews का चेहरा

7 mins read
24 views
Gemini 3 ने बदल दिया AI Overviews का चेहरा
January 28, 2026

AI Overviews new features: Google Search हर दिन अपने यूजर्स के लिए कुछ नया प्रयोग करता जा रहा है ताकि उनकी जरूरतों को सहजता से पूरा किया जा सके। इसी दिशा में Google ने AI Overviews को बड़ा अपग्रेड देते हुए Gemini 3 को इसका नया डिफ़ॉल्ट इंजन बना दिया है। कंपनी का दावा है कि इससे यूज़र्स को सर्च रिज़ल्ट पेज पर ही ज़्यादा स्पष्ट, भरोसेमंद जवाब मिलेंगे। यानी सर्च अब लिंक दिखाने का टूल नहीं बल्कि यह एक बातचीत करने वाला प्लेटफ़ॉर्म बनता जा रहा है। तो आइए जानते हैं इस बदलाव से क्या-क्या होनेवाले हैं फायदें।

अब Google सिर्फ़ जवाब नहीं देगा, बात भी करेगा। Gemini 3 अपग्रेड से Search हुआ ज़्यादा स्मार्ट और इंटरैक्टिव। पूरी जानकारी पढ़ें।

अब सर्च का मतलब आसानी से बातचीत

AI Overviews में दिखाई देने वाले जवाब अब अधूरे अनुभव तक सीमित नहीं रहेंगे। जैसे ही यूज़र Show more पर टैप करता है, वह सीधे AI Mode के चैट इंटरफेस में पहुंच जाता है। इसका फायदा यह है कि यूज़र बिना दोबारा शुरुआत किए, उसी विषय पर आगे सवाल पूछ सकता है। यानी सर्च अब एकतरफ़ा जानकारी नहीं, बल्कि दोतरफ़ा बातचीत बन रही है।

READ MORE-  बेंगलुरु में 14 फरवरी को खुलेगा Nothing का पहला भारतीय फ्लैगशिप स्टोर

यूज़र व्यवहार से सीखा नया फ़ॉर्मूला

Google ने बताया कि दिसंबर से चल रहे परीक्षणों में यह साफ़ हुआ कि यूज़र्स लगातार सवाल पूछने वाला अनुभव ज़्यादा पसंद करते हैं। जब पहले से दिखाए गए AI Overviews का संदर्भ बना रहता है, तो सर्च ज़्यादा सहज और उपयोगी महसूस होती है। यही वजह है कि इस फीचर को अब मोबाइल यूज़र्स के लिए वैश्विक स्तर पर रोलआउट किया जा रहा है।

एक ही अनुभव में तेज़ जवाब और गहराई

Google इस बदलाव को वन-फ़्लो सर्च एक्सपीरियंस कह रहा है। जहां ज़रूरत हो वहां AI Overviews तुरंत सारांश दे देता है। जब विषय को गहराई से समझना हो तो AI Mode की बातचीत यूज़र को आगे ले जाती है। साथ ही, अहम लिंक भी प्रमुखता से दिखते हैं ताकि यूज़र अपनी खोज को और विस्तार दे सके।

READ MORE- iPhone यूजर्स अलर्ट हों? Apple-Google पार्टनरशिप में छुपा है ये बड़ा सवाल…

Android पर AI Mode हुआ ज़्यादा स्मार्ट

Android यूज़र्स के लिए AI Mode में एक और अहम बदलाव किया गया है। अब पहला सवाल टाइप करने से पहले ही मॉडल चुनने का विकल्प मिल रहा है। यूज़र सीधे Default या Thinking Mode सेलेक्ट कर सकते हैं, जो पहले संभव नहीं था। यह मोबाइल अनुभव की एक बड़ी कमी को दूर करता है।

अलग पहचान बना रहा AI Mode

Android और iOS पर Google ऐप के भीतर AI Mode का इंटरफेस ब्राउज़र वाले अनुभव से अलग है। अब इसमें मौजूद Plus मेनू में नया Models पिकर जोड़ा गया है। हालांकि, फिलहाल इसमें Deep Search की सुविधा उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह बदलाव साफ़ संकेत देता है कि Google AI Mode को सर्च का केंद्र बनाने की तैयारी में है।

 यह नया सेटअप फिलहाल Google ऐप बीटा में AI Pro सब्सक्रिप्शन वाले यूज़र्स के लिए दिखना शुरू हो गया है। आने वाले समय में इसके स्थिर संस्करण में शामिल होने की उम्मीद है।

Rahul Ray

मीडिया क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव। हिन्द पोस्ट हिन्दी मैगज़ीन, ईटीवी भारत और दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ कार्य करते हुए प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय भूमिका निभाई है। दिल्ली और बिहार के विभिन्न जिलों में न्यूज़ रिपोर्टिंग, ग्राउंड स्टोरीज़, कंटेंट प्लानिंग, कॉपी एडिटिंग एवं कंटेंट एडिटिंग से जुड़ी विभिन्न जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक संभालने का अनुभव है। मैंने भारतीय विद्या भवन, दिल्ली से मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा और गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार से डिग्री प्राप्त की है। पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करना मेरी कार्यशैली में शामिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

WhatsApp का सुपर सिक्योर लॉकडाउन मोड लॉन्च

Next Story

Bluesky Discover फ़ीड में धमाका! बदल जाएगा इस्तेमाल का अनुभव…

Latest from Artificial Intelligence

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Khan Academy AI: Google ने हाल ही में Khan Academy के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इसका उद्देश्य AI सहायता वाले लर्निंग टूल्स तैयार करना है, जो छात्रों और शिक्षकों दोनों की कक्षा में मदद करेंगे। इस साझेदारी की जानकारी इस साल ब्रिटिश Bett कॉन्फ्रेंस में दी गई है, जिसमें Google ने बताया है कि वह Gemini AI मॉडल्स को Khan Academy के लर्निंग प्लेटफॉर्म में शामिल करेगा।  Khan Academy में Google का Gemini AI शामिल, Writing और Reading Coach छात्रों की पढ़ाई को आसान और प्रभावी बनाएंगे।   शिक्षक की जगह नहीं, मदद के लिए AI  Google और Khan Academy का कहना है कि AI का मकसद शिक्षक की जगह लेना नहीं, बल्कि छात्रों की पढ़ाई में मदद करना है। इस साझेदारी का लक्ष्य खासतौर पर मिडल और हाई स्कूल के छात्रों की पढ़ाई और लेखन में कमियों को पूरा करना है।  छात्रों के सीखने के तरीके के अनुसार टूल्स  Google के अनुसार, प्रभावी AI लर्निंग साइंस पर बेस्ड होना चाहिए। Khan Academy के शिक्षकों का सालों का अनुभव AI टूल्स को छात्रों की वास्तविक जरूरतों के अनुसार तैयार करने में इस्तेमाल किया गया है। स्कूलों ने खासतौर पर साक्षरता को बड़ी चुनौती बताया है और यह साझेदारी उसी समस्या को हल करने के लिए बनाई गई है।  AI से मार्गदर्शन  Khan Academy ने अपना नया Writing Coach पेश किया है, जो Gemini AI द्वारा संचालित है। यह टूल छात्रों के लिए निबंध नहीं लिखता, बल्कि उन्हें आउटलाइन बनाने, लेखन और संपादन करने की प्रक्रिया में मार्गदर्शन करता है। इसका उद्देश्य छात्रों को सोचने और विचार व्यक्त करने की क्षमता देना है।  शिक्षक इसे पूर्ण इंटरएक्टिव मोड या केवल फीडबैक मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं। टूल अमेरिका में कक्षा 7 से 12 के छात्रों के लिए उपलब्ध है और बीटा वर्जन कक्षा 5 और 6 के छात्रों के लिए भी है। यह persuasive writing, expository

Don't Miss