Gemini ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी सेवाओं का विस्तार किया, AUSTRAC से पाई मंजूरी

6 mins read
31 views
October 9, 2025

Gemini Crypto Exchange: क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Gemini ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए AUSTRAC से आधिकारिक पंजीकरण प्राप्त कर लिया है। AUSTRAC ऑस्ट्रेलिया का एंटी मनी लॉन्ड्रिंग रेगुलेटर है। इस पंजीकरण के बाद Gemini Intergalactic Australia Pty Ltd सीधे ऑस्ट्रेलियाई ग्राहकों को डिजिटल करेंसी एक्सचेंज सेवाएं दे सकेगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई उपयोगकर्ता केवल Gemini के वैश्विक प्लेटफॉर्म के माध्यम से ही सेवाओं का उपयोग कर पाते थे।

Gemini ने ऑस्ट्रेलिया में विस्तार करते हुए नए हेड और AUSTRAC पंजीकरण की घोषणा की है। इससे ऑस्ट्रेलियाई ग्राहक सीधे Gemini के प्लेटफॉर्म पर डिजिटल करेंसी का लाभ उठा पाएंगे।

Gemini ने इसके साथ ही घोषणा की है कि जेम्स लोगन को ऑस्ट्रेलिया का हेड नियुक्त किया गया है। जेम्स ने पहले क्रिप्टो एक्सचेंज Luno और Bitget में काम किया है। वह अब Gemini की ऑस्ट्रेलियाई रणनीति, साझेदारियों और ग्राहक विकास की जिम्मेदारी संभालेंगे। लोगन ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलियाई लोग तेजी से भरोसेमंद प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ रहे हैं। मुझे खुशी है कि मैं Gemini की इस दिशा में नेतृत्व कर रहा हूं और दीर्घकालिक नवाचार को बढ़ावा दे रहा हूं।

तेजी और आसान ट्रेडिंग के लिए नए फीचर्स

Gemini अब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में ट्रेडिंग का समर्थन करेगा और स्थानीय बैंकिंग सिस्टम जैसे PayID और Instant Payment के जरिए तुरंत जमा की सुविधा देगा। इससे अंतरराष्ट्रीय ट्रांसफर की जरूरत खत्म होगी। उपयोगकर्ता अब तुरंत AUD जमा कर सकते हैं, बिना अतिरिक्त शुल्क के ट्रेडिंग कर सकते हैं और कई टोकन्स तक आसान पहुंच पाएंगे।

READ MORE: NASA और Ripple: फैल रही अफवाहों का क्या है सच ?

ऑस्ट्रेलिया में क्रिप्टो रेगुलेशन का महत्व

ऑस्ट्रेलिया में क्रिप्टो एक्सचेंज पर जल्द ही कड़े नियम लागू होंगे। नए नियमों के तहत क्रिप्टो ऑपरेटरों को Australian Financial Services License प्राप्त करना होगा और पारंपरिक वित्तीय संस्थानों के समान मानकों का पालन करना होगा। ऑस्ट्रेलिया में करीब 22% लोग डिजिटल संपत्ति रखते हैं जो इसे क्रिप्टो कंपनियों के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार बनाता है।

READ MORE: Coinbase को-फाउंडर ने लॉन्च किया ब्रेन-टेक स्टार्टअप Nudge, जुटाए 834 करोड़

Gemini का वैश्विक विस्तार

Gemini ने 2019 में ऑस्ट्रेलियाई बाजार में कदम रखा था। AUSTRAC पंजीकरण के साथ अब कंपनी इस विस्तार को और मजबूत कर रही है। वैश्विक स्तर पर Gemini ने यूरोप में MiCA लाइसेंस, टोकनाइज्ड स्टॉक ट्रेडिंग, अमेरिका में Bitcoin क्रेडिट कार्ड और NASDAQ में लिस्टिंग जैसी कई उपलब्धियां हासिल की हैं। ऑस्ट्रेलिया में Gemini अब Coinbase, Kraken और स्थानीय प्लेटफॉर्म Swyftx, CoinSpot जैसी कंपनियों के साथ सीधी प्रतिस्पर्धा करेगा।

😀
0
😍
0
😢
0
😡
0
👍
0
👎
0

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

KRAFTON ने लॉन्च किया BGMI x टाइगर श्रॉफ, देखें खास अपडेट

Next Story

Realme GT 8 Pro x Ricoh: स्मार्टफोन में कैमरा और परफॉर्मेंस का नया अंदाज

Latest from Artificial Intelligence

निर्मला सीतारमण ने GIFT IFSC में विदेशी मुद्रा निपटान प्रणाली की शुरुआत की

निर्मला सीतारमण ने GIFT IFSC में विदेशी मुद्रा निपटान प्रणाली की शुरुआत की

Nirmala Sitharaman GIFT City: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को GIFT IFSC में विदेशी मुद्रा निपटान प्रणाली की शुरुआत की। इस नई व्यवस्था

Don't Miss