VIDEO: Elon Musk ने लॉन्च किया AI Anime गर्लफ्रेंड! मचा बवाल

5 mins read
62 views
VIDEO: Elon Musk ने लॉन्च किया AI Anime गर्लफ्रेंड! मचा बवाल
July 15, 2025

इन कैरेक्टर्स को Grok चैटबोट के Alternate Personas के रूप में लॉन्च किया गया है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि इनका उद्देश्य क्या है।

Elon Musk Launched AI Anime: Elon Musk ने हाल ही में अपने AI चैटबोट प्लेटफॉर्म SuperGrok के लिए दो नए AI Girl Companions पेश किए हैं। ये फीचर केवल सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के लिए मौजूद होगा, लेकिन सोशल मीडिया पर इसका डेमो और फोटो आते ही इसकी चर्चा शुरू हो गई।

कौन हैं ये नए AI Characters?

इसमें पहला कैरेक्टर है Ani का  जो एक एनिमे स्टाइल की लड़की है। सुनहरे बालों की चोटियां, टाइट कॉर्सेट, शॉर्ट ब्लैक ड्रेस और थाई-हाई फिशनेट स्टाइल में Ani काफी खूबसूरत दिखती है। Musk ने भी Ani की एक फोटो पोस्ट करते हुए उसे pretty cool कहा है। वहीं, दूसरा कैरेक्टर है Bad Rudy का जो एक 3D-रेंडर्ड, फॉक्स जैसा एनीमल कैरेक्टर है।

किसलिए बनाए गए ये AI Companions?

इन कैरेक्टर्स को Grok चैटबोट के Alternate Personas के रूप में लॉन्च किया गया है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि इनका उद्देश्य क्या है। लोगों को यह अभी नहीं बताया गया है कि इनका काम चैटिंग अनुभव को बेहतर बनाना है या फिर ये AI-based दोस्त या रोमांटिक साथी की भूमिका भी निभा सकते हैं।

क्या हैं लोगों की चिंताएं?

मनोविज्ञान एक्सपर्ट का इस मामले में कहना है कि AI से इमोशनल रिश्ता बनाना मानसिक स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है। एक स्टडी में पाया गया है कि AI को इमोशनल सपोर्ट के लिए इस्तेमाल करना असली दुनिया के रिश्तों को कमजोर कर सकता है। इतना ही नहीं xAI कंपनी पहले से ही विवादों में है। कंपनी पर कुछ पैरेंट्स ने केस किया है क्योंकि उनके अनुसार कंपनी के चैटबॉट बच्चों के लिए असुरक्षित हैं।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/bill-gates-vs-elon-musk-war-on-social-media-over-us-health-funding/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/x-bans-hashtags-promoted-posts-for-better-advertisement/

क्या होगा इसका नतीजा?

Elon Musk के ये नए AI Characters भले ही देखने में अट्रैक्टिव लगें लेकिन यह सवाल जरूर उठता है कि क्या AI को इंसानी रिश्तों की जगह लेने देना सही है? क्या अब वक्त आ गया है कि AI पर कुछ कंट्रोल लागू किया जाए ताकि तकनीक हमारी मदद करे, हमें नुकसान नहीं?

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

कौन है शिवनाथ ठुकराल? अब PhonePe में संभालेंगे नई जिम्मेदारी
Previous Story

कौन है शिवनाथ ठुकराल? अब PhonePe में संभालेंगे नई जिम्मेदारी

एक्शन मोड में Meta,1 करोड़ FB अकाउंट्स किए ब्लॉक, लगाया जुर्माना
Next Story

एक्शन मोड में Meta,1 करोड़ FB अकाउंट्स किए ब्लॉक, लगाया जुर्माना

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss