सरकारी कामकाज में ‘Woke AI’ पर Donald Trump ने लगाया बैन

7 mins read
66 views
सरकारी कामकाज में 'Woke AI' पर Donald Trump ने लगाया बैन
July 24, 2025

ट्रंप के आदेश के अनुसार, अब अमेरिका की सरकारी एजेंसियों में सिर्फ वही AI मॉडल यूज किए जाएंगे जो सच, ऐतिहासिक सटीकता, वैज्ञानिक जांच और विश्वसनीयता पर बेस्ड होंगे।

Woke AI Ban: डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक कड़ा एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किया है। इसमें सभी फेडरल एजेंसियों को ऐसे AI मॉडल यूज करने से रोक दिया गया है जो वैचारिक एजेंडों से प्रभावित माने जाते हैं। यह आदेश अब Unbiased AI Principles को लागू करेगा।

क्या है नया आदेश?

ट्रंप के आदेश के अनुसार, अब अमेरिका की सरकारी एजेंसियों में सिर्फ वही AI मॉडल यूज किए जाएंगे जो सच, ऐतिहासिक सटीकता, वैज्ञानिक जांच और विश्वसनीयता पर बेस्ड होंगे। आदेश में यह भी कहा गया है कि AI को किसी वैचारिक एजेंडे की सेवा नहीं करनी चाहिए। इसका सीधा मतलब है कि AI सिस्टम किसी खास सोच या विचारधारा को बढ़ावा नहीं देंगे खासकर Diversity, Equity Inclusion (DEI) जैसी ऐजेंडों को।

AI मॉडल्स के लिए नई शर्तें

सरकारी संस्थाओं को फ्यूचर में सिर्फ उन्हीं AI मॉडल्स की खरीद करनी होगी जो इन Unbiased AI Principles का पालन करें। ये शर्तें खरीद प्रक्रिया, कांट्रैक्ट की शर्तों और सरकारी निगरानी के जरिए लागू की जाएंगी।

आदेश में क्या-क्या कहा गया है?

  • AI मॉडल सच्चाई को प्राथमिकता दें।
  • इतिहास, विज्ञान और तथ्य बेस्ड जानकारी दें।
  • जहां जानकारी अधूरी या विरोधाभासी हो, वहां अनिश्चितता को स्वीकार करें।
  • “DEI जैसी विचारधाराओं” को प्रमोट ना करें, जब तक यूजर खुद उससे संबंधित जानकारी ना मांगे।

नॉन-कॉम्प्लायंस पर सजा

ट्रंप सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि अगर कोई वेंडर इन नियमों का पालन नहीं करता है  तो उसके साथ किया गया सरकारी कांट्रैक्ट रद्द कर दिया जाएगा इसके अलावा उससे हर्जाने की वसूली भी की जा सकती है।

DEI कार्यक्रमों पर ट्रंप का अभियान

AI पर यह नया आदेश ट्रंप के उस व्यापक अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत वह सरकारी संस्थाओं से DEI कार्यक्रमों को पूरी तरह से खत्म कर रहे हैं। जनवरी में राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने Executive Order 14151 पर साइन किया था। इस साइन के  जिसके जरिए उन्होंने सभी विभागों को DEI कार्यालयों को बंद करने, संबंधित स्टाफ को निकालने और DEI नीतियों से जुड़े कंटेट हटाने का आदेश दिया था। फिर अगले ही दिन उन्होंने EO 14173 साइन कर के Executive Order 11246 को रद्द कर दिया था। इससे अब फेडरल कांट्रैक्टिंग में Affirmative Action की जरूरत खत्म हो गई है।

CIA, FBI, NASA जैसी एजेंसियों में असर

ट्रंप के इन आदेशों के बाद FBI, CIA, NASA, शिक्षा विभाग और वेटरन्स अफेयर्स जैसे विभागों ने DEI कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया है और सभी डायवर्सिटी रिलेटेड पॉलिसी को हटा दिया है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/perplexity-ai-ceo-message-to-young-man/

https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/openai-and-oracle-announce-new-data-centers-to-built-in-america/

आलोचना और समर्थन

ट्रंप का कहना है कि उनका मकसद ‘मेरिट’ को आगे बढ़ाना है और ‘वैचारिक जहर’ को हमेशा के लिए हटाना है जो DEI के नाम पर फैलाया जा रहा है। वहीं, आलोचक इसे समाज में पहले से हाशिए पर मौजूद समुदायों के खिलाफ हमला बता रहे हैं। इसे बराबरी और सामाजिक न्याय के खिलाफ एक खतरनाक कदम मान रहे हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

AI वर्ल्ड में बादशाहत हासिल करने के लिए चीन इंसान और मशीन का कराएगा मेल
Previous Story

AI वर्ल्ड में बादशाहत हासिल करने के लिए चीन इंसान और मशीन का कराएगा मेल

प्रणेत की Paraspeak डिवाइस से जो बोल नहीं पाते थे, अब कह पाएंगे अपने दिल की बातें
Next Story

प्रणेत की Paraspeak डिवाइस से जो बोल नहीं पाते थे, अब कह पाएंगे अपने दिल की बातें

Latest from Artificial Intelligence

प्रणेत की Paraspeak डिवाइस से जो बोल नहीं पाते थे, अब कह पाएंगे अपने दिल की बातें

प्रणेत की Paraspeak डिवाइस से जो बोल नहीं पाते थे, अब कह पाएंगे अपने दिल की बातें

Paraspeak भारत का पहला ओपन-सोर्स ऑटोमैटिक स्पीच रिकग्निशन सिस्टम है। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो हिंदी बोलने में

Don't Miss